चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ने प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर एवं सहायक प्रोफेसर के 27 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन विश्वविद्यालय को भेजें ताकि यह संबंधित अधिकारियों तक 27 सितंबर 2014 की शाम 05 बजे तक पहुँचाया जा सके.
महत्तवपूर्ण तिथियाँ
विश्वविद्यालय में आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि: 27 सितंबर 2014 की शाम 05 बजे तक
पदों का का विवरण
कुल पद
प्रोफेसर: 27 पद
डेयरी टेक्नॉलाजी: 01 पद
एक्वाकल्चर: 01 पद
वेतनमान: पे बैंड- 37,400-67,000 रूपए + 10,000 रूपए एजीपी प्रति महीना
योग्यता: संबंधित विषय में पी.एचडी के साथ उसी विषय में वैज्ञानिक, व्याख्याता, सहायक प्राध्यापक, एक्सटैंशन स्पेशलिस्ट व वरिष्ठ वैज्ञानिक 10 वर्षों का अनुभव. सहायक प्राध्यापक के साथ छात्र को शोध में गाइड करने का अनुभव.
असोसिएट प्रोफेसर: 08 पद
डेयरी टेक्नॉलाजी: 01 पद
डेयरी इंजीनियरिंग: 01 पद
डेयरी माइक्रोबायोलॉजी: 01 पद
डेयरी कैमिस्ट्री :01 पद
डेयरी व्यवसाय प्रबंधन: 01 पद
मत्स्य हैल्थ: 01 पद
मत्स्य संसाधन प्रबंधन: 01 पद
मत्स्य प्रोसैस टेक्नॉलॉजी: 01 पद
वेतनमान: पे बैंड- 37,400-67,000 रूपए + 9,000 रूपए एजीपी प्रति महीना
योग्यता: संबंधित विषय में पी.एचडी के साथ परास्नातक की डिग्री एवं शिक्षण तथा/अथवा शोध में कम से कम 08 वर्षों का अनुभव.
सहायक प्राध्यापक: 17 पद
डेयरी टेक्नॉलाजी: 02 पद
डेयरी इंजीनियरिंग: 03 पद
डेयरी माइक्रोबायोलॉजी: 01 पद
डेयरी कैमिस्ट्री: 01 पद
डेयरी व्यवसाय प्रबंधन: 01 पद
एक्वाकल्चर: 01 पद
फिश जैनेटिक्स एंड ब्रीडिंग: 01 पद
फिश न्यूट्रिशन: 01 पद
मत्स्य प्रोसैस टेक्नॉलॉजी: 03 पद
मत्स्य संसाधन प्रबंधन: 02 पद
फिश हैल्थ: 01 पद
वेतनमान: पे बैंड- 15,600-39,100 रूपए + 6,000 रूपए एजीपी प्रति महीना
योग्यता:
संबंधित विषय मे परास्नातक या समकक्ष. यीजीसी, सीएसआईआर, आईसीआआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण हो अथवा यूजीसी की एसएलईटी या एसईटी उत्तीर्ण होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
केवल शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को ही साक्षात्कार में बुलाया जाएगा.
आवेदन शुल्क:
1,500 रूपए का आवेदन शुल्क( एससी/एसटी के लिए रूपए 750) क्रॉस्ड डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा ‘’कंपट्रोलर, सी.एस आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर’’ बनाए जो ‘’ भारतीय स्टेट बैंक की सीएसएयू, कानपुर(कोड संख्या 3809) में देय हो.
आवेदन कैसे करें:
अर्हता रखने वाले इचछुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में भरा आवेदन डीडी, पासपोर्ट आकार की स्व-अभिप्रमाणित तस्वीर एवं अन्य आवश्यक अभिप्रमाणित प्रमाणपत्रों के साथ निबंधित डाक व स्पीड पोस्ट द्वारा इस पते पर भेजें ‘’दी डॉयरेक्टर, एडमिनिस्ट्रेशन एंड मॉनिटरिंग, सी.एस आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर-208002, उत्तर प्रदेश.’’ यह आवेदन 27 सितंबर 2014 की शाम 05 बजे से पहले तक भेजें.
लिफाफे पर जिस पद के लिए आवेदन किया गया है उसका नाम लिखना न भूलें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation