भारतीय अंतरिक्ष शोध संस्थान, एसडीएससी, श्रीहरिकोटा ने 26 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अर्ह अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम द्वारा 17 जुलाई 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 28 जून 2014
आवेदन बंद होने की तिथि: 17 जुलाई 2014
आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि: 28 जुलाई 2014
पदों का विवरण
टेक्निकल असिस्टेंट (इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्युनिकेशन): 01 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स): 02 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (केमिकल): 01 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (फोटोग्राफी): 01 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (मकैनिकल): 02 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (ऑटोमोबाइल): 01 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट (एमपीसी): 01 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट (गणित एवं कंप्यूटर विज्ञान): 01 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट (लाइब्रेरी साइंस): 01 पद
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (पीईटी): 01 पद
कैटरिंग सुपरवाइजर: 01 पद
सब ऑफिसर: 01 पद
प्राइमरी टीचर: 03 पद
कुल पद: 26 पद
पे स्केल
9300-34800 रु.+4600 रु. की जीपी
9300-34800 रु.+4200 रु. की जीपी
अर्हता
शैक्षणिक योग्यता
टेक्निकल असिस्टेंट (इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्युनिकेशन) इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजी. में डिप्लोमा
टेक्निकल असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स): इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स इंजी. में डिप्लोमा
टेक्निकल असिस्टेंट (केमिकल): केमिकल इंजी. में डिप्लोमा
टेक्निकल असिस्टेंट (फोटोग्राफी): फोटोग्राफी या सिनेमेटोग्राफी में डिप्लोमा
टेक्निकल असिस्टेंट (मकैनिकल): मकैनिकल इंजी. में डिप्लोमा
टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल): सिविल इंजी. में डिप्लोमा
टेक्निकल असिस्टेंट (ऑटोमोबाइल): ऑटोमोबाइल इंजी. में डिप्लोमा और वैध ड्राइविंग लाइसेंस साइंटिफिक असिस्टेंट (एमपीसी): भैतिकी, रसायन और गणित के साथ बीएससी
साइंटिफिक असिस्टेंट (गणित और कंप्यूटर साइंस): गणित और कंप्यूटर साइंस के साथ बीएससी
साइंटिफिक असिस्टेंट (लाइब्रेरी साइंस): लाइब्रेरी साइंस और इंफारम्शन साइंस में मॉस्टर डिग्री
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (पीईटी): फिजिकल एजूकेशन में बैचलर डिग्री या समकक्ष
कैटरिंग सुपरवाइजर: होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा और 2 वर्ष का अनुभव
सब ऑफिसर: भैतिकी, रसायन और गणित के साथ बीएससी और एचवीडी लाइसेंस
प्राइमरी टीचर बारहवीं उत्तीर्ण और सीटेट उत्तीर्ण
आयु सीमा
18-35
18-30.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
सभी अभ्यर्थी एसडीएससी- एसएचएआर की बेबसाइट पर जाकर 17 जुलाई 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
सभी अभ्यर्थी अपने आवेदन निम्न पते पर 28 जुलाई 2014 तक भेज दें –
प्रशासनिक अधिकारी, रिक्रूटमेंट सेक्शन, सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र एसएचएआर, श्रीहरिकोटा, श्री हरिकोटा-524124, श्री पोट्टी श्रीमल्लू, जिला-नेल्लोर, आंध्र प्रदेश
Comments
All Comments (0)
Join the conversation