BRABU UG 2nd Merit List 2025-29 OUT: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-29 के लिए अंडरग्रेजुएट (UG) पाठ्यक्रमों की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। यह मेरिट लिस्ट आज विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट brabu.ac.in पर प्रकाशित की गई। इस लिस्ट में कुल 17,600 छात्रों को नामांकन के लिए चयनित किया गया है।
BRABU ने BA, BSc और BCom जैसे स्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए यह सूची तैयार की है। जिन छात्रों का नाम पहले मेरिट लिस्ट में नहीं आया था, उनके लिए यह बड़ी राहत की खबर है। दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों को अब नामांकन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिसकी अंतिम तिथि विश्वविद्यालय जल्द घोषित करेगा।
BRABU UG 2nd Merit List Download
डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि दूसरी मेरिट लिस्ट के तहत एडमिशन 22 से 26 जुलाई तक लिया जाएगा। पहली मेरिट लिस्ट में 1,21,350 छात्रों के नाम थे, जिनमें से 80,000 छात्रों ने एडमिशन लिया।
वहीं, बीआरएबीयू के वोकेशनल कोर्सेज में दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर सोमवार को एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो गई। सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने कहा कि अब कुलपति के निर्देश के बाद तय होगा कि तीसरी मेरिट लिस्ट निकलेगी या फिर ऑन स्पॉट एडमिशन कराया जाएगा। दूसरी मेरिट लिस्ट में वोकेशनल कोर्स के लिए 348 छात्रों के नाम आए थे, जिनमें से 200 छात्रों ने दाखिला ले लिया है।
BRABU UG 2nd Merit List 2025-29 PDF Download Link
BRABU UG (2025–29) की दूसरी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट पीडीएफ अब विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। छात्रों की सुविधा के लिए हमने इस लेख में नीचे सीधा लिंक भी उपलब्ध कराया है।
BRABU UG 2nd Merit ListLink |
कैसे करें BRABU 2nd मेरिट लिस्ट चेक?
छात्र नीचे दिए स्टेप्स को देखकर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
-
BRABU की आधिकारिक वेबसाइट brabu.ac.in पर जाएं।
-
"UG Admission 2025-29 Second Merit List" लिंक पर क्लिक करें।
-
अपनी एप्लिकेशन ID या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
-
मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें और अपना नाम चेक करें।
BRABU UG 2025-29 की नामांकन प्रक्रिया
दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों को निर्धारित तिथि तक संबंधित कॉलेजों में जाकर दस्तावेजों के सत्यापन और फीस भुगतान के साथ नामांकन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आवश्यक दस्तावेजों में शामिल हैं:
-
12वीं की मार्कशीट
-
आधार कार्ड
-
पासपोर्ट साइज फोटो
-
कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
-
BRABU आवेदन फॉर्म की प्रति
Comments
All Comments (0)
Join the conversation