सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए हर दूसरे दिन वेकेंसी और उससे संबंधित नवीनतम अपडेट जारी होते रहते हैं. सच तो यह है कि सरकारी नौकरी की तैयारी करने से ज्यादा चुनौतीपूर्ण काम उन रिक्तियों के विवरण के बारे में पता लगाना होता है. ज़रा सी चूक आपको किसी अच्छे वेकेंसी से वंचित करा सकती है.
अक्सर ऐसा होता है कि आप अगर अपडेट नहीं है तो सरकारी नौकरी की किसी खास वेकेंसी की अंतिम तिथि ख़त्म हो जाने के बाद आपको उसके बारे में पता चलता है. ऐसे स्थिति में आपके पास हाथ मलने के आलावा कोई उपाय नहीं रह जाता. इसलिए यह आवश्यक है कि आप सरकारी नौकरी को सर्च करने के नवीनतम तरीकों के प्रति खुद को अपडेट रखे.
जागरण जोश अपने पाठको को इस लेख के माध्यम से यह बता रहा है कि किस प्रकार से आप सरकारी नौकरी सर्च करने के नवीनतम तरीकों से खुद को अपडेट रख सकते हैं ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.
सबसे पहले होमवर्क के साथ करें आरंभ:
यह आवश्यक है कि सबसे पहले आप खुद का आकलन करें और अपने उपलब्ध विकल्पों के अनुसार अपना लक्ष्य निर्धारित करें. खुद को पहचाने और उसके अनुसार अपने कैरियर के चॉइस का विश्लेषण करें. सरकारी नौकरी के अंतर्गत विभिन्न विभागों के लिए निकलने वाले नौकरियों के लिए निर्धारित पात्रता मानदंड, अपने शैक्षिक योग्यता और अनुभव से अपना लक्ष्य को फिक्स करें.
कैरियर और क्षेत्र पर फोकस आवश्यक :
सबसे पहले आप उन संगठनों पर फोकस करें जहाँ आप नौकरी करने की इच्छुक है. इसका निर्णय करने के लिए आप उच्चतम शैक्षिक योग्यता, अनुभव और अन्य मानदंडो के अनुसार अपना लक्ष्य निर्धारित कर लें.
इसी के साथ आप उन क्षेत्र / राज्य का भी प्राथमिकता के अनुसार चयन करे लें जहां आप काम करना आपके स्थिति के अनुकूल है.
इसके बाद आप निर्धारित किये गए संगठन और नौकरी के चयन प्रक्रिया का अवलोकन करें और उससे संबंधित पूरी प्रक्रिया के बारे में पता लगा लें. अगर आपको लगता हैकि आपने जो चॉइस किया है अगर उसका सिलेबस और परीक्षा का पाठ्यक्रम अगर आपके अनुकूल नहीं है, तो आपके लिए उसे छोड़ देना आपके लिए अच्छा रहेगा.
यदि आप सुरक्षित वर्ग से संबंध रखते हैं तो आप उन सरकारी निकायों को प्राथमिकता दे सकते हैं जो विशेष भर्ती अभियान की पेशकश करते हैं. इसी तरह के अन्य विशेष आरक्षित श्रेणियों के मामले में भी न्यायपूर्ण तरीकों से आप संगठनों को चयनित कर सकते हैं.
नौकरी की सर्च के लिए हमेशा विश्वसनीय साइट को चुने
नौकरी की वेकेंसी से संबंधित डिटेल्स के लिए आपको अधिक से अधिक समय समर्पित करने की जरूरत है! एक सौ से अधिक उन पोर्टलों पर विजिट करने से जो सरकारी नौकरी अलर्ट की पेशकश करते हैं, यह अच्छा है कि आप सही और ऑथेंटिक साईट पर विजिट करें. इससे आपकी समय भी बचेगी और आपको ऑथेंटिक जानकारी भी मिलेगी.
साईट के चयन के लिए आपको देखनी चाहिए कि वह कौन सी साईट है जो अपडेट रहती है. समय-समय पर नवीनतम वेकेंसी को अपडेट करने वाली साईट पर आप भरोसा कर सकते हैं जो आपको सरकारी नौकरी से संबंधित नवीनतम जानकारी आपको परोसती है.
स्टडी मटेरियल, टिप्स और तैयारी की स्ट्रेटेजी:
यदि आपने आशा से ज्यादा नौकरी की रिक्तियों के बारे में पता लगा लिया है तो यह आवश्यक है कि आप अपना फोकस उस पर कर लें. इसके लिए जरुरी है कि आप तैयारी के लिए आवश्यक स्टडी मटेरियल,टिप्स और तैयारी की स्ट्रेटेजी के बारे में भी अपडेट रहें. इसके लिए भी आप विभिन्न शैक्षिक साईट की मदद ले सकते हैं जो इस संबंध में नवीनतम अपडेट देते रहते हैं.
पेज बुकमार्क करें:
समय की कीमत को समझें और खुद को भी हमेशा अपडेट रखें और इसके लिए आवश्यक है कि आप जिन साईट पर हमेशा विजिट करते हैं, उनका बुकमार्क कर लें. आपको अगर बार-बार साईट पर जाना पड़ता हैं तो आप उसे बुकमार्क करके उसका लिस्ट बना लें. आप उस साईट के फेसबुक पेज को लाइक कर सकते हैं ताकि उस साईट का हर अपडेट आपको मिलती रहे.
निश्चित ही इससे आपके सरकारी नौकरी सर्च करने की प्रक्रिया को मदद मिलेगी और आप कम समय में आप सरकारी नौकरी की तलाश को सटीक तरीके से अंजाम तक पहुंचा सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation