क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि जो टूथपेस्ट हम प्रतिदिन इस्तेमाल करते है उसमें ज्यादातर टूथपेस्ट के निचले हिस्से में कुछ रंगीन (काली, लाल, हरी) धारियां होती हैं. और ये रंगीन धारियाँ क्या संकेत देती हैं? इन रंगीन धारियों का वास्तव में क्या अर्थ है, इसके बारे में सच्चाई जानने के लिए आगे पढ़ें?
सोशल मीडिया पर ऐसे कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं जिसमें यह दावा किया गया है कि टूथपेस्ट के नीचे बनी लाल, हरे, नीले रंग की धारी की मदद से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके टूथपेस्ट में केमिकल है या नहीं? आइये इस लेख में जानते हैं कि क्या सोशल मीडिया की पोस्ट सही है?
जिस टूथपेस्ट का हम रोजाना इस्तेमाल करते हैं उसके निचले हिस्से पर कम से कम एक रंग की धारी/पट्टी होती है जो नीले, काले, हरे या लाल रंग की हो सकती है. सोशल मीडिया और इन्टरनेट इस बात का दावा करते हैं कि लोग इन धारियों को देखकर पता लगा सकते हैं कि उनके द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला टूथपेस्ट किस चीज का बना है. जैसे क्या टूथपेस्ट पूरी तरह से केमिकल से बना है, नेचुरल तत्वों से बना है या केमिकल और नेचुरल दोनों को मिलाकर बनाया गया है?
सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि टूथपेस्ट के बॉटम पर;
काली धारी का मतलब है – पूरी तरह से केमिकल युक्त टूथपेस्ट
नीली धारी का मतलब है – टूथपेस्ट, प्राकृतिक (नेचुरल) + दवा (मेडिसिन) युक्त है
लाल धारी का मतलब है – टूथपेस्ट प्राकृतिक (नेचुरल) + केमिकल युक्त है
हरी धारी का मतलब है – टूथपेस्ट, पूरी तरह से प्राकृतिक (नेचुरल) है.
अर्थात सोशल मीडिया पोस्ट का दावा है कि हरे निशान का मतलब है कि टूथपेस्ट पूरी तरह से प्राकृतिक तत्वों से बना है, नीले निशान का मतलब है कि इसमें प्राकृतिक तत्व और दवा का मिश्रण है, लाल निशान का मतलब है इसमें प्राकृतिक तत्व और रासायनिक तत्व शामिल हैं, और काले निशान का मतलब है कि इसमें सभी रासायनिक तत्व शामिल हैं.
सोशल मीडिया की पोस्ट लोगों को काले या लाल निशान वाले टूथपेस्ट का उपयोग करने से मना करते हैं और लोगों को ग्रीन या ब्लू रंग वाले टूथपेस्ट को खरीदने की सलाह देते हैं.
तो जानें,वास्तविकता क्या है?
विश्व स्तर पर, टूथपेस्ट में आमतौर पर निम्नलिखित रसायन पाए जाते हैं:
1. ह्युमेक्टेंट मटेरियल (Humectant material)
2. सॉलिड अपघर्षक (Solid abrasive )
3. बाइंडिंग मटेरियल (Binding material )
4. स्वीटनर (Sweetener)
5. फ्लेवरिंग एजेंट (Flavoring agent)
6. सर्फैक्टेंट (Surfactant)
7. फ्लोराइड्स(Fluorides)
इसके अलावा प्रत्येक टूथपेस्ट में कई प्रकार के रंग और फ्लेवर्स भी होते है.
इन सोशल मीडिया अफवाहों में यह भी स्पष्ट नहीं है कि वास्तव में टूथपेस्ट में कौन सा केमिकल भरा हुआ है? क्या टूथपेस्ट के अंदर प्राकृतिक रसायन भरे हुए हैं या केमिकल रसायन ?
"प्राकृतिक" और "रासायनिक" अवयवों के बीच अंतर करना एक बहस का मुद्दा है क्योंकि इस दुनिया में सब कुछ तकनीकी रूप से एक रसायन है. यहां तक कि सभी प्राकृतिक तत्व रासायनिक तत्व हैं और "मेडिसिन" शब्द से स्पष्ट रूप से कुछ भी निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है.
इसलिए, अपने टूथपेस्ट की रासायनिक संरचना के बारे में जानने का सबसे अच्छा तरीका उसको बनाने में इस्तेमाल की गयी सामग्री के बारें में पढ़ना है.
जहाँ तक टूथपेस्ट के ऊपर रंगीन निशान का मतलब है तो इसका उस टूथपेस्ट में इस्तेमाल की गयी सामग्री से कोई लेने देना नहीं है. क्योंकि टूथपेस्ट पर रंगीन निशान इसलिए लगाया जाता है ताकि यह पता लगाया जा सके कि टूथपेस्ट ट्यूब को कैसे बनाया गया है?
इस रंगीन निशान की मदद से मशीन में लगा लाइट सेंसर यह पता लगाता है कि ट्यूब को कहाँ से काटना है, मोड़ना है और सील कहाँ लगाना है?
चूंकि टूथपेस्ट कई आकारों (लम्बे, छोटे, मोटे, पतले) में बनाये जाते हैं इसलिए रंगीन निशान, ट्यूब के अंत का पता लगाने में मदद करते हैं.
इसलिए, यदि आप अपने टूथपेस्ट की सामग्री जानने के बारे में उत्सुक हैं, तो टूथपेस्ट के नीचे की रंगीन धारियां देखने की जरूरत नहीं है बल्कि टूथपेस्ट ट्यूब पर उल्लिखित सामग्री की जांच करना सही होगा. उम्मीद करते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपका यह डाउट क्लियर हो गया होगा कि आखिर टूथपेस्ट के अंत में रगीन निशान क्यों लगा होता है?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation