क्रिकेट दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है, लेकिन इसकी सबसे अधिक लोकप्रियता दक्षिण एशियाई देशों भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में हैं. क्रिकेट एक आउटडोर गेम है जिसका आयोजन खूबसूरत स्टेडियमों में किया जाता है. 31 जुलाई, 2017 तक पूरी दुनिया में 114 ऐसे स्टेडियम हैं, जहां टेस्ट मैचों का आयोजन किया जा चुका है. लेकिन इनमें से कई स्टेडियम एक ही शहर में स्थित हैं. पूरी दुनिया में कुल 22 ऐसे शहर हैं, जहां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों की मेजबानी कर चुके एक-से-अधिक स्टेडियम स्थित हैं. इस लेख में हम दुनिया के 22 ऐसे शहरों की सूची दे रहे हैं जहां टेस्ट मैचों की मेजबानी कर चुके दो या दो से अधिक क्रिकेट स्टेडियम मौजूद हैं.
22 ऐसे शहर जहां एक से अधिक टेस्ट क्रिकेट ग्राउंड हैं
1. कोलंबो (श्रीलंका)
मैदानों की संख्या – 4
(i) पी. सारा ओवल
(ii) कोलंबो क्रिकेट ग्राउंड
(iii) आर. प्रेमदासा स्टेडियम
(iv) सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड
P Sara Oval, Colombo Cricket Club, R Premadasa Stadium and Sinhalese Sports Club Ground (Clockwise)
2. मुंबई (भारत)
मैदानों की संख्या – 3
(i) जिमखाना ग्राउंड
(ii) बेब्रोन स्टेडियम
(iii) वानखेड़े स्टेडियम
Gymkhana Cricket Ground, Brabourne stadium and wankhede stadium (Clockwise)
नोट: जिमखाना ग्राउंड भारत का पहला क्रिकेट स्टेडियम है, जहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था. वर्तमान में यह आजाद मैदान के नाम से प्रसिद्ध है.
10 ऐसे क्रिकेट स्टेडियम जहां सबसे अधिक टेस्ट मैच खेले गए हैं
3. जोहान्सबर्ग (दक्षिण अफ्रीका)
The wanderers Image source: Cricket Dawn
मैदानों की संख्या – 3
(i) ओल्ड वानडर्स
(ii) एलिस पार्क
(iii) द वानडर्स स्टेडियम
नोट: ओल्ड वानडर्स ग्राउंड को 1945-46 में रेलवे के द्वारा नष्ट कर दिया गया था.
4. नागपुर (भारत)
मैदानों की संख्या – 2
(i) विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड
(ii) जामथा ग्राउंड
5. लंदन (इंग्लैंड)
The Lords Image source: Mirror
मैदानों की संख्या – 2
(i) केनिंगटन ओवल
(ii) लॉर्ड्स
6. डरबन (दक्षिण अफ्रीका)
मैदानों की संख्या – 2
(i) लॉर्ड्स
(ii) किंग्समीड
नोट: लॉर्ड्स ग्राउंड को 1921 में नष्ट कर दिया गया था.
7. लखनऊ (भारत)
मैदानों की संख्या – 2
(i) यूनिवर्सिटी ग्राउंड
(ii) के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम
नोट: लखनऊ में स्थित दोनों मैदानों पर अब तक सिर्फ एक ही बार टेस्ट मैच का आयोजन किया गया है.
दुनिया के 10 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम
8. लाहौर (पाकिस्तान)
Gaddafi Stadium Image source: India Today
मैदानों की संख्या – 2
(i) बाग-ए-जिन्ना
(ii) गद्दाफी स्टेडियम
9. हैदराबाद (भारत)
मैदानों की संख्या – 2
(i) लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम
(ii) राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, उप्पल
10. चटगांव (बांग्लादेश)
मैदानों की संख्या – 2
(i) मोहम्मद अजीज स्टेडियम
(ii) जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम
11. क्राइस्टचर्च (न्यूजीलैंड)
मैदानों की संख्या – 2
(i) एएमआई स्टेडियम
(ii) हेगले ओवल
12. कराची (पाकिस्तान)
karachi national stadium Image source: Pakistan Cricket
मैदानों की संख्या – 2
(i) नेशनल स्टेडियम
(ii) साउथएंड क्लब क्रिकेट स्टेडियम
13. चंडीगढ़ (भारत)
मैदानों की संख्या – 2
(i) सेक्टर 16 स्टेडियम
(ii) पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई. एस. बिन्द्रा क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली
14. डुनेडिन (न्यूजीलैंड)
मैदानों की संख्या – 2
(i) कैरिसब्रूक स्टेडियम
(ii) यूनिवर्सिटी ओवल स्टेडियम
15. मुल्तान (पाकिस्तान)
मैदानों की संख्या – 2
(i) इब्न-ए-कासिम बाग स्टेडियम
(ii) मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम
टेस्ट मैच में पाँचों दिन बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की सूची
16. बुलावायो (जिम्बाब्वे)
मैदानों की संख्या – 2
(i) क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब
(ii) बुलावायो एथलेटिक क्लब
17. चेन्नई (भारत)
M A Chidambaram Stadium Image source: Zee News
मैदानों की संख्या – 2
(i) एम ए चिदंबरम स्टेडियम
(ii) नेहरू स्टेडियम
18. ब्रिसबेन (ऑस्ट्रेलिया)
मैदानों की संख्या – 2
(i) ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड
(ii) एग्जीबिसन ग्राउंड
19. ढाका (बांग्लादेश)
मैदानों की संख्या – 2
(i) बंगबंधू नेशनल स्टेडियम
(ii) शेरे-बंगला नेशनल स्टेडियम
20. पेशावर (पाकिस्तान)
मैदानों की संख्या – 2
(i) पेशावर क्लब ग्राउंड
(ii) अरबाब नियाज स्टेडियम
21. रावलपिंडी (पाकिस्तान)
मैदानों की संख्या – 2
(i) पिंडी क्लब ग्राउंड
(ii) रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
22. केंडी (श्रीलंका)
Pallekele stadium Image source: Cricbuzz.com
मैदानों की संख्या – 2
(i) अस्गिरिया स्टेडियम
(ii) पलेकले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए गए 10 सबसे बड़े लक्ष्य
Comments
All Comments (0)
Join the conversation