जीका (ZIKA) वायरस क्या है और यह कैसे फैलता हैं?

May 29, 2017, 16:22 IST

जीका वायरस संक्रमित मच्छर "एडीज एजिप्टी" के काटने से फैलता है. यह वायरस काफी खतरनाक होता है और इससे चिकनगुनिया, पीला बुखार और डेंगू भी फैलता है. यह वायरस 1947 में सबसे पहले युगांडा में पाया गया था. अब इसकी चपेट में भारत भी आ चुका है. आखिर क्या है इस वायरस का इतिहास, कैसे यह फैलता है और इससे कैसे बचा जा सकता है आइए इस लेख में हम इन सारे प्रश्नों का उत्तर खोजने की कोशिश करते हैं.

जीका वायरस संक्रमित मच्छर "एडीज एजिप्टी" के काटने से फैलता है. यह वायरस काफी खतरनाक होता है और इससे चिकनगुनिया, पीला बुखार और डेंगू भी फैलता है. क्या आप जानते हैं कि यह वायरस 24 से अधिक देशों में फैल चुका है और अब इसकी चपेट में भारत भी आ चुका है. सबसे पहले यह वायरस बंदरों में फैला था. आखिर क्या है इस वायरस का इतिहास, कैसे यह फैलता है और इससे कैसे बचा जा सकता है, आइए इस लेख में हम इन सारे प्रश्नों का उत्तर खोजने की कोशिश करते हैं.

zika-virus
Source: www. libyanexpress.com
जीका (ZIKA) वायरस का इतिहास?

History-of-zika-virus
Source: www.news-medical.net.com
- यह वायरस 1947 में सबसे पहले युगांडा में पाया गया था जो कि एडीज मछर के काटने से फैलता है.
- अफ्रीका के कई हिस्सों में यह महामारी की तरह फैल गया.
- इसके बाद यह दक्षिण प्रशांत, एशिया के कुछ देशों और लैटिन अमेरिका में भी फैल गया था.
- यहा तक कि 2016 की शुरुआत में यह वायरस ब्राजील में भी पाया गया था.
- मई 2017 में करीबन तीन केसेस भारत के अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट में भी पाए गये हैं.

जानें रैन्समवेयर क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है
जीका वायरस क्या है?

What-is-Zika-Virus
Source: www.a57.foxnews.com
जीका वायरस एक मच्छर-संचरित संक्रमण है. गर्भावस्था के दौरान जीका वायरस का संक्रमण होने से नवजात शिशुओं को माइक्रोसेफली नामक बीमारी होती है. इस बीमारी के कारण नवजात शिशुओं का सिर बहुत छोटा होता है और मस्तिष्क भी क्षतिग्रस्त हो जाता है. इसके अलावा नवजात शिशुओं में अंधापन, बहरापन, दौरे और अन्य जन्मजात दोष के लक्षण दिखाई देते है.
जीका वायरस से "गुइलैन-बैरे" (Guillain-Barre syndrome ) नामक बीमारी भी हो सकती है, जो वयस्कों में अस्थायी पक्षाघात का एक रूप है एवं तंत्रिका तंत्र से संबंधित अन्य जटिलताओं से जुड़ा हुआ है.
जीका वायरस के लक्षण या इसके काटने से क्या होता है?

Zika-Virus-Symptoms
Source: www.share.upmc.com
इस वायरस के काटने से 8 से 10 दिनों के बाद लक्षण दिखने लगते है जैसे कि:
- आखों का लाल और सिरदर्द होना.
- जोड़ों में दर्द और बुखार का होना.
- सर्दी का लगना और शरीर में लाल रंग के चकतों का दिखना.
- खुजली और हाथ,पैरों में सूजन का आना.
- इसकी वजह से बच्चे का सिर छोटा और दिमाग अविकसित रह जाता है.
- बच्चा पैरालाईज़ हो सकता है.
- इससे होने वाली बीमारी को माइक्रोसेफली कहते है. यह एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है.

जानें पिछले 5 वर्षों में भारत में कितने लीटर खून की बर्बादी हुई है

zika-microcephaly
Source: www.cdc.gov.in
ये हम सब जानते हैं की आमतौर पर इन लक्षणों के आधार पर किसी को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया जा सकता है और तो और जीका को लेकर अभी तक कोई टेस्ट उपलब्ध भी नहीं है. इसका तरीका यही है कि अगर इस तरह के लक्षण देखे जाते है तो ब्लड सैंपल को एडवांस में लैब भेजा जाएं.
अब सवाल यह उठता है कि जीका वायरस आखिर फैलता कैसे हैं?

How-Zika-virus-spread
Source: www.zikafoundation.org.com
- जीका वायरस "एडीज इजिप्टी" नामक मच्छर से फैलता है.
- यह वही मच्छर है जो यलो बुखार, डेंगू और चिकनगुनिया फैलाता है.
- इस तरह के मच्छर अमेरिका में टैक्सास, हवाई और फ्लोरिडा में मिलते हैं.
- यह मच्छर बहुत सुबह और देर रात में काटते है.
- जीका गर्भवती महिला से अपने भ्रूण तक जा सकता है। गर्भावस्था के दौरान इन्फेक्शन की वजह से बच्चे में कुछ जन्म दोष भी हो सकते हैं.

क्या आप जानते हैं कि किन मानव अंगों को दान किया जा सकता है
जीका वायरस आमतौर पर लगभग एक सप्ताह के लिए संक्रमित व्यक्ति के रक्त में रहता है. अपने चिकित्सक या अन्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के पास जाए यदि आपको ऐसे लक्षण विकसित होते हुए दीखते हैं और आप जीका के जोखिम वाले क्षेत्र में रहते हैं या आपने हाल ही में यात्रा की है तो जरुर से ब्लड टेस्ट करवाएं और आगे होने वाले इन्फेक्शन से बचे.
अभी इसका इलाज़ संभव नहीं है पर बचाव किया जा सकता हैं. इसके लिए शरीर को मच्छरों से बचाना जरूरी है। जिसके लिए आप मास्किटो रैपलेंट, मच्छरदानी और मास्किटो कोइल का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आप घर के अंदर और बाहर दोनों को साफ सुतरा रखें।
क्या जीका यौन संपर्क के माध्यम से संचारित हो सकता है?
हाँ. हालांकि जीका वायरस मुख्य रूप से मच्छरों के माध्यम से फैलता है, लेकिन यह यौन संचारित भी हो सकता है. जीका वायरस वेजाईनल, एनल सेक्स और संभवतः मौखिक सेक्स द्वारा संचारित हो सकता है .
कुछ अध्ययनों से यह भी पता चला है कि वायरस को रक्त, सीमेन, मूत्र और संक्रमित लोगों की लार, साथ ही आंखों के तरल पदार्थों में भी पाया जा सकता है.
भारत में जीका वायरस

Zika-virus-in-India
Source: www.media.mensxp.com
मई 2017 में गुजरात के अहमदाबाद में मच्छर जनित जीका वायरस से तीन लोग जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है पाया गया हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज में रैंडम मॉनिटरिंग और निगरानी के दौरान यह मामले सामने आए हैं जिसमें एक 64 वर्षीय आदमी, एक 34 वर्षीय महिला जो हाल ही में मां बनी थी और एक 22 वर्षीय गर्भवती महिला थी.
भारत में पहला संक्रमण फरवरी 2016 में पाया गया था, नवंबर में दूसरा और मई 2017 में नवीनतम.
इस वायरस से प्रभावित इंसान केवल 10 दिनों तक ही जिंदा रह पाता है. इसलिए जानकारी ही जीका वायरस से बचने का एक मात्र तरीका है. सावधान रहें और दूसरो को भी रखें.

मेसेन्टरी: मानव शरीर का 79वां अंग

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News