वोल्वो समूह ने भारत में 2000 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बनाई है. इस योजना के तहत वोल्वो समूह द्वारा भारत में अपने ट्रक, बस तथा निर्माण उपकरण कारोबार का विस्तार किया जाना है. वोल्वों समूह के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्याधिकारी ओलोफ परसन ने यह जानकारी नवंबर 2012 के तीसरे सप्ताह में दी.
यह प्रस्तावित निवेश विनिर्माण, अनुसंधान एवं विकास आदि में होगा.
इसके अलावा वोल्वो और आइशर के संयुक्त उद्यम वीई कॉमर्शियल व्हीकल्स ने अगले कुछ वर्षों में अलग से 1800 करोड़ रुपए के निवेश की योजना बनाई है. इस ज्वाइंट वेंचर के तहत पीथमपुर (मध्य प्रदेश) में इंजन प्लांट भी लगाया जा रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation