वीएसएस चिकित्सा कॉलेज अस्पताल, सम्बलपुर ने भारतीय नागरिकों से संविदा के आधार पर स्टॉफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अभ्यर्थी अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट के द्वारा 10 अक्टूबर 2014 तक कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि: 10 अक्टूबर 2014
पदों का विवरण
पद का नाम: स्टॉफ नर्स
पदों की कुल संख्या: 112
पात्रता की शर्तें
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सामान्य नर्सिंग एवं मिडवाइफरी परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार ओडिशा नर्सिंग परिषद से संबद्ध होना चाहिए. साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र की जाँच से गुजरना होगा.
आयु सीमा: (01 जनवरी 2014 को 18 वर्ष होनी चाहिए.)
वेतनमान: 5,200 रूपए प्रतिमाह
चयन प्रक्रिया: पद के लिए आयोजित किए जाने वाले परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया
आवेदक नवीनतम फोटो, शिक्षा से संबंधित दस्तावेजों तथा अन्य आवश्यक दस्तावेजों की अभिप्रमाणित प्रतियाँ, 25 रूपए का स्टॉम्प लगा स्व-लिखित लिफाफा को ‘’अधीक्षक, वीएसएस चिकित्सा कॉलेज अस्पताल, बुर्ला, सम्बलपुर’’ के पते पर भेजें.
आवेदक लिफाफे पर बड़े अक्षरों में स्टॉफ नर्स पद के लिए आवेदन लिखना न भूलें. साथ ही आवेदक उस पर अपना वर्ग जैसे अनारक्षित, एसईबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, निशक्त, पूर्व कर्मचारी, खिलाड़ी लिखना न भूलें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation