पिछले कुछ समय से देखने में आया है कि क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजों का प्रभुत्व बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण एकदिवसीय क्रिकेट में बड़े-बड़े स्कोर बन रहे हैं और उनका आसानी से पीछा भी किया जा रहा है. अतः दिन-प्रतिदिन बल्लेबाजों के रिकॉर्ड में वृद्धि होती जा रही है. एक समय एकदिवसीय क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारा 10,000 रन बनाना अकल्पनीय लगता था. लेकिन धीरे-धीरे कई बल्लेबाजों ने एकदिवसीय क्रिकेट में 10,000 रन बनाकर रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज करवाया है. इस लेख में हम एकदिवसीय क्रिकेट में 10,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के नाम और उनके रिकॉर्ड का विवरण दे रहे हैं.
एकदिवसीय क्रिकेट में 10,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर (भारत)
Image source: TopYaps
एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे पहले 10,000 रन बनाने का कारनामा भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने किया था. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का भी रिकॉर्ड है. 1989 से 2012 तक अपने 23 साल के एकदिवसीय क्रिकेट करियर में सचिन तेंदुलकर ने कुल 18426 रन बनाए है.
सचिन तेंदुलकर का एकदिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाजी रिकॉर्ड
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले शीर्ष 10 खिलाड़ी
2. कुमार संगकारा (श्रीलंका)
Image source: Daily Express
एकदिवसीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक एवं सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरा नाम श्रीलंका के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा का है. 2000 से 2015 तक अपने 15 साल के एकदिवसीय क्रिकेट करियर में कुमार संगकारा ने कुल 14234 रन बनाए है.
कुमार संगकारा का एकदिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाजी रिकॉर्ड
3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
Image source: Indiatimes.com
एकदिवसीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक एवं सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में तीसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दाएं हाथ के बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का है. 1995 से 2012 तक अपने 17 साल के एकदिवसीय क्रिकेट करियर में रिकी पोंटिंग ने कुल 13704 रन बनाए है.
रिकी पोंटिंग का एकदिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाजी रिकॉर्ड
4. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
Image source: ViewStorm
एकदिवसीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक एवं सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में चौथा नाम श्रीलंका के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का है. 1989 से 2011 तक अपने 22 साल के एकदिवसीय क्रिकेट करियर में सनथ जयसूर्या ने कुल 13430 रन बनाए है.
सनथ जयसूर्या का एकदिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाजी रिकॉर्ड
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का इतिहास एवं उससे जुड़े रोचक तथ्य
5. महेला जयवर्द्धने (श्रीलंका)
Image source: ARYSports.tv
एकदिवसीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक एवं सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में पांचवा नाम श्रीलंका के दाएं हाथ के कलात्मक बल्लेबाज महेला जयवर्द्धने का है. 1998 से 2015 तक अपने 17 साल के एकदिवसीय क्रिकेट करियर में सनथ जयसूर्या ने कुल 12650 रन बनाए है.
महेला जयवर्द्धने का एकदिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाजी रिकॉर्ड
6. इंजमाम उल हक (पाकिस्तान)
Image source: Daily Express
एकदिवसीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक एवं सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में छठा नाम पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दाएं हाथ के बल्लेबाज इंजमाम उल हक का है. 1991 से 2007 तक अपने 16 साल के एकदिवसीय क्रिकेट करियर में इंजमाम उल हक ने कुल 11739 रन बनाए है.
इंजमाम उल हक का एकदिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाजी रिकॉर्ड
7. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)
Image source: Batting with Bimal
एकदिवसीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक एवं सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में सातवां नाम दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑलराउंडर जैक कैलिस का है. 1996 से 2014 तक अपने 18 साल के एकदिवसीय क्रिकेट करियर में जैक कैलिस ने कुल 11579 रन बनाए है.
जैक कैलिस का एकदिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाजी रिकॉर्ड
ICC टूर्नामेंटों में भारत-पाक मैचों से जुड़ी 9 रोमांचक यादें
8. सौरभ गांगुली (भारत)
Image source: SouravGangulyCo - blogger
एकदिवसीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक एवं सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में आठवां नाम भारत के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरभ गांगुली का है. 1992 से 2007 तक अपने 15 साल के एकदिवसीय क्रिकेट करियर में सौरभ गांगुली ने कुल 11363 रन बनाए है.
सौरभ गांगुली का एकदिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाजी रिकॉर्ड
9. राहुल द्रविड़ (भारत)
Image source: Indiatimes.com
एकदिवसीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक एवं सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में नौवां नाम भारत के पूर्व कप्तान और दाएं हाथ के कलात्मक बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का है. 1996 से 2011 तक अपने 15 साल के एकदिवसीय क्रिकेट करियर में राहुल द्रविड़ ने कुल 10889 रन बनाए है.
राहुल द्रविड़ का एकदिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाजी रिकॉर्ड
10. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)
Image source: ESPN Cricinfo
एकदिवसीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक एवं सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दसवां नाम वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रायन लारा का है. 1990 से 2007 तक अपने 17 साल के एकदिवसीय क्रिकेट करियर में ब्रायन लारा ने कुल 10405 रन बनाए है.
ब्रायन लारा का एकदिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाजी रिकॉर्ड
11. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)
Image source: NDTV Sports
एकदिवसीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाने वालों की सूची में ग्यारहवां एवं अंतिम नाम श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान का है. 1999 से 2016 तक अपने 17 साल के एकदिवसीय क्रिकेट करियर में तिलकरत्ने दिलशान ने कुल 10290 रन बनाए है.
तिलकरत्ने दिलशान का एकदिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाजी रिकॉर्ड
नोट: यहाँ हम आपको बताना चाहते हैं कि उपरोक्त आंकड़े 14 जून 2017 तक के हैं और भविष्य में इसमें बदलाव हो सकता है.
एकदिवसीय क्रिकेट में कितनी बार अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर मैच जीता गया है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation