दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (1969-2018) विजेताओं की सूची

Sep 25, 2019, 11:32 IST

वर्ष 2018 के लिए अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (66वां) के लिए चुना गया है. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार सिनेमा के क्षेत्र में भारत का सर्वोच्च पुरस्कार है जिसे प्रतिवर्ष राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दिया जाता है. यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा के विकास में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है. इस लेख में जानते हैं कि वर्ष 1969 से अब तक किन किन लोगों को इस अवार्ड से नवाजा जा चुका है. 

List of Dadasaheb Phalke Award in Hindi
List of Dadasaheb Phalke Award in Hindi

भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च पुरस्कार, भारतीय सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के के नाम पर दिया है. यह पुरस्कार 1969 में भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था. यह पुरस्कार;  सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा स्थापित संगठन फिल्म महोत्सव निदेशालय द्वारा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रतिवर्ष दिया जाता है. यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा के विकास में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है।

वर्तमान में इस पुरस्कार के अंतर्गत विजेता को दस लाख रुपये नकद, स्वर्ण कमल पदक व एक शाल प्रदान की जाती है. राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार के लिए आयोजित 17वें समारोह में पहली बार यह सम्मान अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया था.

दादा साहेब पुरस्कार विजेताओं की सूची

वर्ष (समारोह) नाम फिल्म इंडस्ट्री
2018 (66 वां) अमिताभ बच्चन  हिन्दी
2017 (65वां) विनोद खन्ना हिन्दी
2016 (64वां) कसिनाथुनी विश्वनाथ तेलुगू
2015 (63वां) मनोज कुमार हिन्दी
2014 (62वां) शशि कपूर हिन्दी
2013 (61वां) गुलजार हिन्दी
2012 (60वीं) प्राण हिन्दी
2011 (59वां) सौमित्र चटर्जी बंगाली
2010 (58वां) के. बालचन्दर

तमिल

तेलुगू

2009 (57वां) डी. रामानायडू तेलुगू
2008 (56वां) वी. के. मूर्ति हिन्दी
2007(55वां) मन्ना डे

बंगाली

हिन्दी

2006 (54वां) तपन सिन्हा

बंगाली

हिन्दी

2005 (53वां) श्याम बेनेगल हिन्दी
2004 (52वां) अडूर गोपालकृष्णन मलयालम
2003 (51वां) मृणाल सेन बंगाली
2002 (50वां) देव आनन्द हिन्दी
2001 (49वां) यश चोपड़ा हिन्दी
2000 (48वां) आशा भोसले

हिन्दी

मराठी

1999 (47वां) ऋषिकेश मुखर्जी हिन्दी
1998 (46वां) बी. आर. चोपड़ा हिन्दी
1997 (45वां) कवि प्रदीप हिन्दी
1996 (44वां) शिवाजी गणेशन तमिल
1995 (43वां) राजकुमार कन्नड़
1994 (42वीं) दिलीप कुमार हिन्दी
1993 (41वां) मजरूह सुल्तानपुरी हिन्दी
1992 (40वां) भूपेन हजारिका असमिया
1991 (39वां) भालजी पेंढारकर मराठी
1990 (38वां) अक्कीनेनी नागेश्वर राव तेलुगू
1989 (37वां) लता मंगेशकर हिन्दी, मराठी
1988 (36वां) अशोक कुमार हिन्दी
1987 (35वां) राज कपूर हिन्दी
1986 (34वां) बी. नागी. रेड्डी तेलुगू
1985 (33वां) वी. शांताराम

हिन्दी

मराठी

1984 (32वां) सत्यजीत रे बंगाली
1983 (31वां) दुर्गा खोटे

हिन्दी

मराठी

1982 (30वां) एल. वी. प्रसाद

हिन्दी

तमिल

तेलुगू

1981 (29वां) नौशाद हिन्दी
1980 (28वां) पैडी जयराज

हिन्दी

तेलुगू

1979 (27वां) सोहराब मोदी हिन्दी
1978 (26वां) रायचन्द बोराल

बंगाली

हिन्दी

1977 (25वां) नितिन बोस

बंगाली

हिन्दी

1976 (24वां) कानन देवी बंगाली
1975 (23वां) धीरेन्द्रनाथ गांगुली बंगाली
1974 (22वां) बोम्मीरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी तेलुगू
1973 (21वां) रूबी मयेर्स (सुलोचना) हिन्दी
1972 (20वां) पंकज मलिक बंगाली एवं हिन्दी
1971 (19वां) पृथ्वीराज कपूर हिन्दी
1970 (18वां) बीरेन्द्रनाथ सिरकर बंगाली
1969 (17वां) देविका रानी हिन्दी

भारतीय सिनेमा के विकास में योगदान देने वाले फिल्मी हस्तियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा 1969 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार का शुभारम्भ किया गया था। इस पुरस्कार की पहली विजेता देविका रानी थी।

साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेताओं की सूची

 

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News