भारत सरकार के नये फैसले के आधार पर 1 जुलाई से पूरे भारत में वस्तु एवं सेवा कर लगाया जायेगा. इसमें कई वस्तुओं पर कर की दर वर्तमान दरों की तुलना में अधिक हो सकती है और कुछ वस्तुओं पर दरें कम भी हो सकती है. इस नये कर कानून के लागू होने के बाद व्यापारियों को कर में छूट सिर्फ नये उत्पादों पर ही मिलेगी इसलिए उत्पादक/कम्पनियाँ/विक्रेता (मॉल, खुदरा व्यापारी, थोक व्यापारी) सभी एक जुलाई के पहले अपने पुराने स्टॉक को ख़त्म करने के लिए विभिन्न उत्पादों पर भारी छूट दे रहे हैं. यही कारण है कि सभी रिटेल स्टोरों, मॉल और अन्य दुकानों पर मोबाइल, बाइक, कार, कपड़ों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों इत्यादि की खरीद पर भारी छूट दी जा रही है. ऐसी ही छूट बाइक और कार निर्माता कंपनियों के द्वारा 1 मई के पहले दी गयी थी जब सरकार ने एक नये ईंधन कानून BS-4 को पूरे देश में लागू करने का फैसला किया था.
Image source:pti
जिन उत्पादों पर भारी छूट दी जा रही है उनके नाम इस प्रकार हैं:
इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं:
खुदरा विक्रेताओं ने अपने पुराने स्टॉक को ख़त्म करने के लिए टीवी सेट, रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर और वाशिंग मशीन जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के दामों में 20 से 40% तक की कमी कर दी है. जैसे-जैसे 1 जुलाई नजदीक आयेगी कंपनियों द्वारा दिया जाने वाला डिस्काउंट 3 गुना तक बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. बड़ी कम्पनियाँ जैसे सैमसंग, पैनासोनिक, हिताची और वीडियोकॉन बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक गिफ्ट और आसान किस्तों पर उत्पाद बेच रही हैं. सैमसंग द्वारा नये टीवी सेट पर दो साल की एक्सटेंडेड वारंटी और मुफ्त एयरटेल डीटीएच कनेक्शन जिसमे 2 महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है.
Image source:Home Appliances World
पेटीएम ने 13 जून से 15 जून तक इलेक्ट्रॉनिक्स और बड़े उपकरणों पर प्री-जीएसटी क्लीयरेंस बिक्री लॉन्च की है. ग्राहकों को लैपटॉप, उपभोक्ता ड्यूरेबल्स, टीवी और अन्य वस्तुओं पर 20,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है और इसके आगे भी जारी रहने की संभावना है.
वस्तु एवं सेवा कर (GST) पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
कार और बाइक पर छूट
हुंडई, महिंद्रा और फोर्ड जैसे कई कार निर्माता खरीदारों को लुभाने के और अपने जमा स्टॉक को खत्म करने के लिए बेहतरीन ऑफर दे रही हैं जैसे:
1. Hyundai Elite i 20 पर 25,000 रुपये
2. Santa Fe पर 2,50,000 रुपये
3. Eon पर 45,000 रुपये
4. Grand i10 पर 73,000 रुपये
5. Hyundai Verna पर 80,000-90,000 रुपये
(Hyundai Verna next generation)
6. XCent पर 25,000 रु. तक की छूट दे रही हैं.
मारुति सुजुकी अपने दो ब्रांडों ऑल्टो और स्विफ्ट पर 25,000 से 35,000 रुपये की छूट दे रही है. इन सभी पर यह छूट 26 जून तक मिलेगी.
महिंद्रा भी अपने इन मॉडलों पर छूट दे रही है:
1. Scorpio पर 27,000 रुपये
2. TUV300 पर 61,000 रुपये
3. KUV100 पर 72,000 रुपये
4. XUV500 पर 9 0,000 रुपये तक की छूट 30 जून तक दे रही है.
वोक्सवैगन भी इस दौड़ में पीछे नही है और वह अपने दो मोडलों Polo पर 76,000 रुपये और Vento पर 1,00,000 रुपये तक की छूट 20 जून तक दे रही है. इसके साथ साथ कंपनी 7.49% की दर पर गाड़ी को फाइनेंस कराने की सुविधा, फ्री बीमा, सड़क के किनारे सहायता (road-side assistance) और तीन साल तक एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है.
1. निसान भी अपनी SUV-Terrano पर 80,000 रुपये
Image source:The Financial Express
2. छोटी कार Micra पर 25,000 रुपए की छूट प्रदान कर रही है.
