UP Board Exam 2018 Time Table घोषित हो चुका है और CBSE Board Exam 2018 की तारीख अभी तक घोषित नहीं हुई है l लेकिन हमें उम्मीद है कि CBSE की बोर्ड परीक्षा 5 मार्च 2018 से शुरू हो जाएगी (यानी, होली पर्व के बाद)।
बहुत से छात्र ऐसे ऐसे होंगे जनकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी बहुत अच्छी होगी पर बहुत से छात्र ऐसे भी होंगे जिन्होंने बोर्ड एग्जाम के लिए कुछ ख़ास तैयारी नहीं करी होगी l कुछ महीने पहले छात्र अक्सर यह सवाल करते हैं कि परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
अगर अपने अभी तक पढ़ाई शुरू नहीं की है तो कोई बात नहीं l यह समय बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वोत्तम है l यहाँ हमने कम समय में तैयारी के लिए एक बेहतरीन स्टडी प्लान दिया है l 3 महीने से भी कम समय के इस स्टडी प्लान को अपना कर आप थोड़े समय में बहुत अच्छी तैयारी कर सकते है l
इस स्टडी प्लान में दी गई रणनीतियों को अगर ठीक से फॉलो करेंगे तो आप 90% से भी ज़्यादा अंक ला सकते है l
कैसे करें किसी भी एग्जाम की तैयारी: जब बचा हो एक महीना या एक हफ्ता या फिर एक दिन
अधिकांश CBSE Schools में शिक्षक दिसंबर महीने से पहले पाठ्यक्रम को पूरा करने का प्रयास करते हैं l अधिकतर स्कूलों में नवंबर माह तक बोर्ड एग्जाम का पूरा पाठ्यक्रम पढ़ा दिया जाता है l अगर आप अभी तक पूरा सिलेबस नहीं पढ़ पाये हैं तो उसे जल्द से जल्द ख़त्म करने की कोशिश करें l नीचे हमने वियार्थियों की मदद के लिए कुछ स्टडी मटीरियल दिया है जिनमे से कुछ जागरण जोश के विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गयी हैं जिससे आपको बोर्ड एग्जाम तैयारी में काफी मदद मिलेगी
For Class 12 Board Exams 2018
CBSE Class 12 NCERT Textbooks & NCERT Solutions
NCERT Exemplar: CBSE Class 12 Mathematics - All Chapters
NCERT Exemplar: CBSE Class 12 Physics – All Chapters
NCERT Exemplar: CBSE Class 12 Chemistry – All Chapters
For Class 10 Board Exams 2018
CBSE Class 10 Mathematics and Science Tips and Strategies
CBSE Class 10 NCERT Textbooks & NCERT Solutions
2018 बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए स्टडी प्लान (दिसंबर माह से) कुछ इस प्रकार है
दिसंबर 2017 # (प्री-रिहर्सल टाइम: प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए समय)
अक्सर देखा गया है कि प्री-बोर्ड परीक्षा को सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं के छात्र ज़्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं। हालांकि, इन प्री-बोर्ड परीक्षा के अंक अंतिम सीबीएसई Result में नहीं जोड़े जाते हैं, मगर इन एग्जाम को ईमानदारी से क्यों देना चाहिए हम बताने जा रहे हैं l
पेपर के एक दिन पहले पूरा सिलेबस दोहराना मुश्किल होता है अगर आप प्रे-बोर्ड एग्जाम गंभीरता से देंगे तो आपको समझ आ जाएगा कि आपको फाइनल बोर्ड की परीक्षा के एक दिन पहले क्या पढ़ना है और क्या नहीं l इन परीक्षाओं से, आप आसानी से अपनी कमजोरियों को पहचान सकते हैं (जैसे: आपके लिखने की स्पीड कितनी सही है, तीन घंटे में कितना अटेम्प्ट कर पा रहे है इत्यादि)
प्री-बोर्ड परीक्षा देने से पहले, आप कक्षा 12 मार्किंग स्कीम और सीबीएसई टॉपर्स के उत्तर पत्र (सीबीएसई द्वारा जारी) नीचे दिए लिंक्स के माध्यम से देख सकते हैं।
