टेस्ट मैच में पाँचों दिन बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की सूची

भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मैच में भारत के मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा ने एक अलग तरह का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. चेतेश्‍वर पुजारा मैच के पांचवें दिन जब बल्‍लेबाजी के लिए उतरे तो उन्‍होंने किसी टेस्‍ट के पांचों दिन बल्‍लेबाजी करने का विलक्षण रिकॉर्ड अपने नाम पर कर लिया. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे दुनिया के 9वें और भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं. इस लेख में हम टेस्ट मैच में पाँचों दिन किसी-न-किसी समय बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों का विवरण दे रहे हैं.

Jagranjosh
Nov 27, 2017, 10:54 IST
cricketers who batted five days in a Test match
cricketers who batted five days in a Test match

भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मैच में भारत के मध्‍य क्रम के बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा ने एक अलग तरह का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. चेतेश्‍वर पुजारा मैच के पांचवें दिन जब बल्‍लेबाजी के लिए उतरे तो उन्‍होंने किसी टेस्‍ट के पांचों दिन बल्‍लेबाजी करने का विलक्षण रिकॉर्ड अपने नाम पर कर लिया. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे दुनिया के 9वें और भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं. इस लेख में हम टेस्ट मैच में पाँचों दिन किसी-न-किसी समय बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों का विवरण दे रहे हैं.

टेस्ट मैच में पाँचों दिन बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी

1. एम. एल. जयसिम्हा (भारत)

 ML Jaisimha
Image source: Cricket Country
भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज एम. एल. जयसिम्हा टेस्ट मैचों के इतिहास में पाँचों दिन किसी-न-किसी समय बल्लेबाजी करने वाले पहले खिलाड़ी थे. उन्होंने 1960 में ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध कलकत्ता में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था.
इस मैच में पहले दिन की समाप्ति पर जयसिम्हा भारत की पहली पारी में 2 रन पर नाबाद थे. दूसरे दिन भारत की पारी समाप्त हुई और जयसिम्हा 20 रन बनाकर नाबाद रहे. तीसरे दिन की समाप्ति पर जयसिम्हा भारत की दूसरी पारी में शून्य रन पर नाबाद थे. चौथे दिन की समाप्ति पर जयसिम्हा 59 रन पर नाबाद थे. अंततः पांचवें दिन भारत की दूसरी पारी समाप्त हुई और जयसिम्हा 74 रन बनाकर आउट हुए.

एम. एल. जयसिम्हा का टेस्ट रिकॉर्ड

मैच: 39
रन: 2056
उच्चतम स्कोर: 129
औसत: 30.68
100/50: 3/12
कैच/स्टम्प: 17/0
विकेट: 9

क्रिकेट में 10 सबसे धीमी पारी खेलने वाले खिलाड़ी

2. जेफ्री बॉयकॉट (इंग्लैंड)

 geoffrey boycott
Image source: en.r8lst.com
इंग्लैंड के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज जेफ्री बॉयकॉट टेस्ट मैच में पाँचों दिन किसी-न-किसी समय बल्लेबाजी करने वाले दूसरे खिलाड़ी थे. उन्होंने 1977 में ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था.
इस मैच में पहले दिन की समाप्ति पर जेफ्री बॉयकॉट इंग्लैंड की पहली पारी में 1 रन पर नाबाद थे. दूसरे दिन की समाप्ति पर बॉयकॉट 88 रन पर नाबाद थे. तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी समाप्त हुई और बॉयकॉट 107 रन बनाकर आउट हुए. चौथे दिन की समाप्ति पर बॉयकॉट इंग्लैंड की दूसरी पारी में 12 रन पर नाबाद थे. अंततः पांचवें दिन इंग्लैंड 7 विकेट विजय हुआ और बॉयकॉट 80 रन बनाकर नाबाद रहे.

जेफ्री बॉयकॉट का टेस्ट रिकॉर्ड

मैच: 108
रन: 8114
उच्चतम स्कोर: 246 नाबाद
औसत: 47.72
100/50: 22/42
कैच/स्टम्प: 33/0
विकेट: 7

3. किम ह्यूज (ऑस्ट्रेलिया)

Kim Hughes
Image source: PakPassion.net
ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज किम ह्यूज टेस्ट मैच में पाँचों दिन किसी-न-किसी समय बल्लेबाजी करने वाले तीसरे खिलाड़ी थे. उन्होंने 1980 में इंग्लैंड के विरूद्ध लॉर्ड्स में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था. किम ह्यूज ने इस मैच की पहली पारी में 117 रन एवं दूसरी पारी में 84 रन बनाए थे.
इस मैच में पहले दिन की समाप्ति पर किम ह्यूज ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 47 रन पर नाबाद थे. दूसरे दिन की समाप्ति पर किम ह्यूज 82 रन पर नाबाद थे. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त हुई और किम ह्यूज 117 रन बनाकर आउट हुए. चौथे दिन की समाप्ति पर किम ह्यूज ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 38 रन पर नाबाद थे. अंततः पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त हुई और किम ह्यूज 84 रन बनाकर आउट हुए.

किम ह्यूज का टेस्ट रिकॉर्ड

मैच: 70
रन: 4415
उच्चतम स्कोर: 213
औसत: 37.41
100/50: 9/22
कैच/स्टम्प: 50/0
विकेट: 0

4. एलन लैंब (इंग्लैंड)

 Allan Lamb
Image source: Cricket Country
इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज एलन लैंब टेस्ट मैच में पाँचों दिन किसी-न-किसी समय बल्लेबाजी करने वाले चौथे खिलाड़ी थे. उन्होंने 1984 में वेस्टइंडीज के विरूद्ध लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था.
इस मैच में पहले दिन की समाप्ति पर एलन लैंब इंग्लैंड की पहली पारी में 13 रन पर नाबाद थे. दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी समाप्त हुई और एलन लैंब 23 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड की दूसरी पारी में एलन लैंब 30 रन पर नाबाद थे. चौथे दिन की समाप्ति पर एलन लैंब 109 रन पर नाबाद थे. अंततः पांचवें दिन इंग्लैंड की पारी समाप्त हुई और एलन लैंब 110 रन बनाकर आउट हुए.

एलन लैंब का टेस्ट रिकॉर्ड

मैच: 79
रन: 4656
उच्चतम स्कोर: 142
औसत: 36.09
100/50: 14/18
कैच/स्टम्प: 75/0
विकेट: 1

दो अलग-अलग देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले खिलाडियों की सूची

5. रवि शास्त्री (भारत)

 Ravi Shastri
Image source: SiliconIndia
भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज रवि शास्त्री टेस्ट मैच में पाँचों दिन किसी-न-किसी समय बल्लेबाजी करने वाले पांचवें खिलाड़ी थे. उन्होंने 1985 में इंग्लैंड के विरूद्ध कलकत्ता में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था.
इस मैच में पहले दिन की समाप्ति पर रवि शास्त्री भारत की पहली पारी में 26 रन पर नाबाद थे. दूसरे दिन की समाप्ति पर भी रवि शास्त्री 26 रन पर नाबाद थे. तीसरे दिन की समाप्ति पर रवि शास्त्री 108 रन पर नाबाद थे. चौथे दिन की भारत की पारी समाप्त हुई और रवि शास्त्री 110 रन बनाकर आउट हुए. अंततः पांचवें दिन मैच ड्रा हुआ और रवि शास्त्री भारत की दूसरी पारी में 7 रन बनाकर नाबाद हुए.

रवि शास्त्री का टेस्ट रिकॉर्ड

मैच: 80
रन: 3830
उच्चतम स्कोर: 206
औसत: 35.79
100/50: 11/12
कैच/स्टम्प: 36/0
विकेट: 151

6. एड्रियन ग्रिफिथ (वेस्टइंडीज)

AFG Griffith
Image source: Twitter
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज एड्रियन ग्रिफिथ टेस्ट मैच में पाँचों दिन किसी-न-किसी समय बल्लेबाजी करने वाले छठे खिलाड़ी थे. उन्होंने 1999 में न्यूजीलैंड के विरूद्ध हेमिल्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था.
इस मैच में पहले दिन की समाप्ति पर एड्रियन ग्रिफिथ वेस्टइंडीज की पहली पारी में 103 रन पर नाबाद थे. दूसरे दिन वेस्टइंडीज की पारी समाप्त हुई और एड्रियन ग्रिफिथ 114 रन पर आउट हुए. तीसरे दिन की समाप्ति पर वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में एड्रियन ग्रिफिथ शून्य रन पर नाबाद थे. चौथे दिन की समाप्ति पर एड्रियन ग्रिफिथ 14 रन पर नाबाद थे. अंततः पांचवें दिन वेस्टइंडीज की पारी समाप्त हुई और एड्रियन ग्रिफिथ 18 रन बनाकर आउट हुए.

एड्रियन ग्रिफिथ का टेस्ट रिकॉर्ड

मैच: 14
रन: 638
उच्चतम स्कोर: 114
औसत: 24.53
100/50: 1/4
कैच/स्टम्प: 5/0
विकेट: 0

7. एंड्रयू फ़्लिंटॉफ (इंग्लैंड)

Flintoff
Image source: Thfire.com

इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज एंड्रयू फ़्लिंटॉफ टेस्ट मैच में पाँचों दिन किसी-न-किसी समय बल्लेबाजी करने वाले सातवें खिलाड़ी थे. उन्होंने 2005 में भारत के विरूद्ध मोहाली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था.
इस मैच में पहले दिन की समाप्ति पर एंड्रयू फ़्लिंटॉफ इंग्लैंड की पहली पारी में 4 रन पर नाबाद थे. दूसरे दिन की समाप्ति पर एंड्रयू फ़्लिंटॉफ 26 रन पर नाबाद थे. तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी समाप्त हुई और एंड्रयू फ़्लिंटॉफ 70 रन बनाकर आउट हुए. चौथे दिन की समाप्ति पर एंड्रयू फ़्लिंटॉफ इंग्लैंड की दूसरी पारी में 16 रन पर नाबाद थे. अंततः पांचवें दिन इंग्लैंड की पारी समाप्त हुई और एंड्रयू फ़्लिंटॉफ 51 रन बनाकर आउट हुए.

एंड्रयू फ़्लिंटॉफ का टेस्ट रिकॉर्ड

मैच: 79
रन: 3845
उच्चतम स्कोर: 167
औसत: 31.77
100/50: 5/26
कैच/स्टम्प: 52/0
विकेट: 226

8. एल्विरो पीटरसन (दक्षिण अफ्रीका)

AN Petersen
Image source: Fox Sports
दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज एल्विरो पीटरसन टेस्ट मैच में पाँचों दिन किसी-न-किसी समय बल्लेबाजी करने वाले आठवें और अंतिम खिलाड़ी थे. उन्होंने 2012 में न्यूजीलैंड के विरूद्ध वेलिंगटन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था.
इस मैच में पहले दिन की समाप्ति पर एल्विरो पीटरसन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 44 रन पर नाबाद थे. दूसरे दिन की समाप्ति पर एल्विरो पीटरसन 96 रन पर नाबाद थे. तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पारी समाप्त हुई और एल्विरो पीटरसन 156 रन बनाकर आउट हुए. चौथे दिन की समाप्ति पर एल्विरो पीटरसन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में 38 रन पर नाबाद थे. अंततः पांचवें दिन एल्विरो पीटरसन 39 रन बनाकर आउट हुए.

एल्विरो पीटरसन का टेस्ट रिकॉर्ड

मैच: 36
रन: 2093
उच्चतम स्कोर: 182
औसत: 34.88
100/50: 5/8
कैच/स्टम्प: 31/0
विकेट: 1

9. चेतेश्वर पुजारा (भारत)

cheteshwar pujara
Image source: News18.com
भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज एल्विरो पीटरसन टेस्ट मैच में पाँचों दिन किसी-न-किसी समय बल्लेबाजी करने वाले नौवें खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2017 में श्रीलंका के विरूद्ध कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में यह कारनामा किया है.
इस मैच में पहले दिन की समाप्ति पर चेतेश्वर पुजारा भारत की पहली पारी में 8 रन पर नाबाद थे. दूसरे दिन की समाप्ति पर चेतेश्वर पुजारा 47 रन पर नाबाद थे. तीसरे दिन भारत की पारी समाप्त हुई और चेतेश्वर पुजारा 52 रन बनाकर आउट हुए. चौथे दिन की समाप्ति पर चेतेश्वर पुजारा भारत की दूसरी पारी में 2 रन पर नाबाद थे. अंततः पांचवें दिन चेतेश्वर पुजारा 22 रन बनाकर आउट हुए.

चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट रिकॉर्ड

मैच: 52
रन: 4181
उच्चतम स्कोर: 206
औसत: 52.26
100/50: 13/16
कैच/स्टम्प: 38/0
विकेट:0

एकदिवसीय क्रिकेट में कितनी बार अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर मैच जीता गया है

Jagranjosh
Jagranjosh

Education Desk

Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News