भारत के सभी मुख्य राजनीतिक दलों की सूची

Jul 27, 2023, 16:56 IST

लोकतंत्र का मतलब होता है अलग अलग तरह के विचार रखने वालों का तंत्र. भारतीय निर्वाचन आयोग के मई  2023 के नोटिफिकेशन के मुताबिक, वर्तमान में भारत में 6 राष्ट्रीय पार्टियां, 54 राज्य पार्टियां और  2597 गैर मान्यता प्राप्त पार्टियां हैं. इस लेख के माध्यम से हम इन पार्टियों के बारे में जानेंगे।  

All National Parties of India
All National Parties of India

भारत  में विविध पार्टियों वाली राजनीतिक प्रणाली है.  भारतीय निर्वाचन आयोग के मई 2023 के नोटिफिकेशन के मुताबिक, वर्तमान में भारत में 6 राष्ट्रीय पार्टियां, 54 राज्य पार्टियां और 2597 गैर मान्यता प्राप्त पार्टियां हैं।  सभी राजनीतिक दल, जो स्थानीय स्तर, राज्य स्तर या राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव लड़ने के इच्छुक होते हैं, उनका भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) में पंजीकृत होना आवश्यक है.

एक मान्यता प्राप्त पार्टी का अपना चुनाव चिन्ह होता है और उसे टीवी और रेडियो के माध्यम से अपनी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने का विशेषाधिकार प्राप्त होता है। निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीख के संबंध में राष्ट्रीय पार्टियों से विचार-विमर्श करता है और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के संचालन के लिए इनसे सहयोग प्राप्त करता है।

भारत का वोट डालने वाला प्रथम व्यक्ति

भारत के सभी राष्ट्रीय पार्टियों की सूची नीचे दी गई है:(List of All the National Political Parties in India)

क्र.सं.

नाम

गठन

1.

भारतीय जनता पार्टी (BJP)

1980

2.

 बहुजन समाज पार्टी (BSP)

 1984

3.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM)

1964

4.

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC)

1885

5. नेशनल पीपुल्स पार्टी 2013
6. आम आदमी पार्टी 2012

Source: Election Commission of India

लोक सभा एवं राज्य सभा में अंतर

भारत में राज्य पार्टियों की लिस्ट इस प्रकार है :- (List of Main State Parties)

नाम

गठन

राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश

ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस(TMC)

1998

मेघालय, त्रिुपुरा और पश्चिम बंगाल

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम

(AIADMK)

1972

पुदुचेरी, तमिलनाडु

ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (AIFB)

1939

पश्चिम बंगाल

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)

1958

तेलंगाना

ऑल इंडिया एन. आर. कांग्रेस (AINRC)

2011

पुदुचेरी

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF)

2004

असम

ऑल झारखण्ड स्टूडेंट यूनियन (AJSU)

1986

झारखण्ड

असम गण परिषद (AGP)

1985

असम

बीजू जनता दल (BJD)

1997

ओडिशा

बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (BPF)

2005

असम

देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम (DMDK)

2005

तमिलनाडु

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK)

1949

पुदुचेरी, तमिलनाडु

जनता कांग्रेस

2016

छत्तीसगढ़

हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (HSPDP)

1968

मेघालय

इन्डियन नेशनल लोक दल (INLD)

1996

हरियाणा

इन्डियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML)

1948

केरल

जम्मू-कश्मीर नेशनल कान्फ्रेंस (JKNC)

1932

जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर नेशनल पेंथर्स पार्टी (JKNPP)

1982

जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JKPDP)

1999

जम्मू-कश्मीर

जनता दल (सेक्युलर) (JD(S))

1999

कर्नाटक, केरल और अरूणाचल प्रदेश

जनता दल (यूनाइटेड) (JD(U))

2003

अरुणाचल प्रदेश, बिहार और मणिपुर

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (JMM)

1972

झारखण्ड

जननायक जनता पार्टी

2018

हरियाणा

केरल कांग्रेस (एम) (KC(M))

1979

केरल

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP)

2000

बिहार, नागालैंड

महाराष्ट नवनिर्माण सेना (MNS)

2006

महाराष्ट्र

महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP)

1963

गोवा

इंडिजिनस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा

2009

त्रिपुरा

मिजो नेशनल फ्रंट (MNF)

1961

मिजोरम

मिजोरम पीपुल्स कांफ्रेंस (MPC)

1972

मिजोरम

नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF)

2002

मणिपुर, नागालैंड

केरल कांग्रेस

1979

केरल

गोवा फॉरवार्ड पार्टी

2016

गोवा

अरुणाचल पीपुल्स पार्टी (PPA)

1977

अरुणाचल प्रदेश

राष्ट्रीय जनता दल (RJD)

1997

बिहार, झारखण्ड

अपना दल

2016

उत्तर प्रदेश

नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी

2017

नागालैंड

रिवोल्यूशनरी सोशिलिस्ट पार्टी (RSP)

1940

केरल

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी

1999

महाराष्ट्र और  नागालैंड

समाजवादी पार्टी (SP)

1992

उत्तर प्रदेश

शिरोमणि अकाली दल (SAD)

1920

पंजाब

शिव सेना (SS)

1966

महाराष्ट्र

शिव सेना(उद्दव बालासाहेब ठाकरे)

2022

महाराष्ट्र

सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF)

1993

सिक्किम

असोम गण परिषद

1985

असम

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM)

2013

सिक्किम

भारत राष्ट्र समिति

2001

तेलंगाना

तेलगू देशम पार्टी (TDP)

1982

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना

यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP)

1997

मेघालय

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP)

2011

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना

वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी

2021

मेघालय

यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल

2015

असम

तिप्र मोठा पार्टी

2022

त्रिपुरा

राष्ट्रीय लोकतांत्रित पार्टी

2020

राजस्थान

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी

2021

बिहार

बोडो लैंड पीपल फ्रंट

2005

असम

कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया

1925

केरल, मणिपुर और तमिलनाडू

Source: Election Commission of India

भारतीय राजनीति में कई पार्टियों के मौजूद होने से राजनीतिक अस्थिरता को बढ़ावा मिलता है, क्योंकि कई पार्टियों के चुनाव लड़ने से मतदाता असमंजश की स्थिति में आ जाता है । इस कारण किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नही मिल पाता है और गठबंधन की सरकार बनती है, जिससे सरकार कमजोर होती है और उसमे कड़े फैंसले लेने की ताकत नही होती है ।

नोट: चुनाव आयोग द्वारा किसी नेशनल पार्टी या स्टेट पार्टी के स्टेटस में परिवर्तन किया जा सकता है.यह परिवर्तन चुनावों में उसके प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है. इसलिए उपर्युक्त सारिणी में भी परिवर्तन किया हो सकता है.

भारतीय राजनीति और शासन: समग्र अध्ययन सामग्री

 

राजनीति शास्त्र क्विज

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News