जिला मजिस्ट्रेट और जिला कार्यक्रम समन्वयक, मालदा ने मालदा जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), पश्चिम बंगाल, के तहत विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 14 जुलाई 2014 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन करने की अंतिम तारीखः 14 जुलाई 2014
पदों का विवरण
- कार्यक्रम समन्वयक (टीआरजी. और आईईसी) : 01 पद
2. तकनीकी सहायकः 04 पद
3. सहायक कार्यक्रम प्रबंधक, एमआईएसः 01 पद
4. तकनीकी अधिकारी (बागवानी एवं वानिकी) : 01 पद
5. ब्लॉक सामाजिक लेखा परीक्षा समन्वयकः 15 पद
6. कनिष्ठ कार्यक्रम अधिकारीः 15 पद
7. कार्यक्रम सहायकः 17 पद
8. कंप्यूटर सहायकः 02 पद
9. मृदा संरक्षण विशेषज्ञः 01 पद
10. सहायक कार्यक्रम अधिकारीः 05 पद
11. लेखा क्लर्कः 01 पद
12. उप– सहायक अभियंताः 01 पद
अर्हता
शैक्षणिक योग्यता
- मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से एमएसडब्ल्यू के साथ दो वर्षों का कार्यानुभव ( पद संख्या 01 के लिए).
- मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा इंजीनियरिंग ( पद संख्या 02 के लिए).
- मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से बीसीए (पद संख्या 03 के लिए).
- मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक के साथ छह माह का कंप्यूटर कोर्स ( पद संख्या 4 से 6 तक के लिए).
- मान्यताप्राप्त बोर्ड/ विश्वविद्यालय से भौतिकी और गणित में 12वीं पास के साथ कंप्यूटर कोर्स ( पद संख्या 7 एवं 8 के लिए).
आयु सीमा एवं उसमें मिलने वाली छूट
01 जनवरी 2014 को पद संख्या 1 से 8 तक के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 40वर्ष होनी चाहिए और पद संख्या 9 से 12 तक के लिए आयु सीमा 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु सीमा में छूट नियमों के मुताबिक दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा.
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में प्रमाणपत्रों/ दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां और पासपोर्ट आकार का फोटो आवेदन फॉर्म पर फोटो की जगह पर चिपका कर उसे मनरेगा प्रभाग. ग्रामोन्नोयन भवन, दूसरा तल, मालदा– 732101 या रीसीव सेक्शन, कलक्ट्रेट भवन, नीचला तल, मालदा– 732101 पर लगे ड्रॉप बॉक्स में व्यक्तिगत या डाक के जरिए 14 जुलाई 2014 से पहले पोस्ट करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation