बच्चों की बोर्ड परीक्षा के दौरान माता पिता ज़रूर जाने अपनी भूमिका

Dec 24, 2018, 11:57 IST

यहां हम कुछ ऐसी बातें साझा करने की कोशिश कर रहें हैं जिन्हे माता-पिता को बच्चों की बोर्ड परीक्षा के दौरान अवश्य ध्यान में रखना चाहिए ।

Parent's role during board exams
Parent's role during board exams

CBSE Board, UP Board, Bihar Board और दुसरे States की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने में बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं और जो छात्र इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं उनके लिए बहुत ही तनावपूर्ण समय है। इस दौरान छात्र अपनी सेहत के प्रति लापरवाह हो जाते हैं। वे भरपूर नींद नहीं लेते, टेंशन में कम खाते हैं और ऐसी ही अन्य शरीर के लिए नुकसानदायक गतिविधियां करते हैं। कभी कभी तो ये गतिविधियां जीवन भर परेशानी का सबब बन जाती हैं l

इस दौरान छात्रों के माता-पिता एक अहम भूमिका निभाते हैं। माता-पिता की भूमिका बच्चों के लिए उत्प्रेरक के रूप में एक संजीवनी का कार्य करती है जिससे बच्चों के प्रदर्शन में अनुकूल वृद्धि होती है।

यहां हम कुछ ऐसी बातें साझा करने की कोशिश कर रहें हैं जिन्हे माता-पिता को बच्चों की बोर्ड परीक्षा के दौरान अवश्य ध्यान में रखना चाहिए:

हमेशा इन उत्प्रेरक एवं चमत्कारी शब्दों का इस्तेमाल करें

effects of motivational words

Image source: alstutoring.com

‘यह दुनिया का अंत नहीं है अपना सिर्फ सबसे उत्तम प्रदर्शन करो’, ‘सब कुछ जीवन भर के अनुभव में एक बार ही होता है’, ‘सीबीएससी बोर्ड सिर्फ एक खेल है और तुम इतने होशियार हो कि इसे अच्छे से खेल सकते हो ’, ‘परिणाम की चिंता मत करो सिर्फ सबसे उत्तम प्रदर्शन करो’ ये मुहावरे बच्चों को साहस देते हैं और उनके मानसिक तनाव को कम करते हैं।

इन तरीकों से स्टूडेंट्स खुद को रखें मोटीवेट फिर हर कदम पर मिलेगी सफलता

5 आदतें जिनकी वजह से स्टूडेंट्स होते हैं असफल

अनावश्यक तनाव को नज़रअंदाज़ करें

always be motivating factor for your child

Image source: teachingenglish.org.uk

यदि आपका बच्चा दो घंटे के लिए रोज़ पढ़ाई करता है तो वह परीक्षा के दौरान पढ़ाई का समय 3 से 4 घंटे बढ़ा देता है। व्यक्ति के शरीर और मस्तिष्क को इस बदलाव को अपनाने में समय लगता है। जब कोई बच्चा रोज़ दो घंटे के लिए पढ़ाई करता है तब उसके मस्तिष्क के न्यूरॉन्स उसी तरह कार्य करते हैं। कोई भी अचानक बदलाव अच्छे परिणाम नहीं देता। अभिभावकों को यह समझना चाहिए कि परीक्षा से पहले लगातार 9 से 10 घंटे की पढ़ाई हमेशा मददगार साबित नहीं होती।

थोड़ा सा प्रलोभन मदद कर सकता है

A little bribe can help your child

image source: top9rated.com

हालांकि यह अच्छी आदत नहीं है लेकिन छात्रों को प्रोत्साहन की भी ज़रूरत होती है। अभिभावक कुछ वादे करते हैं जैसे कि अगर तुम गणित और विज्ञान में 90 प्रतिशत अंक लाओगे तो हम तुम्हें एक नई साइकिल तोहफ़े में देंगें । अगर तुम 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाओगे तो हम तुम्हें हिल स्टेशन पर घुमाने ले जायेंगें आदि l

इस तरह के वादे छात्रों को अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इस तरक़ीब का फ़ायदा यह है कि अभिभावकों को उन्हें लगातार पढ़ने के लिए नहीं कहना पड़ता । एक अभिभावक को इन सभी तरकीबों को भी आपनाने की कोशिश करनी चाहिए l

हर प्रतियोगी परीक्षा में मिलेगी सफलता, बस इन 5 बातों का रखें ध्यान

कैसे करें किसी भी एग्जाम की तैयारी: जब बचा हो एक महीना या एक हफ्ता या फिर एक दिन

उनकी सेहत और खान-पान की आदतों पर नज़र रखिये 

health & eating habits during exam

mage source: mdpcdn.com

परीक्षा की तैयारी के आखिरी महीने में कुछ छात्र अपना रोज़ का खाना छोड़ देते हैं और कुछ छात्र जंक फूड एवं हल्का फुल्का नाशता करना शुरू कर देते हैं। आजकल यह देखा गया है कि कुछ छात्र डाक्टर की सलाह के बिना ही दवाइयां ले लेते हैं। इस तरह के ड्रग छात्रों के शरीर और मस्तिष्क पर बुरा असर डालते  हैं। अभिभावकों के लिए ज़रूरी है कि वह अपने बच्चों की सेहत पर खास ध्यान दें। अभिभावक इस बात पर खास ध्यान दें कि बच्चे जंक फूड की बजाय हल्का खाना और फल खायें। अलग अलग प्रकार का भोजन व्यक्ति के मस्तिष्क पर अलग प्रभाव डालता है। अभिभावक को ध्यान देना चाहिए कि बच्चे संतुलित भोजन करें और कोई फालतू दवाइयों का इस्तेमाल न करें। अभिभावक को यह भी ध्यान देना होगा कि बच्चा आराम भी करे और पूरी नींद ले।

बोर्ड एग्जाम 2019: लाना है 90% के ऊपर मार्क्स तो जानें ये फुल प्रूफ स्टडी प्लान

ध्यान भटकाने वाले गतिविधियों पर कुछ दिन के लिए रोक लगाएं

board exam and parents role

Image source: mid-day.com

अभिभावकों को भी टी.वी. देखना, ऊंची आवाज़ में गाने सुनना या ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे बच्चों का ध्यान पढ़ाई से भटके। परीक्षा के दौरान अभिभावकों को मेहमान और रिश्तेदारों को घर पर नहीं बुलाना चाहिए, इससे भी बच्चों का ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है। अभिभावकों को एक ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जिससे बच्चा सभी ध्यान भटकाने वाली बाधाओं से मुक्त होकर केवल पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करे।

परीक्षा केंद्र से बच्चों को लेने और छोड़ने जाए

how to help children during board exams

image source: parentingsquad.com

परीक्षा के दौरान अभिभावक यह सुनिश्चित करें कि बच्चे समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। यह बहुत ज़रूरी है कि बच्चे परीक्षा  के समय  केवल अपने परीक्षा पर ही ध्यान दें। बच्चे को परीक्षा केंद्र तक छोड़ना माता-पिता और बच्चे को लिए स्मरणीय  क्षण होता है । परीक्षा केंद्र तक जाते समय अभिभावक बच्चों को किसी भी प्रेरणादायक मुहावरे से प्रोत्साहित कर सकते हैं और घर वापस आते समय परीक्षा के बारें में विचार विमर्श कर सकते हैं। 

निष्कर्ष रूप में हम कह सकते हैं कि परिक्षा का समय बच्चों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं बहुत ही तनावपूर्ण होता है खासतौर पर तब जब बच्चा पहली बार बोर्ड की परीक्षा दे रहा हो। अगर बच्चे को माता-पिता का 3600 समर्थन मिले तो यह समय बच्चे के लिए यादगार और खुशनुमा बन जायेगा तथा वह आशा के अनुकूल रिजल्ट दे सकेगा । 

माता-पिता का सहयोग बच्चे के पूरे प्रदर्शन में बहुत महत्तवपूर्ण भूमिका निभाता है। अच्छे परिणामों के लिए माता-पिता को इन सभी जानकारियों का अवश्य ही पालन करना चाहिए।

क्या टेक्नोलॉजी सच में पढ़ाई या परीक्षा की तैयारी में मदद कर रही है?
चुटकियों में सॉल्व होगा मुश्किल से मुश्किल न्यूमेरिकल अगर अपनाओगे ये तरीका

Mayank Uttam is an Education Industry Professional with 8+ years of experience in teaching and online media. He is a B.Tech in Computer Science and has previously worked with organizations like Arihant Publications, Extramarks Education and many coaching centres. He is skilled in developing educational content like study materials, ebooks, multimedia assessment, and explainer videos. At jagranjosh.com, he creates content for School students as well as government exam aspirants. He can be reached at mayank.uttam@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News