वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड ने माइनिंग सिरादर/ शाट फायरर और सर्वेयर (माइनिंग) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और अर्ह उम्मीदवार 5 फरवरी 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2015
पदों का विवरण
- माइनिंग सिरादर/ शाट फायरर और सर्वेयर (माइनिंग): 438
- सर्वेयर (माइनिंग): 27
वेतनमान
- माइनिंग सिरादर/ शाट फायरर और सर्वेयर (माइनिंग): 19035.02 रु. + अन्य भत्ते
- सर्वेयर (माइनिंग): 20552.37 + अन्य भत्ते
पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
माइनिंग सिरादर/ शाट फायरर और सर्वेयर (माइनिंग): माइनिंग और माइनिंग सर्वेइंग और ओवरमैन कांपीटेंसी सार्टिफिकेट होना चाहिए.
सर्वेयर (माइनिंग): सर्वेयर कांपीटेंसी सार्टिफिकेट होन चाहिए और मैट्रिक उत्तीर्ण होना चाहिए.
आयु सीमा
18-30 वर्ष
आवेदन कैसे करें
इच्चुक और योग्य उम्मीदवार निम्न पते पर अपने आवेदन भेजें-
जनरल मैनेजर (पी/आईआर), वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड, कोल इस्टेट, सिविल लाइंस, नागपुर-440001
Comments
All Comments (0)
Join the conversation