Chandra Grahan 2021: 26 मई को लगेगा चंद्रग्रहण, जानें इसके बारे में सबकुछ

इस साल कुल दो बार चंद्र ग्रहण लगेगा. साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को लगेगा. खगोलविदों के अनुसार चंद्रग्रहण की अद्भुत खगोलीय घटना के समय चांद ब्लड मून सरीखा सुर्ख लाल रंग का हो जाएगा.

May 25, 2021, 18:25 IST
Lunar Eclipse 2021: Super Blood Moon of 26th May in Hindi
Lunar Eclipse 2021: Super Blood Moon of 26th May in Hindi

साल का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई 2021 को लगेगा. यह साल का पहला चंद्रग्रहण है. चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 2 मिनट की है. इस दौरान 14 मिनट तक पूर्ण चंद्रग्रहण रहेगा. 2 घंटे 53 मिनट तक आंशिक चंद्र ग्रहण रहेगा. चंद्रमा लाल रंग का दिखेगा.

इस साल कुल दो बार चंद्र ग्रहण लगेगा. साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को लगेगा. खगोलविदों के अनुसार चंद्रग्रहण की अद्भुत खगोलीय घटना के समय चांद ब्लड मून सरीखा सुर्ख लाल रंग का हो जाएगा. यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई दिखेगा. इसके चलते यहां सूतक काल का असर भी नहीं होगा.

चंद्र ग्रहण कई देशों में देखा जा सकेगा

चंद्र ग्रहण को दुनिया के कई देशों में देखा जा सकेगा. चंद्रग्रहण ऑस्ट्रेलिया, ओशिनिया, दक्षिण-पूर्व एशिया, अलास्का और अमेरिका, कनाडा, हवाई और मेक्सिको आदि देशों में आसानी से देखा जा सकेगा.

चंद्रग्रहण की तिथि और समय

इस साल का पहला चंद्रग्रहण 26 मई, दिन बुधवार को लग रहा है. यह पूर्ण चंद्रग्रहण है. इसकी शुरुआत रात 8 बजकर 47 मिनट पर और रात 1 बजकर 49 मिनट पर चंद्रग्रहण का समापन होगा.

ब्लड मून के बारे में

सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी के आने की घटना को चंद्र ग्रहण कहते हैं. इस स्थिति में पृथ्वी की छाया चंद्रमा की रोशनी को ढक लेती है. इसके कारण सूर्य की रोशनी जब पृथ्वी के वायुमंडल से टकराकर चंद्रमा पर पड़ती हैं तो यह ज्यादा चमकीला हो जाता है. जब चंद्रमा पृथ्वी के पास धीरे-धीरे पहुंचता है तो उसका रंग काफी चमकीला यानी गहरे लाल रंग का हो जाता है. इस घटना को ब्लड मून कहा जाता है.

सुपर मून के बारे में

सुपर मून एक खगोलीय घटना है, जिसमें चंद्रमा, पृथ्वी के सबसे नजदीकी स्थिति में आ जाता है. इसके परिणामस्वरूप पृथ्वी से चंद्रमा सामान्य दिखने वाले आकार से अधिक बड़ा दिखाई देता है. इसे 'सुपर मून' कहते हैं. ऐसी स्थिति में चांद लगभग 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत तक ज्यादा चमकीला दिखता है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News