ऑस्कर 2021 अवॉर्डस के नामांकन की घोषणा 15 मार्च 2021 को की गई. इस बार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने नामांकनों की घोषणा की. 93वां अकादमी पुरस्कार समारोह 25 अप्रैल को कई स्थानों से लाइव प्रसारित होगा.
ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन प्रत्येक साल फरवरी के महीने में किया जाता है. लेकिन इस साल कोरोना के चलते आयोजन में देरी हुई. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने ऑस्कर के आधिकारिक यू-ट्यूब पेज पर लंदन से सीधे प्रसारण में नामांकनों की घोषणा की.
सबसे ज्यादा नामांकन
डेविड फिन्शर के बायोग्राफिकल ड्रामा 'मैंक' को 93वें अकादमी अवार्ड में सबसे ज्यादा 10 नामांकन मिले हैं. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ सिनेमा, सर्वश्रेष्ठ निदेशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामित किया गया है.
दूसरे नंबर पर सात नामांकनों के साथ हैं 'मिनारी', 'नोमैडलैंड' और 'द ट्रायल ऑफ द शिकागो'. वहीं 'जुडाज एंड द ब्लैक मसीहा', 'साउंड ऑफ मेटल' और 'द फादर' को छह-छह नामांकन मिले हैं. ऑस्कर अवॉर्ड दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण अवॉर्ड माना जाता है.
It’s #OscarNoms morning! Tune in to see this year’s nominees. https://t.co/eY8qjcwXYM
— The Academy (@TheAcademy) March 15, 2021
दो महिलाओं को बेस्ट डायरेक्टर नॉमिनेट
ऑस्कर अवॉर्ड्स के 93 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि दो महिलाओं को बेस्ट डायरेक्टर में नॉमिनेट किया गया है. प्रियंका चोपड़ा, राजकुमार राव और आदर्श गौरव की फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' को बेस्ट राइटिंग (अडेप्टेड स्क्रीनप्ले) केटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.
बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल
• मरिया बकलोवा - Borat Subsequent Moviefilm
• ग्लेन क्लोज - Hillbilly Elegy
• ओलिविया कोलमैन - The Father
• यून यू-जंग - Minari
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल
• साशा बैरन कोहेन - The Trial of the Chicago 7
• डेनियल कालूया - Judas and the Black Messiah
• लेस्ली ओडोम जूनियर - One Night in Miami
• पॉल राची - Sound of Metal
• लेकिथ स्टैनफील्ड - Judas and the Black Messiah
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर
• कलेक्टिव
• क्रिप कैंप
• द मोल एजेंट
• माइ ऑक्टोपस टीचर
• टाइम
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट
• कोलैट
• A Concerto Is a Conversation
• डू नॉट स्प्लिट
• हंगर वार्ड
• अ लव सॉन्ग फॉर लताशा
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म
• अनदर राउंड
• बैटर डेज
• कलेक्टिव
• द मैन हू सोल्ड हिज स्किन
• Quo Vadis, Aida?
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी
• Judas and the Black Messiah
• मैंक
• न्यूज ऑफ द वर्ल्ड
• नोमैडलैंड
• The Trial of the Chicago 7
बेस्ट पिक्चर
• द फादर
• Judas and the Black Messiah
• मैंक
• मिनारी
• नोमैडलैंड
• प्रॉमिसिंग यंग वूमन
• साउंड ऑफ मैटल
• द ट्रायल ऑफ द शिकागो 7
बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल
• रिज अहम: Sound of Metal
• चैडविक बोसमैन: Ma Rainey’s Black Bottom
• एंथनी हॉपकिंस: The Father
• गैरी ओल्डमैन: Mank
• स्टीवन युन: Minari
बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल
• वायोला डेविस: Ma Rainey’s Black Bottom
• एन्ड्रा डे: The United States vs Billie Holiday
• वेनेसा किर्बी: Pieces of a Woman
• फ्रांसेस मैकडोर्मंड : Nomadland
• कैरी मुलिगन: Promising Young Woman
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन
• द फादर
• Ma Rainey’s Black Bottom
• मैंक
• न्यूज ऑफ द वर्ल्ड
• टेनेट
बेस्ट फिल्म एडिटिंग
• द फादर
• नौमैडलैंड
• प्रॉमिसिंग यंग वूमन
• साउंड
• द ट्रायल ऑफ द शिकागो 7
बेस्ट राइटिंग (अडाप्टेड स्क्रीनप्ले)
• Borat Subsequent Moviefilm
• द फादर
• नौमैडलैंड
• वन नाइट इन मियामी…
• द व्हाइट टाइगर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation