संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली एनडीए (National Defence Academy, NDA) तथा एनएई (II) (National Academy Examination – II NAE) परीक्षा 2013 के लिए प्रवेश पत्र डॉउनलोड के लिए उपलब्ध हैं. यह परीक्षा 11 अगस्त 2013 को आयोजित की जानी है. यह परीक्षा एनडीए की थल सेना, जल सेना तथा वायु सेना की शाखाओं में 132वें पाठ्यक्रम तथा भारतीय नेवल एकेडमी पाठ्यक्रम (Indian Navel Academy Course, INAC) के 94वें पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आयोजित की जानी है. अभ्यर्थी नीचे दिये गये लिंक माध्यम से अपने प्रवेश पत्र डॉउनलोड कर सकते हैं.
यूपीएससी एनडीए तथा एनएई (II) परीक्षा 2013 के प्रवेश पत्र डॉउनलोड के लिए यहां क्लिक करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation