गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने कनिष्ठ पर्यवेक्षक, कार्यालय सहायक, डिप्लोमा प्रशिक्षु, मरीन फिटर प्रशिक्षु, आदि पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है. इन पदों हेतु आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 10 नवंबर 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
पंजीकरण समाप्त होने की तिथि: 10 नवंबर 2014
पदों का विवरण
कनिष्ठ पर्यवेक्षक – 2 पद
कार्यालय सहायक – 2 पद
मरीन फिटर प्रशिक्षु – 20 पद
डिप्लोमा प्रशिक्षु (इलेक्ट्रिकल इंजी.) – 2 पद
डिप्लोमा प्रशिक्षु (मेकेनिकल इंजी.) – 4 पद
डिप्लोमा प्रशिक्षु (इलेक्ट्रिकल इंजी.) – 2 पद
डिप्लोमा प्रशिक्षु (सिविल इंजी.) – 3 पद
डिप्लोमा प्रशिक्षु (शिपबिल्डिंग इंजी.) – 2 पद
प्रशिक्षु मशीनिस्ट - 1 पद
प्रशिक्षु स्ट्रक्चरल फिटर - 8 पद
प्रशिक्षु वेल्डर - 9 पद
वायरमैन – 3 पद
मोबाइल क्रेन ऑपरेटर – 3 पद
वाहन चालक – 3 पद
अकुशल श्रेणी – 9 पद
पेंटर – 1 पद
प्रशिक्षु पाइप फिटर - 1 पद
वरिष्ठ पेंटर – 1 पद
टग मास्टर – 1 पद
पाइप फिटर - 4 पद
खलासी – 1 पद
कुक – 6 पद
स्टोर सहायक – 1 पद
कुल पदों की संख्या – 92 पद
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation