रिओ ओलम्पिक खेल 2016: 10 तथ्य एक नज़र में

Jun 22, 2019, 11:54 IST

ग्रीष्मकालीन रिओ ओलम्पिक खेल 2016, के 31 वें संस्करण का आयोजन ब्राज़ील के रियो डि जेनेरो शहर में हुआ था. इसमें अमरीका 46 स्वर्ण ,37 रजत और 38 कांस्य पदकों सहित कुल 121 पदकों के साथ पहले स्थान पर रहा था. भारत ने इस ओलम्पिक में केवल 1 रजत और एक कांस्य पदक जीता था और उसे 67 स्थान प्राप्त हुआ था.

Sindhu and Deepa Malik
Sindhu and Deepa Malik

ओलम्पिक खेलों को खेलों की सबसे बड़ी प्रतियोगिता माना जाता है. यहाँ पर जो भी खिलाड़ी आते हैं वे पहले से ही हजारों खिलाडियों को पीछे छोड़कर ओलंपिक कोटा हासिल करके आते हैं. इस प्रकार ओलम्पिक खेलों में अपने क्षेत्र के सबसे धुरंधर खिलाडियों के बीच मुकाबला होता है. अफ़सोस की बात की कि भारत कभी भी ओलम्पिक में एक साथ 5 स्वर्ण पदक हासिल नहीं कर पाया है.

पिछली बार के रिओ ओलंपिक खेलों में भारत की ओर से 119 खिलाडियों के दल ने भाग लिया था.  इस बार के ओलंपिक खेल में कुल 42 खेल स्पर्धाएं खेली गयी थीं.  आइये रिओ ओलंपिक खेलों के बारे में 15 तथ्यों को जानने के प्रयास करते हैं |

1. विनिसिउस (Vinicius) और टॉम (Tom) को रियो ओलंपिक खेलों और पेरालम्पिक खेलों का शुभांकर चुना गया था |

Image source:www.eubcboxing.org

2. विनिसिउस को ब्राजील के गीतकार 'विनिसिउस डी मोरेस' के नाम पर रिओ का शुभांकर बनाया गया है |  विनिसिउस, ब्राजील के वन्य जीवन, बिल्लियों की चपलता, बंदरों की आक्रामकता और चिड़ियों की दयालुता को एक साथ प्रदर्शित करता है |

3. टॉम का नाम, संगीतकार टॉम जोबिन के नाम पर रखा गया है | टॉम की डिजाइन ब्राजील के जंगलों के पौधों का प्रतिनिधित्व करती है | टॉम का उद्येश्य "रचनात्मकता और दृढ़ संकल्प को बढ़ावा देना और सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है |

क्या आप जानते हैं कि ओलंपिक खेलों में अब तक भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है?

4. रिओ ओलंपिक खेलों की अनुमानित लागत 12 अरब डॉलर मानी जा रही है हालांकि विनिमय दर में परिवर्तन के बाद इसके 20 अरब डॉलर तक पहुचने की उम्मीद थी | लन्दन ओलंपिक खेलों की लागत लगभग 15 अरब डॉलर थी |

अन्य ओलंपिक खेलों की लागत और खर्चे इस प्रकार हैं:-

Image source:www.sportbusiness.com

5. इन खेलों का मोटो "live your passion" यानी कि "अपने जूनून को जियो" रखा गया है | पुर्तगाली भाषा में इसे “Viva sua paixao" कहा गया है |

Image source:www.dafont.com

6. ओलंपिक स्पर्धाओं के लिए लगभग 75 लाख टिकट उपलब्ध हैं | इन टिकट्स का मूल्य 20 ब्राज़ीलियन रियाल या 7.36 कनाडियन डॉलर रखा गया था.

Image source:rio2016olympicswiki.com

7. रिओ ओलंपिक खेल, दक्षिण अमेरिका में होने वाले पहले ओलंपिक खेल हैं |

8. इस खेल में 206 देशों के लगभग 10500 एथलीट्स 42 खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लिया था.

9. सबसे बड़ा दल अमेरिका का है जिसमे 554 खिलाडी होंगे | इसके बाद ब्राज़ील के 465 और जर्मनी के 425 खिलाडी थे.

10. इस साल 112 वर्ष बाद गोल्फ की ओलम्पिक में वापसी हई है | इसके पहले 1900 और 1904 में इसे शामिल किया गया था | हालांकि रग्बी सेवन्स भी पहली बार शामिल हुआ था.

Image source:www.gov.uk,www.infoplease.com

11. इन खेलों में दो नये देशों, दक्षिण सूडान और कोसोवो को पहली बार इसमें शामिल होने का मौका मिला है |

Image source:www.gov.uk,www.infoplease.com

माइकल फेल्प्स के बारे में 10 रोचक तथ्य

12. इस साल के स्वर्ण पदकों में सिर्फ 6 ग्राम सोना ही लगा है | इसमें चांदी 494 ग्राम इस्तेमाल की गयी है | बाजार में इस तमगे की कीमत लगभग 587 डॉलर है |

Image source:olympic.ca

13. इस साल की सबसे छोटी उम्र की प्रतिभागी नेपाल की गौरिका सिंह है जो कि तैराकी की 100 मीटर स्पर्धा में हिस्सा लिया था.

14. अमेरिका की किशोरी वर्जीनिया थ्रेशर ने रियो ओलंपिक खेलों का पहला स्वर्ण पदक 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में जीता है |

Image source:www.theblaze.com

15. ब्राज़ील की राफेल सिल्वा जो कि एक स्लम या गन्दी वस्ती में रहती है, ने मेजवान देश ब्राज़ील के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था.

Image source:khabar.ndtv.com

पहले  ओलंपिक खेल : 10 तथ्य एक नजर में

खेल-कूद क्विज के लिए यहाँ क्लिक करें

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News