Top हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 08 फरवरी 2022

Top Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 08 फरवरी 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से गौतम अडानी, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

Feb 8, 2022, 19:30 IST
Top Hindi Current Affairs 08 February 2022
Top Hindi Current Affairs 08 February 2022

Top Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 08 फरवरी 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से गौतम अडानी, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

धरती की तरफ तेजी से बढ़ रहा है 'खतरनाक' एस्ट रॉयड, जानें कब पहुंचेगा पृथ्वी के पास?

दरअसल, नासा ने एक डेटा जारी किया है जिसके मुताबिक, धरती की तरफ एक ऐसा क्षुद्रग्रह तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण मानव अस्तित्व संकट में पड़ सकता है. हालांकि इस क्षुद्रग्रह का धरती पर क्या प्रभाव होगा इसका अभी वैज्ञानिक अध्ययन कर रहे हैं.

वैज्ञानिकों ने इसके पृथ्वी के सबसे नजदीक से गुजरने वाले दिन का भी अनुमानित वक्त बता दिया है. न्यूजवीक की एक रिपोर्ट के अनुसार एस्‍टरॉयड सूर्य की कक्षा में घूमने में 384 दिनों (400 दिनों से कम) का समय लगाते हैं, जो कि पृथ्वी की तुलना में लगभग 20 दिन अधिक है.

 

Asia's Richest Person: Gautam Adani बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, मुकेश अंबानी को फिर पीछे छोड़ा

मुकेश अंबानी 8790 करोड़ डॉलर (6.56 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ अडानी से एक स्थान नीचे यानी विश्व के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. बता दें कि फोर्ब्स की लिस्ट में भी गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया था. हालांकि गौतम अडानी ने ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में 10वें नंबर पर पहली बार कब्जा किया है.

गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी की 14.3 अरब डॉलर की तुलना में सालाना आधार पर अपनी संपत्ति में 55 अरब डॉलर जोड़े हैं. मुकेश अंबानी हाल ही में 100 अरब डॉलर के एलीट क्लब में शामिल हो गए थे लेकिन इसके बाद से उनकी नेटवर्थ में गिरावट आई है. गौतम अडानी की नेटवर्थ में पिछले दो सालों में काफी वृद्धि हुआ है.

 

महाभारत के 'भीम' प्रवीण कुमार का निधन, जानें उनके बारे में सबकुछ

हर कोई प्रवीण कुमार के निधन की खबर से सदमे में है. प्रवीण कुमार सोबती का निधन हाल ही में दिल्ली में हुआ है. उन्होंने न केवल अभिनय की दुनिया में बल्कि खेल की दुनिया में भी खूब नाम कमाया था. बताया जा रहा है कि प्रवीण कुमार सोबती लंबे समय से बीमारी एवं आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे.

वे अपने एक्टिंग करियर के दौरान अमिताभ बच्चन, जितेंद्र जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी काम कर चुके हैं. उन्होंने साल 1981 में आई ‘रक्षा’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. वे एक अभिनेता के साथ ही डिस्कस थ्रो एथलीट भी थे. वे एशियाई खेलों मे चार बार (2 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक और 1 कांस्य पदक) पदक विजेता रह चुके हैं.

 

सौरव गांगुली का बड़ा ऐलान, साल 2023 में शुरू हो सकता है महिला आईपीएल

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में सभी मुद्दों पर बातचीत के दौरान महिला आईपीएल को लेकर बड़ा संकेत दे दिया है. सौरव गांगुली ने कहा कि बोर्ड ने साल 2023 एक पूर्ण महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) शुरू करने का एक बहुत अच्छा वक्त होगा जो पुरुषों के आईपीएल टूर्नामेंट जितना ही बड़ा और सफल होगा.

आईपीएल 2020 का पूरा सीजन और आईपीएल 2021 का आधा सीजन संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था, क्योंकि भारत में कोरोना वायरस के मामले बहुत ज्यादा थे. आईपीएल इस साल मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा.

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News