हम सब जानते हैं कि आज के छात्र कल के नेता होंगें और यही छात्र भविष्य में देश में विकास की कड़ी को आगे बढ़ाएंगेl इसलिए ज़रूरी हो जाता है कि ये बच्चे अभी से ही सफ़ल लीडर बनने के गुर सीखना शुरू कर दें ताकि देश की बागडोर सुरक्षित हाथों में सौंपी जा सकेl
वैसे तो बच्चे अपने आप से ही लीडरशिप के चिन्ह किसी न किसी तरह दिखाते रहते हैंl जैसे कि बात चाहे अपनी क्लास में मॉनिटर बनकर क्लास का संचालन करने की हो, साथियों के साथ खेल खेलते समय खुद टीचर बनकर दूसरों को पढ़ाने की हो, अपने दोस्तों को गणित के सवाल हल करने में दी जाने वाली ट्यूशन की हो या किसी ख़ास मुद्दे के संबंध में अपने आस पास के लोगों में जागरूकता फ़ैलाने की हो, हर विद्यार्थी किसी न किसी तरीके से अपने स्कूल, क्लास या सोसाइटी में सुधर लाने के लिए अपनी लीडरशिप की क्वालिटी का प्रदर्शन करता हैl
कैसे बनाएं दूसरों की आलोचनाओं को अपनी हिम्मत
विद्यार्थी यह बात भली भान्ति समझते हैं कि नामात्र संसाधन और बिना किसी आधिकारिक प्राधिकरण (official authority) के बिना भी, बच्चों में समाज के विकास और भलाई के बारे में सोचने की भरपूर क्षमता होती है और वे अपनी इस सोच को हक़ीकत में बदलने का बल भी रखते हैंl इसके लिए इन विद्यार्थियों को ज़रूरत है कुछ ख़ास आचरणों को अपने व्यक्तिगत जीवन में लाने की, जिससे वे भविष्य में भी अपनी लीडरशिप की क्वालिटी को बरक़रार रखते हुए अपने समाज, शहर या देश का नेतृत्व कर सकेंl
इसके लिए विद्यार्थी को शैक्षिक लक्ष्य या उपलब्धियों तक सीमित दायरे से बहार निकल कर, विभिन्न तरह की अकादमिक व गैर-अकादमिक गतिविधियों में शामिल करना होगा, जहाँ वह हर ज़रुरी प्रबीणता व कुशलता को सीख सकें जो उसे 21वीं सदी का लीडर बनने के काबिल बना सकें, जो कि कल की चुनौतिओं को संबोधित करने की क्षमता रखता होl
यहाँ इस लेख के द्वारा हम आपको कुछ ख़ास व ज़रूरी आचरणों से परिचित करवाएंगे जिनको हर क्षेत्र में एक अच्छा अगुवाई यानि लीडर बनने के लिए अपने जीवन में अपनाना है बेहद ज़रूरीl
1. अपने संचार(Communication) को बनाएं असरदार
एक अच्छे लीडर की सबसे पहली पहचान इस बात से होती है कि वह किस प्रकार लोगों को अपनी बातों से प्रभावित करता है या किस प्रकार अपने विचार उनके सामने रखता हैl सरल भाषा में बोलें तो अपने भीतर लीडरशिप की क्वालिटी पैदा करने का सबसे बेहतर उपकरण है Communication यानि संचार का तरीकाl communication ही वह मूल तत्व होता है जो किसी लीडर को अपने हर रोज़ के उद्देश्यों को पूरा करने के काबिल बनाता हैl एक अच्छा communicator अपनी बातों से लोगों को प्रेरित करता हैl अपने बात करने के तरीके या संचार के माध्यम से ही लीडर अपने अनुगामियों के साथ भावनात्मक संबंध बनाते हैं और लोगों की समझ व उनकी जरूरतों पर सीधे तौर पर अपने विचार रखकर वे इस संबंध को और मज़बूत बनाते हैंl
अच्छा communicator एक दिन में नहीं बना जा सकता l इसके लिए आपको अपने विद्यार्थी जीवन से ही संचार के गुर सीखने होंगेl आप अपने स्कूल में होने वाले वाद-विवाद (Debate) या भाषण (Speech) की प्रतियोग्तायों में हिस्सा लें और दूसरों के विचारों को ध्यानपूर्वक सुनकर उनका सही विश्लेषण करने के बाद उनपर टिप्पणी करना सीखेंl
सर्वश्रेष्ठ बनने के कुछ सरल उपाय
2. साहस है एक अच्छे लीडर की सबसे बड़ी पहचान
लीडर वो होता है जो बहुत से लोगों की अगुवाई करते हुए उनके मनोभाव को सामने रखता है और उनकी भलाई के लिए सदैव तत्पर रहता हैl बात चाहे किसी राजनीतिक नेता की हो, व्यापारिक लीडर की या ऑफिस में कुछ ख़ास संख्या में लोगों की अगुवाई करते हुते बॉस की हो, हर क्षेत्र में एक अच्छे लीडर की परख उसके साहसिक व्यहार से होती हैl लोग अक्सर एक ऐसे लीडर को follow करना पसंद करते हैं जो कि किसी भी प्रकारकी कठिन परिस्थितियों में अपने followers की भलाई के लिए मुश्किल से मुश्किल फ़ैसले लेने में सक्षम होl
जिस प्रकार आग लोहे को गर्म करके उसको तराशने में मदद करती है ठीक वैसे ही कठिन परिस्थितियां एक अच्छा लीडर तैयार करने में सहायक होती हैंl इसलिए कल का सफ़ल लीडर बनने के लिए अपने भीतर साहस व हिम्मत के गुणों को आज से ही विकसित करना शुरू करेंl
3. Self-awareness बनाए आपको कुशल नेता
दूसरों की अगुवाई करने से पहले इन्सान को अपनी अगुवाई करनी आनी चाहिए तभी वह एक सफ़ल नेता बन सकता हैl इसके लिए व्यक्ति को Self-awareness की जानकारी होनी अति आवश्यक है इससे न सिफर उन्हें अपनी ताकत व कमज़ोरियों का अंदाज़ा हो पाता है बल्कि वे अपने संचालन के तरीके का भी सही आंकन कर पाते हैंl वे भली भांति समझते हैं कि किस समय, किस क्षेत्र में उनके सितारे बुलंद होंगें और कहाँ उन्हें निराशा प्राप्त होगीl इससे वे एक प्रभावी रणनीति तैयार करके चलते हैं जिससे वे अपनी कमजोरियों को पीछे छोड़ते हुए अपनी ताकत के बल आगे बढ़ सकेंl
4. जोश व जुनून है सफ़ल लीडर की ख़ुराक
अगर आप कोई काम करते हो जो आपको बेहद पसंद है और आप पूरे उत्साह व लगन से वह काम करते हैं तो उसे सफ़ल बनाने के लिए आपको किसी ख़ास योजना की ज़रूरत नहीं पड़तीl एक अच्छा व सफ़ल लीडर बनने के लिए भी यही सिद्धांत सही साबित होता हैl सिर्फ़ काम ख़तम करने के लिए काम करना बेहद नीरस भाव पैदा करता हैl
हर कोई ऐसे बॉस की अगुवाई में काम करना पसंद करता है जो अपनी जॉब के प्रति हमेशा उत्साहित रहे और हर काम पुरे जोश, जुनून व लगन के साथ करेl एक अच्छे लीडर की पहचान इस बात से भी होती है की वह अपने इस जोश व जुनून को सिर्फ़ अपने तक ही सीमित नहीं रखता बल्कि दूसरों में भी यह गुण भरपूर भरने के प्रयास में रहता हैl
विद्यार्थी होते हुए आपमें तो जोश व जुनून की कमी नहीं होनी चाहिएl यही तो विशेष समय होता है हर चीज़ सीखने व समझने काl स्कूल की हर गतिविधि चाहे अकादमिक हो या गैर-अकादमिक, सबमें बढ़- चढ़ कर हिस्सा लें और पूरे मन और लगन से उस गतिविधि को सिरे चढ़ाने का प्रयास करेंl
5. उदारता व दरयादिली के गुण बनायेंगे आपको महान
एक अच्छा लीडर उसे माना जाता है जो किसी काम में मिली आलोचना या लगाये दोष को तो अकेले संभालता है पर किसी अच्छे काम का श्रेय अपनी पूरी टीम के साथ बाँटता है और प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित करता हैl अपनी टीम या अपने अनुगामियों की सफ़लता को ही वह अपनी सफलता मानता हैl अच्छे लीडर हमेशा अपने हर टीम मेम्बर को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते रहते हैं और वे यह सिर्फ़ इसलिए नहीं करते कि इससे उनकी टीम सफ़ल होगी बल्कि इसलिए करते हैं क्यूंकि वे अपने हर टीम मेम्बर की दिल से प्रवाह करते हैं और उनका भला चाहते हैंl उदारता व दरयादिली के यही गुणों के कारन ऐसे लोग एक अच्छे व सफ़ल नेता के रूप में उबर के सामने आते हैंl
Generosity यानि उदारता व सज्जनता के ये गुण विद्यार्थी जीवन से ही हमें अपने आचरण में उतारने चाहिएl अगर आपका कोई साथी पढ़ाई में या अन्य किसी कार्य में आपसे कोई सहायता मांगे तो बेझिझक बिना किसी इर्ष्या भावना के आप अपने साथी की मदद ज़रूर करेंl दयावानता का यही गुण आपको भविष्य में सफ़ल नेता बनने में मददगार साबित होगाl
तो प्यारे विद्यार्थियों, आप ही देश का भविष्य हो और भविष्य के विकास का स्तम्भ होl देश के विकास को सही दिशा में ले जाने का ज़िम्मा आपका ही है और इस ज़िम्मेदारी को निभाने के लिए आपको अवश्य ही ख़ास तैयारी करनी होगी जिसकी शुरुआत अगर अभी से हो जाए तो आपको एक सफ़ल नेता बनने से कोई नहीं रोक सकताl तो उपरोक्त दर्शाए गुणों को अपने जीवन में लाकर कर दीजिये एक उज्वल भारत की सिर्जना की शुरुआतl
अगर आपका मन पढ़ाई में नहीं लगता, तो अपनाइए ये सरल तकनीक
क्या आप जानते हैं मानसिक रूप से मजबूत रहने के ये 7 बेहतरीन टिप्स? अगर नहीं, तो ज़रूर जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation