हम यह अच्छी तरह जानते हैं कि हमें अपने विद्यार्थी जीवन में सफलता पाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है लेकिन कठिन मेहनत के बाद भी शुरूआत में हमें बहुत बार असफलता हाथ लगती है। यदि हम असफलता को सही नजरिये से देखें तो असफलता हमें जीवन की कुछ छोटी – बड़ी कमियों की ओर ध्यान आकर्षित करने और उनमें सुधार करने के लिए एक अच्छे मार्गदर्शक का काम करती है। हमें चाहिए कि हम असफल होने के कारणों का पता लगायें और अपनी गलतियों को दोहराने की बजाय उनमें सुधार करें। आज हम आपको 5 ऐसे खास टिप्स बताने जा रहें हैं जिनकी मदद से आप आसानी से सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँच सकते हैं|
1. सबसे पहले अपने पैशन को जानें:
यदि आप अपने पसंद यानि अपने पैशन को आगे अपने करियर के रूप में चुनते हैं तो आपको वह काम करने में ज्यादा रूचि नज़र आएगी| लेकिन अपने पैशन को अपना करियर बनाने के लिए सबसे पहले अपनी पसंद का सही तरीके से पता होना बहुत ज़रूरी है|
अपने पसंद के हिसाब से आप अपनी पढ़ाई को भी चुनिए कयोंकि अगर आप ज़िन्दगी में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपका प्रोफेशन भी आपके पढ़ाई से जुदा होना चाहिए जिससे आप उस काम में एक्सपर्ट की तरह परफॉर्म कर पाएं|
2. हमेशा अपनी सोंच बड़ी रखें :
अक्सर छात्र एग्जाम के समय में केवल पास होने का सोचते हैं ताकि वह एग्जाम क्लियर कर सकें| चलिए एक उदाहरण से इस बात को समझते हैं- एक ही कक्षा में दो छात्र थे रवि और कमल| रवि अक्सर अपने पढ़ाई के लिए पूरा समय निकलता अच्छी तरह टॉपिक्स समझता तथा एग्जाम के समय भी वह पढ़ें हुवे टॉपिक के कांसेप्ट पर ध्यान देता क्यूंकि उसने पहले से ही यह सुनिश्चित कर रखा था कि उसे एग्जाम में टॉप करना है|
ठीक दूसरी ओर कमल को केवल अपने रिजल्ट की परवाह थी कि उसे बस अपने सभी विषय में पास होना है| एग्जाम के समय वह अपने दोस्त और अभिभावक की मदद लेकर पढ़ाई कर लेता और एग्जाम में पास भी हो जाता था| लेकिन इस कारण वह कभी किसी विषय पर अपनी पकड़ नही बना पाया जिस कारण आगे चल कर उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा| जिस कारण उसे रवि की तुलना में करियर में आगे बढ़ने में काफी परेशानी हुई|
3. खुद पर भरोसा रखें :
जीवन में अपने लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ने के लिए सबसे ज़रूरी यह है कि आप अपने काबिलियत का 100 प्रतिशत इस्तेमाल करें और यह तभी संभव है जब आप अपने नकारात्मक सोंच को बदलें| जैसे कि यदि आपको किसी काम को शुरू करने से पहले ऐसा लगता है या कुछ ऐसे सवाल आते हैं कि क्या यह मुझसे होगा? नही मैं यह नही कर सकती/ सकता, या यह तो संभव ही नहीं मुझसे..... इस तरह के डर को अपने अन्दर से निकल दें और यह सोंचे कि मुझे यह करना चाहिए|
क्यूंकि जब आप किसी काम को शुरू करते हैं ज़रूरी नहीं की आपको सबकुछ आता हो या आसानी से आप सभी काम को कर पाएं लेकिन इसका यह मतलब भी नही कि आप बिना कोशिश किये पहले से ही एक निष्कर्ष निकाल कर बैठ जाएँ| अगर आप थोड़ी सी परेशानियों से घिरने पर खुद पर ही संदेह करेंगे तो सफलता कि ऊँचाइयों तक पहुँचने में बहुत कठिनाई होगी| तो हमेशा खुद पर भरोसा रखें और उस काम से जुड़ी सभी नेगेटिव सोंच को भूल जाएँ|
जाने रीडिंग हैबिट को कैसे करें विकसित
4. कठिन और स्मार्ट परिश्रम करें:
किसी भी काम में सफलता तभी मिलती है जब आप उसमें अपनी पूरी मेहनत लगाते हैं| जैसे यदि आपको एग्जाम में अच्छे अंक से पास होना है तो आपको उसके लिए लगातार मेहनत करने की आवश्यकता होगी| दरअसल किसी भी काम को पूरा करने में कठिनाई तो आती ही है लेकिन आपको उस कठिनाई का सामना कर पूरी मेहनत से खुद को करियर में आगे बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए और हर काम में अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करनी चाहिए|
अगर आप किसी एग्जाम की तेयारी कर रहे है तो आप ये ज़रूर सोचें की आपके माता पिता अपनी मेहनतकी कमाई से आपको पढ़ा रहे और खुद का आराम भी तेयाग रहे हैं | ऐसा सोचना आपको आपके टारगेट पर फोकस करने और मेहनत जिससे करने में मदद करेगा, जिससे आप पूरी तरह सीरियस होकर एग्जाम की तेयारी कर पाएँगे
5. एक्स्कुज़(excuse) की सूचि से बचें :
कभी किसी काम को लेकर बहाने ना बनाएं| एक सफल छात्र या एक सफल इन्सान हमेशा अपने नाकामयाबी को स्वीकार कर उससे सिख लेकर आगे बढ़ता है| यदि आप अपने असफलता का दोष किसी ना किसी कारण को बनाते रहेंगे तो हमेशा आपके पास ऐसे excuse तैयार रहेंगे जो की आपको कभी सही तरीके से आगे नहीं बढ़ने देंगे|
निष्कर्ष : इस आर्टिकल में बताएं गए सुझाव आपको सफलता की ओर ले जाने में काफी हद तक मददगार साबित हो सकती है बस ज़रूरत है तो आपको सही समय पर जागरूकता से इन्हें अपनाने की और आगे बढ़ने की|
Comments
All Comments (0)
Join the conversation