जाने भारत के 20 सबसे ईमानदार शहर कौन से हैं

Mar 2, 2017, 11:16 IST

ट्रान्सपैरेंसी इंटरनेशनल की तर्ज पर ही भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में 2016-17 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए देश के टॉप 20 ईमानदार शहरों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में देश की आर्थिक राजनधानी मुंबई पहले नंबर पर है और इसको 10 में से 8 नंबर मिले हैं|सबसे ज्यादा नंबर मुंबई-हैदराबाद के हैं और सबसे कम नंबर चंडीगढ़ और देहरादून को मिले हैं।

ट्रान्सपैरेंसी इंटरनेशनल की तर्ज पर ही भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में 2016-17 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए देश के टॉप 20 ईमानदार शहरों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में देश की आर्थिक राजनधानी मुंबई पहले नंबर पर है और इसको 10 में से 8 नंबर मिले हैं|सबसे ज्यादा नंबर मुंबई-हैदराबाद के हैं और सबसे कम नंबर चंडीगढ़ और देहरादून को मिले हैं।

ट्रान्सपैरेंसी इंटरनेशनल (Transparency International) एक अन्तरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संस्था है जो भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए काम करती है। यह संस्था प्रतिवर्ष एक रिपोर्ट निकालती है जिसमें विश्व के विभिन्न देशों में भ्रष्टाचार की स्थित का मूल्यांकन होता है। ट्रान्सपैरेंसी इंटरनेशनल का अन्तरराष्ट्रीय मुख्यालय जर्मनी की राजधानी बर्लिन में है। इसी गैर-सरकारी संस्था की तर्ज पर भारत सरकार ने भी राज्‍यों और शहरों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करने का निर्णय लिया है।

इसी उद्येश्य को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में 2016-17 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए देश के टॉप 20 ईमानदार शहरों की लिस्‍ट जारी की है। मोदी सरकार ने इस काम को स्वच्छ भारत की तर्ज पर भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का अभियान शुरू किया है | इस रिपोर्ट को निम्न आधारों पर तैयार किया गया है |

1. यह लिस्‍ट शहरों की लोकल बॉडीज (ULBs) में ट्रांसपैरेंसी के आधार पर तैयार की गई है।

2. इसके साथ ही इन ULBs की जवाबदेही और सहायोग को भी आधार बनाया गया है।

3. लिस्‍ट में कई शहर ऐसे हैं, जिन्‍हें एक समान नंबर दिए गए हैं, हालांकि कुछ अन्‍य मानकों के आधार पर उन्‍हें अलग-अलग रैंकिंग दी गई है।

4. लिस्‍ट में इन शहरों को 2 से 8 के बीच नंबर मिले हैं। अधिक नंबर पाने वाला शहर कम भ्रष्ट माना गया है |

इस लिस्‍ट में देश की आर्थिक राजनधानी मुंबई पहले नंबर पर है और इसको 10 में से 8 नंबर मिले हैं |सबसे ज्‍यादा नंबर मुंबई-हैदराबाद के हैं और सबसे कम नंबर चंडीगढ़ और देहरादून को मिले हैं।

सर्वे में यह पाया गया है कि अगर किसी को सड़क, बस, ट्रेन आदि सार्वजनिक जगहों पर किसी का बटुआ/कीमती वस्तु गिरा हुआ मिला तो मुंबई के लोगों ने 12 बटुओं (wallets) में से 9 को उनके मालिकों तक पहुंचा दिया था| इन सभी बटुओं में औसतन Rs. 3,000 नकद मुद्रा थी |

mumbai

image source:Oneindia Hindi

दुनिया के 11 ऐसे देश जिनके पास अपनी सेना नही है

सभी शहरों की लिस्ट इस प्रकार है:

रैंक 1: मुंबई  

स्कोर: 8

रैंक 2: हैदराबाद     

स्कोर: 8

रैंक 3: लुधियाना     

स्कोर: 7.5

रैंक 4:  भोपाल 

स्कोर: 7.5

रैंक 5: तिरुवनन्तपुरम 

स्कोर: 7

रैंक 6: लखनऊ

स्कोर: 7

रैंक 7: कानपुर 

स्कोर: 8

रैंक 8: बेंगलुरू 

स्कोर: 6.5

रैंक 9: झारखंड

स्कोर: 6

रैंक 10: पुणे  

स्कोर: 6

रैंक 11: पटना 

स्कोर: 6

रैंक 12: चेन्न्ई

स्कोर: 5

रैंक 13: भुवनेश्वर    

स्कोर: 5

रैंक 14: रायपुर

स्कोर: 4

रैंक 15: कोलकाता    

स्कोर: 4

रैंक 16: दिल्ली  

स्कोर: 4

रैंक 17: सूरत  

स्कोर: 2.5

रैंक 18: अहमदाबाद   

स्कोर: 2.5

रैंक 19: जयपुर  

स्कोर: 2

रैंक 20: देहरादून     

स्कोर: 2

ट्रान्सपैरेंसी इंटरनेशनल (Transparency International)  की 'सीपीआई-2016' की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड और डेनमार्क को सबसे कम भ्रष्टाचार वाला देश बताया गया है| सर्वेक्षण में इन देशों को 90 अंक मिले हैं, जबकि सोमालिया को सबसे भ्रष्ट देश बताया गया है और उसे केवल 10 अंक मिले हैं|
'करप्शन परसेप्शन इंडेक्स-2016' में भारत और चीन को भ्रष्टाचार के मामले में एक साथ 79वें स्थान पर रखा गया है| टीआई के सर्वेक्षण में दोनों देशों ने 40-40 अंक हासिल किए हैं| पिछले वर्ष 'करप्शन परसेप्शन इंडेक्स-2015' की रिपोर्ट में भारत 38 अंक हासिल करके 76वें स्थान पर था अर्थात इस वर्ष भारत की रैंकिंग में 3 अंको की गिरावट आई है |

भारत के 8 सबसे अमीर शहरों की सूची

सिबिल स्कोर क्या है और यह आपके लोन लेने की क्षमता को कैसे प्रभावित करता है|

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News