दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 30 नवम्बर 2015 को महत्वाकांक्षी 'ई जिला परियोजना' की शुरूआत की. इससे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों को दिल्ली सरकार की विभिन्न सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेंगी.
ई-जिला परियोजना के तहत निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी:
• इस सेवा के आरंभ होने से प्रमाणपत्रों को जारी करने के लिए दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन भी किया जा सकेगा.
• दिल्ली सरकार ने 1962 से जाति के आंकड़ों को पूरी तरह डिजिटल किया है जो उसके रिकॉर्ड में उपलब्ध हैं.
• परियोजना के प्रथम चरण में जिन प्रमाणपत्रों का चयन किया गया है वे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अधिवास, निशक्तता कार्ड, आय, जन्म, विवाह पंजीकरण, मृत्यु प्रमाणपत्र और लाल डोरा प्रमाणपत्र शामिल हैं.
• परियोजना के तहत प्रमाणपत्रों का डुप्लीकेशन भी ऑनलाइन उपलब्ध होगा.
ई–जिला परियोजना के मुख्य उद्देश्य:
• जिला प्रशासन द्वारा दक्षता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता के साथ एकल खिड़की के माध्यम से नागरिक सेवाओं को उपलब्धता सुनिश्चित करना.
• सार्वजनिक मामलों / अपील / शिकायतों /जानकारी प्रदान करने इत्यादि कार्यो का तेजी से निपटान.
• कार्य भार मे कमी के लक्ष्य के साथ कर्मचारियों की दक्षता में सुधार करना.
• पोस्ट परियोजना मूल्यांकन द्वारा आगामी सुधार के लिए फीडबैक प्रदान करने हेतु.
• नागरिकों सेवाओ को शीघ्र प्रदान करने हेतु भी इसकी शुरुआत की गयी है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation