UP Board, CBSE तथा सभी बोर्ड के एग्जाम शुरू होने में बहुत ही कम समय बचा है. ऐसे में छात्रों को अपनी तैयारी के लिए काफी सुविधाओं की आवश्यकता होती है. जिसमें इन्टरनेट एक अहम भूमिका निभाता है और ऐसे कई छात्र हैं जिन्हें इन्टरनेट की सुविधा घर पर उपलब्ध नहीं है जिस कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही खास टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप भी बिना इन्टरनेट की सुविधा के अपने एग्जाम की तैयारी अच्छी तरह कर सकते हैं:
1 क्लास में एक्टिव रहना:
- जब छात्र कक्षा में सचेत होकर टीचर की पढ़ाई बातों को सुनते हैं तो उनका कांसेप्ट काफी अच्छी तरह से उस टॉपिक पर क्लियर हो जाता है.
- इफेक्टिव लिसनर को एग्जाम के लिए काफी महत्वपूर्ण पॉइंट्स मिल जाते हैं जो उनके लिए मददगार साबित होते हैं.
- यदि आप एक सचेत छात्र हैं तो आप ऐसे कई पॉइंट्स के नोट्स बना सकते हैं जो बाद में अपने टीचर से अच्छी तरह समझ कर उस विषय पर कांसेप्ट और अच्छा कर सकते हैं.
- यदि आप क्लास रूम में सचेत रहते हैं तो आपको अपना होमवर्क करने में भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा आपको फिर किसी भी चीज़ के लिए इन्टरनेट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
2. अध्ययन के लिए समय सारणी बनाये:
- हर चीज का समय होता है जैसे समय पर स्कूल जाना, समय पर एग्जाम का होना, समय पर नये क्लास में एडमिशन, यानी दुनिया के हर काम के लिए एक समय फिक्स होता है तो हमे अपने पढ़ाई के लिए भी Time Table Set करना चाहिए.
- ताकि हम सभी विषयों को एक उचित समय दे सकें तथा जब एक छात्र नियमित रूप से क्लास जाए, समय के अनुसार सभी विषयों को घर में पढ़ें, सही तरीके से rivision करे और अपने डाउटस अपने टीचर से पूछता जाए तो उसे अपने पढ़ाई के लिए इन्टरनेट की कोई खास आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
3. सुबह जल्दी उठकर अध्यन करना:
- सुबह का समय पढ़ाई के लिए सबसे Best माना जाता है क्यूंकि यह वह वक़्त होता जब आस पास का वातावरण एकदम शांत होता है और अध्यन के लिए एक शांत माहौल बहुत ज़रूरी है.
- सुबह उठने से आपको काफी समय मिल जाता है जैसे कि आप क्लास करने से पहले भी 2 घंटे की पढाई कर सकते है. जो टॉपिक आपको उस दिन पढ़ाया जाने वाला हो उसको आप पअहले से पढ़ कर जाएं और जो पढ़ाया जाचुका है उसको revise कर के जाएं. ऐसा करने से आपकी preparation काफी अच्छी होजाएगी.
4. सब्जेक्ट्स पर फोकस:
- जब हम पढ़ते हैं तो शुरू में Subject के Lesson तो बहुत अच्छे से तैयार करते है लेकिन जैसे-जैसे Exam नजदीक आते है हम अपने सब्जेक्ट के लास्ट Chapter अच्छे से पढ़ नही पाते है या कम समय के चलते वे चैप्टर छुट जाते है और जब Exam में Question पूछे जाते है तो वे पूरे Books से पूछे जाते है जिससे की हमारे वे चैप्टर तैयार न होने से एग्जाम में उस चैप्टर से पूछे गए सवाल छुट जाते है इसलिए हमे अपने पूरे बुक्स की स्टडी पर ध्यान देना चाहिए.
5. नोट्स बनाएं:
- अकादमिक दृष्टिकोण से सभी विषय के नोट्स को तैयार करना बहुत लाभप्रद है.
- इससे आपको पता होता है कि कक्षा में आपने कितना सलेबस पूरा किया है. यदि आपको कोई टॉपिक रिविज़न करना है तो आसानी से अपने बनाये नोट्स से आप टॉपिक को अच्छी तरह पढ़ सकते हैं तथा एग्जाम के समय भी आपके बनाये नोट्स से पढ़ना आपके लिए ज्यादा आसान होगा.
- क्यूंकि आपको पता होगा की किसी टॉपिक को समझने के लिए आपने कितने पॉइंट्स हाईलाइटस किये हैं, कहाँ चित्र के प्रयोग से टॉपिक समझना है या कई जगह शायद आपने कुछ फ्लो चार्ट्स के ज़रिये प्रश्न समझा है.
निष्कर्ष: आज इस आर्टिकल में हमने छात्रों के लिए बहुत ही आसान पांच टिप्स दियें हैं जिनको यदि छात्र अपने दिनचर्या में शामिल कर लें तो वह बिना इन्टरनेट के अपने एग्जाम की तैयारी अच्छी तरह कर सकते हैं और सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
शुभकामनाये!!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation