SSC CPO 2025: दिल्ली पुलिस, CAPF SI परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन की तारीख हुई स्थगित, ये रहा नोटिस

Jun 17, 2025, 12:47 IST

SSC CPO Exam 2025: एसएससी ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में सब इंस्पेक्टर 2025 भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख को स्थगित कर दिया है। 

SSC CPO 2025 Notification
SSC CPO 2025 Notification

 SSC CPO Exam 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में सब इंस्पेक्टर 2025 भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख को स्थगित कर दिया है। यह नोटिफिकेशन 16 जून को जारी होने वाली थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है। 

नोटिफिकेशन के जरिए उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण तिथियां, पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया और शुल्क, परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम तथा अन्य विवरण पता चल जाएंगे।  

SSC CPO Exam 2025: आयोग की ओर से जारी सूचना

SSC CPO 2025 नोटिफिकेशन

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने उम्मीदवारों को सूचित करते हुए कहा है कि “उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2025 में उप-निरीक्षक का नोटिस, जो 16.06.2025 को प्रकाशित होने वाला था। जिसे प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है। उपयोगकर्ता विभाग के परामर्श से नोटिस के प्रकाशन की तिथि को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसलिए, सभी उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर कड़ी नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है”।

SSC CPO Exam 2025: परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन

जो भी उम्मीदवार एसएससी सीपीओ भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होने के बाद परीक्षा के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं:

  • स्टेप 1 उम्मीदवार सबसे पहले  आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • स्टेप 2 होम पेज पर, परीक्षा का नाम चुनें।
  • स्टेप 3 Register Now लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4 अब अपना मांगा गया विवरण दर्ज कर लॉगिन करें।
  • स्टेप 5 परीक्षा फॉर्म भरें।
  • स्टेप 6 जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • स्टेप 7 अब एग्जाम फीस का भुगतान करें।
  • स्टेप 8 अपना फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेना ना भूलें।

आवेदन की अंतिम तिथि और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स के लिए उम्मीदवारों को पीडीएफ नोटिफिकेशन में दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट रहें और नवीनतम अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर नजर बनाए रखें। 

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending