मानव इतिहास के 10 सबसे नायाब और मूल्यवान सिक्के

आज डिजिटल करेंसी और प्लास्टिक मनी का दौर है लेकिन सभ्यता के विकास की शुरुआत में मानव ने वस्तु विनिमय से आपसी लेन देन की शुरुआत की फिर सिक्कों को बनाया था. कई राजाओं ने अपने राज्य की मुद्रा का निर्माण सिक्कों के रूप में किया था. आज विश्व के बहुत से देशों में कुछ प्राचीन सिक्के हैं जो चलन में बंद हो चुके हैं लेकिन इनकी मिन्टिंग बंद हो जाने और बहुत अधिक प्राचीन हो जाने के कारण इन सिक्कों में मार्किट वैल्यू बहुत अधिक हो गयी है. आइये इस लेख में इन्हीं सिक्कों के बारे में जानते हैं.

Oct 14, 2019, 11:40 IST

मानव इतिहास के 10 सबसे नायाब और मूल्यवान सिक्कों के बारे में जानकारी इस प्रकार है. 

1.  डबल ईगल [Double Eagle (1849)]

 Double Eagle

Source: www.us-coin-values-advisor.com

यह सिक्का अमेरिकी इतिहास का सबसे नायब और मूल्यवान सिक्को मे से एक है जिसको 1850 में ढाला गया थाl लेकिन इन सिक्को पर 1849 अंकित है क्योंकि इसी वर्ष इनके उत्पादन की प्रक्रिया की शुरूआत “कैलिफोर्निया गोल्ड रश” में हुई थी l इसका डिजाइन जेम्स बार्टन लोंगाक्रे (James Barton Longacre) द्वारा किया गया था l इस सिक्के का मौजूदा नमूना स्मिथसोनियन संग्रहालय में राष्ट्रीय सिक्का संग्रह में संरक्षित है जिसका मूल्य लगभग 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी गई हैl

2. फ्लोविंग हेयर डॉलर (Flowing Hair Dollar)

 Flowing Hair Dollar

Source: websitepicturesonly.coinauctionshelp.com

यह अमेरिका के संघीय सरकार द्वारा जारी किया गया पहला डॉलर सिक्का है, जिसको सबसे पहले 1794 में ढाला गया था। इस सिक्के को रोबर्ट स्कॉट (Robert Scot) ने डिजाइन किया था जो आकार और वजन में लोकप्रिय स्पेनिश डॉलर के सिक्के के समान थाl यह सिक्का, चांदी और तांबे से बना है, जिसके एक तरफ स्वतंत्रता की मूर्ति और दूसरी तरफ एक ईगल अंकित था जिसको अगले साल बदल दिया गया था। सन 2013 में, इसकी नीलामी 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर में की गयी थी l

3. 1933 डबल ईगल (1933 Double Eagle)

 Double Eagle

Source: www.coinweek.com

इस सिक्का को संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा 1933 में ढाला गया था। हालांकि, चार लाख से अधिक सिक्के ढालने के बावजूद एक वर्ष के भीतर ही इसे वापस ले लिया गया था। इसको ऑगस्टस सेंट गौडेंस (Augustus Saint-Gaudens) द्वारा डिज़ाइन गया था जिसमे  लेडी लिबर्टी  को एक मशाल और जैतून शाखा पकड़े हुए दर्शाया गया है। वैसे तो इस सिक्का को कभी संचारित नहीं किया गया था लेकिन कुछ सिक्के चोरी हो गए थे और कुछ को कलेक्टरों से बरामद किया गया था l इस सिक्के के कम से कम 15 नमूनें अभी भी मौजूद हैं जिसको 2002 में एक नीलामी में 7.59 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेच दिया गया था।

4. 1787 ब्रशेर दौब्लून (1787 Brasher Doubloon)

 1787 brasher doubloon

Source: news.coinupdate.com

यह एक सोने का सिक्का है जिसे सुनार एफ्रेम ब्रशेर (Ephraim Brasher) ने न्यूयॉर्क में बनाया था l यह बहुत ही नायब सिक्को में से एक है, जिसमे बाज़ के पंख और स्तन अंकित है जिसको 2011 में 74 मिलियन अमेरिकी डॉलर में नीलम किया था तथा 2014 में पुनः एक दूसरे नमूने को 4.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर में नीलाम किया गया था l

5. 2007 क्वीन एलिज़ाबेथ II (2007 Queen Elizabeth II)

