टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 30 सितंबर 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-शास्त्रीय गायक पंडित जसराज और आईआरसीटीसी आदि शामिल हैं.
पंडित जसराज के नाम पर रखा गया ग्रह का नाम, यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय कलाकार
शास्त्रीय गायक पंडित जसराज यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय कलाकार हैं. पंडित जसराज की बेटी दुर्गा जसराज ने इस सम्मान की जानकारी दी. नासा के खगोलविद और इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने 13 साल पहले इस ग्रह की खोज की थी. ग्रह का नाम शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के नाम पर रखा जा रहा है.
पंडित जसराज भारत के पहले संगीतकार हैं तथा विश्व भर में चौथे संगीतकार हैं. उनका जन्म 28 जनवरी 1930 को हिसार में हुआ था. वे भारत के सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायकों में से एक हैं. उन्होंने संगीत की अपनी प्राथमिक शिक्षा घर पर ही प्राप्त की.
IRCTC का आईपीओ निवेश के लिए खुला, जानिए इससे जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें
Indian रेलवे द्वारा आईआरसीटीसी अधिकृत एकमात्र ऐसी इकाई है, जो अपनी वेबसाइट एवं मोबाइल एप्लीकेशन रेल कनेक्ट के तहत रेलवे टिकट ऑनलाइन सेवा प्रदान करती है. वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से औसतन 8.4 लाख से अधिक टिकट रोजाना ऑनलाइन बुक किये जाते हैं.
केंद्र सरकार IPO के द्वारा आईआरसीटीसी के 2.01 करोड़ शेयर अर्थात 12.6 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचना चाह रही है. सरकार की हिस्सेदारी इसके बाद कंपनी में घटकर 87.4 प्रतिशत रह जायेगी. कंपनी ने इसके अतिरिक्त रिटेल निवेशक तथा रेलवे के कर्मचारियों हेतु दस रुपये प्रति शेयर की छूट की भी घोषणा की है.
एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने संभाली भारतीय वायुसेना प्रमुख की जिम्मेदारी
एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ का 30 सितंबर 2019 को अपने कार्यकाल के अंतिम दिन था. बीएस धनोआ सेवानिवृत होने से पहले दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे. उन्होंने यहां शहीद हुए जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये. आरकेएस भदौरिया एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ का स्थान लिये है.
भारतीय वायु सेना के अनुसार, वे इस पद पर तीन साल तक या फिर 62 साल की आयु तक अपनी सेवाएं दे सकते हैं. हालांकि वे इस हिसाब से केवल दो साल तक ही इस पद पर बने रह पाएंगे. आरकेएस भदौरिया भारतीय वायुसेना के सबसे बढ़िया पायलटों में से एक हैं.
शोले में 'कालिया' का किरदार निभाने वाले प्रसिद्ध अभिनेता विजू खोटे का निधन
प्रसिद्ध अभिनेता विजू खोटे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने फिल्म 'शोले' में 'कालिया' का किरदार निभाया था. इसी किरदार से लोगों के दिलों पर इतनी गहरी छाप छोड़ी कि आज भी उन्हें कालिया के चरित्र हेतु जाना जाता है. उन्होंने हिंदी फिल्मों के अतिरिक्त मराठी फिल्मों में काम किया है.
विजू खोटे ने अपने करियर का शुभारंभ साल 1964 में की थी. उनके किरदार 'शोले' के अतिरिक्त फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' में 'रॉबर्ट' को आज भी याद किया जाता है. उनका जन्म 17 दिसंबर 1941 को मुम्बई में हुआ था. वे हिन्दी फ़िल्मों के एक जानेमाने अभिनेता थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation