जानें कैसे आपके ATM पर 5 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा मिलता है?

Aug 3, 2017, 15:39 IST

सभी बैंक अपने हर ग्राहक को ATM जारी करने के साथ-साथ 25 हजार रुपये से लेकर 5 लाख तक का बीमा उपलब्ध कराता है. इस बीमा में विकलांगता से लेकर मौत होने पर भी मुआवजे का प्रावधान है. लेकिन एक कडवी सच्चाई यह है कि लगभग 99% ATM धारकों को इस योजना का पता ही नही है जबकि इस योजना को शुरू हुए कई साल हो चुके हैं.

ATM accidental insurance
ATM accidental insurance

आज के ज़माने में भारत की जनसंख्या का बहुत बड़ा भाग रोजाना ATM का इस्तेमाल करता है, लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं कि आपके पास जो ATM कार्ड है उस पर आपका दुर्घटना बीमा भी है, भले ही आप किसी भी बैंक का ATM इस्तेमाल करते हों और किसी भी बैंक में आपका खाता हो. दरअसल सभी बैंक अपने हर ग्राहक को ATM जारी करने के साथ साथ 25 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का बीमा उपलब्ध कराता है. इस बीमा में विकलांगता से लेकर मौत होने पर भी मुआवजे का प्रावधान है. लेकिन एक कडवी सच्चाई यह है कि लगभग 99% ATM धारकों को इस योजना का पता ही नही है जबकि इस योजना को शुरू हुए कई साल हो चुके हैं.
आइये जानते हैं कि यह बीमा पॉलिसी क्या है और कैसे इसका लाभ उठाया जाये...
बीमा पॉलिसी किस दिन से शुरू होती है?
बैंक द्वारा जिस दिन से ATM ग्राहक को दिया जाता है तभी से यह बीमा पॉलिसी चालू हो जाती है. यह बीमा बैंक की तरफ से ही करवाया जाता है और ग्राहक से इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क भी नही लिया जाता है. दरअसल इस पॉलिसी का मकसद ATM धारक के आश्रितों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है.

ATM cards insurance india
दुर्घटना बीमा का मुआवजा कैसे मिलता है ?
इस बीमा नियम के अनुसार अगर किसी ATM धारक की किसी दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उस ATM धारक के परिवार के किसी सदस्य को 2 महीने से लेकर 5 महीने के अन्दर उस बैंक में जाना होगा जहाँ ATM धारक का खाता खुला था और वहां पर एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. यहाँ पर एक बात जानना जरूरी है कि अगर किसी का एक से अधिक बैंक में खाता है तो भी उसे सिर्फ एक ही बैंक से मुआवजा मिलेगा.
डेबिट कार्ड पर छपे 16 अंक क्या बताते है?
किस ATM कार्ड पर कितना मुआवजा मिलता है?
1. मास्टर रक्षक प्लेटिनम कार्ड पर 5 लाख रुपये
2. प्लेटिनम कार्ड पर 2 लाख रुपये
3. वीसा कार्ड पर 2 लाख रुपये
4. क्लासिक कार्ड पर 50 हजार रुपये
5. किसान डेबिट कार्ड पर 50 हजार रुपये
6. PNB मित्र कार्ड पर 25 हजार रुपये

ATM cards
Image source:governmentdailyjobs
नोट: साधारण ATM होने की दशा में आंशिक विकलांगता होने जैसे एक हाथ या एक पैर खराब हो जाता है तो बैंक से 50,000 रुपये का मुआवजा मिल सकता है. वहीं दोनों हाथ या दोनों पैर खराब होने की दशा में भी 1 लाख रुपये का मुआवजा ATM धारक को मिल सकता है.
डेबिट कार्ड से कैसे धोखाधड़ी हो सकती हैः 5 कारण
मुआवजा मिलने की शर्त क्या है?
जब कोई व्यक्ति बैंक के पास मुआवजा का दावा करने के लिए जाता है तो बैंक सबसे पहले यह देखता  है कि क्या ATM धारक का खाता एक्टिव है या नही. एक्टिव खाता उसी को कहा जाता है जिसमे 45 दिन पहले ATM से कोई वित्तीय लेन देन किया गया हो. इसलिए मुआवजा मिलने की सबसे पहली शर्त यह है कि ATM धारक ने अपनी मौत से 45 दिन पहले उस ATM से कोई वित्तीय लेनदेन अवश्य किया हो.

consumer-court
Image source:Truly Legal
इसलिए आप आज ही अपनी ब्रांच से संपर्क करें और पता करें कि जो ATM कार्ड आपके पास है उस पर कितनी राशि का बीमा है. यदि बैंक मुआवजा नही देता है तो आप अपने सभी जरूरी दस्तावेजों (ATM कार्ड, पासबुक, आधार कार्ड, पोस्टमार्टम रिपोर्ट इत्यादि) के साथ उपभोक्ता अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं. यह आपका कानूनी अधिकार है इसलिए इसका दावा करने से पीछे मत हटिये.
RBI के नये नियम से बैंक फ्रॉड की कितनी राशि ग्राहकों को वापस मिलेगी

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News