CBSE Class 12 Toppers' Answer Sheet
CBSE Class 10 Toppers' Answer Sheets 2016
CBSE Class 10 Board Exam 2017: Marking Scheme - All Subjects
CBSE Class 12 Marking Scheme 2017
जनवरी 2018 # (सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2018 तिथि पत्र जारी होगा )
सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2018 तिथि पत्र जनवरी के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2018 के लिए तैयारी करने वाले छात्रों को Exam Date sheet जारी होने के बाद अपने अध्ययन की पूरी योजना बनानी चाहिए। उम्मीद की जाती है कि जनवरी तक हर छात्र ने पूरे पाठ्यक्रम का अध्ययन कर लिया होगा अगर नहीं तो पूरी जान लगा दें सिलेबस ख़त्म करने में l
इसके बाद आपको Latest Exam Pattern आधार पर सीबीएसई 12वीं और 10वीं के Sample Papers को ज़रूर हल करना चाहिए l जब तक आप सैंपल पेपर्स हल नहीं करेंगे तब तक आप बोर्ड एग्जाम में अच्छा स्कोर हासिल नहीं कर सकते।
पिछले साल सीबीएसई के प्रश्नपत्रों (कम से कम 5 से 10 वर्ष) को सोल्व करना सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में 90% से ऊपर स्कोर हासिल करने की कुंजी है।
बोर्ड एग्जाम में अक्सर सावल रिपीट होते है इसलिए पुराने पेपर्स को हल करना बेहद ज़रूरी है l
CBSE Board Exam 2017: Class 10 and Class 12 Question Papers
CBSE Class 10 Board Exam 2018: Sample Papers
CBSE Class 12 Sample Paper 2018: All Subjects
फरवरी 2018 # (संशोधन और प्रैक्टिस: कुछ भी नया अध्ययन न करें)
इस महीने आपको केवल विषयों को दोहराने पर ध्यान देना चाहिए l इस महीने में कुछ भी नया पढ़ने की कोशिश न करें क्योंकि आप इस टाइम किसी टॉपिक में फस गए तो आपका कीमती समय (जो आपको Revision के लिए देना चाहिए) बर्बाद हो सकता है l हो सकता है आप न नया अच्छे से पढ़ पाए और न पुराना ठीक से दोहरा पाए तो l इसलिए इस महीने सिर्फ विषयों को दोहराए और साथ-साथ 2 Sample Papers रोजाना हल करे
फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया वेबसाइटों के उपयोग से बचें l इस समय अगर आपकी किसी दोस्त से जाने अनजाने में बहस हो गयी तो आपका काफी वक्त बर्बाद हो सकता है और भावनात्मक रूप से भी इसका असर आप पर पड़ सकता है l इसका सीधा असर आपकी तैयारी पर पड़ेगा l
इसलिए, स्वयं के प्रति ईमानदार रहें और इन ऐप्स को अनइंस्टॉल करें या फिर अपना स्मार्टफ़ोन अपने माता-पिता को दें और अपना स्टडी टाइम टेबल फॉलो करें।
CBSE Practice Paper for 10th and 12th
CBSE Board Exam: Paper Analysis and Review
मार्च और अप्रैल 2018 # (सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2018 में अपना 100% दें)
अंतिम दिनों में बहुत अधिक अध्ययन से बचें। केवल सारांश और स्टडी नोट्स (जो आपने खुद बनाए हो और जिनका आपने पहले अध्ययन किया हो) से पढ़ाई करें l
आप जागरणजोश के Guess Papers (जो जल्द रिलीज़ होंगे) की भी मदद ले सकते हैं l इन पेपर्स में ऐसे कॉन्सेप्ट्स पर सवाल होते हो जो लगभग हर साल बॉर्ड एग्जाम में पूछे जाते है l
इस समय आप अपनी पाठ्यपुस्तक की प्रत्येक पंक्ति को पढ़ने की कोशिश न करें, ये मुमकिन नहीं जबतक अपने पहले कई बार न पढ़ा हो l यदि आप अपनी पढ़ाई में किसी प्रकार की समस्या महसूस करते हैं, तो टीम जागरणजोश आपकी मदद के लिए हमेशा मौजूद है l
Comments
All Comments (0)
Join the conversation