भारत के लोकसभा अध्यक्षों की सूची

List of Lok Sabha Speakers: श्री जी.वी. मावलंकर भारतीय लोकसभा के पहले अध्यक्ष (स्पीकर) थे. 17वीं लोकसभा के स्पीकर श्री ओम बिरला होंगे; वे राजस्थान के कोटा निर्वाचन क्षेत्र से आते हैं. स्पीकर का मुख्य काम लोकसभा की कार्रवाही को सुचारू रूप से चलाने की होती है. लोक सभा के स्पीकर को शपथ नही दिलाई जाती है.

Jun 15, 2020, 17:26 IST
Former Lok Sabha Speakers
Former Lok Sabha Speakers

जिस प्रकार हमारे घरों में एक व्यक्ति घर का मुखिया होता है जो कि घर में अनुशासन बनाकर रखता है, घर के सदस्यों को किसी काम को करने या ना करने की सलाह देता है उसी प्रकार देश की संसद के निचले सदन अर्थात लोक सभा में एक मुखिया होता है जिसकी मर्जी से ही पूरा सदन चलता है.

first-lok-sabha-speaker-india-gv-mavlankar

(भारत के पहले लोक सभा अध्यक्ष श्री मावलंकर जी)

इस मुखिया को संसदीय भाषा में "स्पीकर" या लोकसभा अध्यक्ष कहा जाता है. अब तक 16 लोग लोक सभा स्पीकर के पद पर बैठ चुके हैं और श्री ओम बिरला इस पद पर बैठने वाले 17 वें व्यक्ति होंगे.

om birla speaker

लोकसभा-अध्यक्ष का चुनाव संसद के सदस्यों में से ही पाँच साल के लिए चुना जाता है. उससे अपेक्षा की जाती है कि वह अपनी मूल पार्टी से इस्तीफा दे दे, ताकि कार्यवाही में निष्पक्षता बनी रहे. यहाँ पर यह बताना जरूरी है कि लोक सभा के स्पीकर को शपथ नही दिलाई जाती है.

लोकसभा अध्यक्ष के दो मुख्य अधिकार होते हैं जो इस प्रकार हैं- (Main rights of Speaker)

1. वह संसद के संयुक्त अधिवेशन में भाग लेता है/लेती हैं.

2. चाहे एक विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका फैसला अध्यक्ष द्वारा किया जाता है.

भारत के अब तक के लोक सभा अध्यक्षों की लिस्ट इस प्रकार है (List of Lok Sabha Speakers of India)

स्पीकर

किस वर्ष से

किस वर्ष तक

17. श्री ओम बिरला 18/06/2019  अब तक 

16. श्रीमती. सुमित्रा महाजन

06/06/2014

16 June 2019

15. श्रीमती. मीरा कुमार

04/06/2009

04/06/2014

14. श्री. सोमनाथ चटर्जी

04/06/2004

31/05/2009

13. श्री. मनोहर जोशी

10/05/2002

02/06/2004

12. श्री. जी.एम बालयोगी

24/03/1998

19/10/1999

22/10/1999

03/03/2002

11.श्री. पी. ए. संगमा

23/05/1996

23/03/1998

10/07/1991

22/05/1996

10.श्री. शिवराज वी पाटिल

10/07/1991

22/05/1996

9. श्री. रवि राय

19/12/1989

09/07/1991

8. श्री. बलराम जाखड़

22/01/1980

15/01/1985

16/01/1985

18/12/1989

7. श्री. के. एस. हेगड़े

21/07/1977

21/01/1980

6. श्री. बाली राम भगत

15/01/1976

25/03/1977

5. श्री. जी एस ढिल्लों

08/08/1969

17/03/1971

22/03/1971

01/12/1975

4. श्री. एन संजीव रेड्डी

17/03/1967

19/07/1969

26/03/1977

13/07/1977

3. सरदार हुकम सिंह

17/04/1962

16/03/1967

2. श्री. एम. ए. अय्यंगर

08/03/1956

10/05/1957

11/05/1957

16/04/1962

1. श्री. जी.वी. मावलंकर

15/05/1952

27/02/1956

लोकसभा का अध्यक्ष उसके प्रतिनिधियों का मुखिया होता है. वह सदस्यों की शक्तियों व विशेषाधिकारों का अभिभावक भी होता है. लोकसभा अध्यक्ष संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षयता भी करता है और उसे सदन में बोलने उसकी कार्यवाही में भाग लेने का भी अधिकार होता है. इस प्रकार स्पष्ट है कि लोक सभा का अध्यक्ष सदन का प्रमुख होता है और सदन में उसकी स्थिति ठीक वैसी ही होती है जैसी कि एक ऑफिस में किसी सीईओ की होती है.

प्रधानमंत्री आवास के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य

भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण संशोधन

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News