 2007 Queen Elizabeth II

Source: www.smb.museum

रॉयल कनाडियन मिंट (Royal Canadian Mint) द्वारा 2007 में उत्पादित किया गया यह दुनिया का  पहला सिक्का है जिस पर एक मिलियन डॉलर की मूल्य अंकित की गई थी l इस सिक्को के प्रत्येक नमूना को 99.99 % खालिस सोने से बनाया गया था जिसमें एक तरफ महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का चित्र तथा दूसरी ओर मेपल का पत्ता अंकित किया गया था, ताकि कनाडा की नई लाइन में सोने के सिक्के को बढ़ावा मिल सके l इस सिक्का का एक नमूना 2009 में वियना में एक नीलामी के दौरान  4.02 मिलियन अमेरिकी डॉलर  में नीलाम किया गया था l

सिबिल स्कोर क्या है और यह आपके लोन लेने की क्षमता को कैसे प्रभावित करता है|

6.1804 सिल्वर डॉलर (1804 Silver Dollar)

 1804 Silver Dollar

Source: www.whitman.com

इस सिक्के को 1830  में ढाला गया था l हालांकि इस पर 1804 अंकित है क्योंकि इसकी ढलाई राष्ट्रपति एंड्रयू जैक्सन के सम्मान में किया गया था l इस सिक्को के नमूने को तीन वर्गो में बांटा गया है और केवल 15 नमूने ही अस्तित्व में हैं- वर्ग एक के नमूने सबसे अधिक मूल्यवान होते हैं। जिसको मस्कट के सुल्तान ने 1999 के नीलामी में 4.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर में ख़रीदा था ।

7. लिबरटी प्रमुख निकेल (Liberty Head Nickel)

 Liberty Head Nickel

Source: websitepicturesonly.coinauctionshelp.com

यह सिक्का 1913 में 5 सेंट में ढाला गया था जो संयुक्त राज्य अमेरिका टकसाल प्राधिकरण की अनुमति के बिना बहुत सीमित संख्या में उत्पादन किया गया था। यह सिक्का 1920 में सार्वजनिक हुआ था जिसको शमूएल ब्राउन (Samuel Brown) ने डिज़ाइन किया था, जोकि टकसाल के एक पूर्व कर्मचारी थे l इस सिक्के के केवल पांच नमूनें वर्तमान में मौजूद हैं l उनमे से एक नमूनें को 2010 में 3.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर में नीलाम किया गया था l

8. 1822 हाफ ईगल  (1822 Half Eagle)

 1822 Half Eagle

Source: images.pcgs.com

यह सिक्का मुद्राशास्त्र  या सिक्कों के संग्रह (Numismatics) के इतिहास का सबसे दुर्लभ और नायब  सिक्को में से एक है l इसको 5 डॉलर मूल्य वाले सिक्के के रूप में संचारित किया गया था जिसको जॉन रिच (John Reich) ने डिज़ाइन किया था l इस सिक्का के लगभग 17,796 टुकड़े का उत्पादन किया गया था, लेकिन केवल तीन नमूने ही वर्तमान में अस्तित्व में हैं। उनमें से दो स्मिथसोनियन इंस्टीट्यूशन के राष्ट्रीय सिक्का संग्रह में रखा गया है तथा अन्य नमूना को लगभग सात लाख अमेरिकी डॉलर मूल्य के लिए 1982 में बेच दिया गया था।

9. 1907 संत गौडेंस डबल ईगल अल्ट्रा हाई रिलीफ (1907 Saint-Gaudens double eagle Ultra High Relief)

 1907 Saint Gaudens

Source: silvercity.co

इस सिक्के को सन 1907 में 20 डॉलर मूल्य वाले सिक्के के रूप में संचारित किया गया था जिसको प्रसिद्ध मूर्तिकार ऑगस्टस सेंट गौडेंस (Augustus Saint-Gaudens) ने डिजाइन किया था l 1907 में ढाले गए इस सिक्के के दो नमूनों को स्मिथसोनियन संग्रहालय में रखा गया था जिसमें से एक नमूनें को लगभग 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर के लिए 2005 में नीलाम कर दिया गया था।

10. 1344 एडवर्ड III फ़्लोरिन (1344 Edward III florin)

 Edward III florin

Source: lh6.ggpht.com

यह ब्रिटिश मुद्राशास्त्र के इतिहास के सबसे दुर्लभ सिक्को में से एक है। इसे एडवर्ड III फ़्लोरिन (Edward III florin) ने  1344 में शुरू किया था जिसको डबल तेंदुए के नाम से भी जाना जाता है l इस सिक्के के केवल तीन नमूने वर्तमान में अस्तित्व में हैं जिसमे से एक नमूनें को 2006 की नीलामी में बेच दिया गया था और अन्य दो ब्रिटिश संग्रहालय में प्रदर्शित करने के लिए लगाया गया है l

Jagranjosh
Jagranjosh

Education Desk

Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News