फोर्ड द्वारा EcoSport पर 20,000-30000 रुपये और Figo एवं Aspire पर 25,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारत में निर्मित कारों और SUV पर 7.5 लाख तक की छूट अपने 9 माडलों CLA, GLA, C-Class, E-Class, S-Class, GLC, GLE, GLS and Mercedes-Maybach S500 पर देने का फैसला लिया है. बजाज ऑटो लिमिटेड ने CT 100 और Dominor 400 जैसे मोटर साइकिल के मॉडल पर 4500 रुपये तक की छूट देने का फैसला लिया है.
परिधानों (Apparels) पर छूट
कपडे की सभी बड़ी ब्रांडेड कम्पनियाँ GST और आउट ऑफ़ सीजन सेल के कारण भारी छूट देकर अपना पुराना स्टॉक खाली करना चाहती हैं.
1. प्यूमा अपने आउट ऑफ़ सीजन सेल के 40% डिस्काउंट के अलावा 10% का डिस्काउंट अलग से अपने सभी स्टोरों पर दे रहा है.
2. Allen Solly में एक खरीदो और एक मुफ्त पाओ का ऑफर चल रहा है,
3. Levi’s द्वारा दो खरीदो और दो मुफ्त पाओ का ऑफर दिया जा रहा है,
4. Pepe Jeans द्वारा 3 खरीदो और 3 मुफ्त पाओ का ऑफर दिया जा रहा है, जबकि Flying Machine द्वारा अपने सभी कपड़ों पर 50% की छूट का ऑफर दिया जा रहा है.
पैंटालून्स ने 16 जून से 18 जून तक प्री-जीएसटी सेल लगाने का फैसला लिया है इसके अलावा कई अपैरल ब्रांड 5000 रुपये की शोपिंग करने पर 5000 रुपये का वाउचर और 10% तक का कैश बैक भी दे रहे हैं.
ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं द्वारा छूट
पेटीएम ऐसे स्मार्टफोन पर 15 प्रतिशत छूट की दे रहा है जिसमे 300mAh की बैटरी है जबकि Gionee, Vivo जैसे ब्रांडों के एंड्रॉइड फोन पर 9,000 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है.
1. iPhones 7(128GB) जो कि बाजार में 70,000 रुपये में मिलता है, यह 24% की छूट पर उपलब्ध है
Image source:o.aolcdn.com
2. iPhone 7 (32GB) डिस्काउंट के बाद 46,182 रुपये में उपलब्ध है
3. iPhone 6S (32GB) डिस्काउंट के बाद 36,666 रुपये में
4. iPhone 5S सिर्फ 27,855 रुपये में खरीदा जा सकता है.
पेटीएम इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर भी भारी छूट दे रहा है जैसे लेनोवो लैपटॉप एवं DSLR कैमरों पर 20,000 रुपये का कैशबैक दे रहा है और रेफ्रिजरेटर, टीवी और एसी पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दे रहा है. इसके अलावा यह LED TVs पर 20,000 रुपये तक का कैशबैक भी दे रहा है.
फ्लिपकार्ट द्वारा 10 जून से 18 जून तक फैशन उत्पादों पर सेल चलायी जा रही है, इन 9 दिनों के लिए 'बिड एन विन' प्रतियोगिता भी ग्राहकों के लिए खुली होगी. इस प्रतियोगिता में कुछ भाग्यशाली विजेताओं को एम्पोरियो अरमानी वॉच(13,995 रुपये) और विक्टिरिनॉक्स बैग (15,960 रुपये) दिए जायेंगे.
इसके अलावा फ्लिपकार्ट उपभोक्ताओं के साथ "Guess the brand Quiz" का आयोजन भी करेगा जिसमे लोगों को पुरस्कार जीतने के लिए ब्रांड के लोगो की पहचान करनी होगी. यहाँ पर उपभोक्ता नये लांच किये गए फ़ोन MotoZ2 Play पर 2000 रुपये तक की छूट पा सकते है.
अब अगर हर तरफ डिस्काउंट देने का माहौल बन चुका है तो ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़ॅन इसमें कैसे पीछे रह सकता है. अमेज़ॅन iPhone 7 और iPhone 7 Plus पर 16,000 रुपये तक की छूट दे रहा है. यहाँ पर डेस्कटॉप और मॉनिटर पर भी 35 प्रतिशत की छूट, LG G6 पर 13,501 की छूट जबकि LG V20 मोबाइल पर 28,560 रुपये की छूट दे रहा है. अमेज़ॅन पर 23 से 25 जून के बीच कपड़ों पर 80% की छूट दी जायेगी.
इस प्रकार हमने देखा कि इस नये कानून के लागू होने से पूरे देश में हर तरह हर उत्पाद पर मिलने वाली छूट में भारी वृद्धि होगी ताकि कम्पनियाँ अपने स्टॉक के खाली करके कर में छूट का फायदा उठा सकें.
GST बिल क्या है, और यह आम आदमी की जिंदगी को कैसे प्रभावित करेगा?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation