भारत में पहली बार क्रिकेट का खेल ईस्ट इंडिया कम्पनी द्वारा 1721 में बड़ौदा के निकट कैम्बे में खेला गया थाl भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरूआत 1864 में हुई थी और पहला मैच अंग्रेजो द्वारा मद्रास क्लब और कलकत्ता क्लब के बीच खेला गया थाl इसके बाद 1889-90 में पहली बार अंग्रेज टीम भारत में खेलने आयी थी जिसे प्रथम श्रेणी क्रिकेट ही कहा गया थाl भारत में घरेलू स्तर पर पहला प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट 1934-35 में रणजी ट्रॉफी के रूप में शुरू की गई थीl इस लेख में हम भारत के प्रमुख घरेलू टूर्नामेंटों का विवरण दे रहे हैंl
भारत के प्रमुख घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों की सूची
रणजी ट्रॉफी
Image source: Cricinfo
रणजी ट्रॉफी भारत में आयोजित होने वाली एक घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट चैम्पियनशिप है, जोकि क्षेत्रीय क्रिकेट संघों का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों के बीच में खेली जाती है। इस टूर्नामेंट में चार दिवसीय और पांच दिवसीय मैचों का आयोजन किया जाता हैl वर्तमान में इस प्रतियोगिता में कुल 28 टीमें खेलती हैंl इस टूर्नामेंट का आयोजन राउंड रॉबिन और नॉकआउट तरीके से किया जाता हैl इस टूर्नामेंट की शुरूआत 1934-35 में हुई थी और पहला मैच 4 नवंबर 1934 को चेन्नई (उस समय मद्रास) के चेपक मैदान पर मद्रास और मैसूर के बीच आयोजित किया गया थाl
क्रिकेट में बल्लेबाज कितने तरीके से आउट हो सकता है?
क्रिकेट से जुड़े 13 अज्ञात लेकिन दिलचस्प तथ्य
इस प्रतियोगिता का नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले भारत के पहले क्रिकेटर रणजीतसिंह के नाम पर रखा गया है, जिन्हें "रणजी" के नाम से भी जाना जाता थाl इस प्रतिगोगिता को सर्वाधिक बार जीतने का रिकॉर्ड “मुंबई”(41 बार) के नाम हैl वर्तमान में इस प्रतियोगिता की विजेता “गुजरात” और उप-विजेता “मुंबई” हैl इस प्रतियोगिता के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड “वसीम जाफर” (10143 रन) और सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड “राजिन्दर गोयल” (640 विकेट) के नाम हैl
ईरानी ट्रॉफी
Image source: Hindustan Times
ईरानी ट्रॉफी भारत में आयोजित होने वाली एक घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच है, जोकि “रणजी ट्रॉफी की विजेता टीम” और “शेष भारत एकादश” की टीम के बीच खेली जाती है। इस ट्रॉफी के लिए पांच दिवसीय मैच का आयोजन किया जाता हैl ईरानी ट्राफी टूर्नामेंट का सर्वप्रथम आयोजन रणजी ट्रॉफी चैम्पियनशिप के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 1959-60 के सत्र में किया गया थाl
इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को दी जाने वाली ट्रॉफी का नाम श्री जी. आर. ईरानी के नाम पर रखा गया था, जिन्होंने 1928 से 1970 तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को अपनी सेवाएं दी थीl इस टूर्नामेंट का पहला मैच 1959-60 में “मुंबई” (तत्कालीन बम्बई) और “शेष भारत एकादश” के बीच खेला गया थाl इस टूर्नामेंट को सर्वाधिक बार “शेष भारत एकादश” (28 बार) ने जीता हैl
दुनिया के 10 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम
दिलीप ट्रॉफी
Image source: The Indian Express
दिलीप ट्रॉफी भारत में आयोजित होने वाली एक घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट चैम्पियनशिप है, जोकि जोन आधारित टीमों के बीच में खेली जाती है। इस टूर्नामेंट में चार दिवसीय और पांच दिवसीय मैचों का आयोजन किया जाता हैl दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट का सर्वप्रथम आयोजन 1961-62 के सत्र में किया गया थाl 1961-62 से 2002-03 तथा 2008 से 2014-15 तक इस प्रतियोगिता में कुल 5 टीमें (उत्तर क्षेत्र, दक्षिण क्षेत्र, पूर्व क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र और मध्य क्षेत्र) भाग लेती थीl 2002-03 से 2008 तक इस प्रतियोगिता में छह टीमों ने भाग लिया था, जिसमें छठी टीम के रूप में विदेशी टीम को आमंत्रित किया जाता थाl
2016-17 में इस टूर्नामेंट का आयोजन तीन टीमों (इंडिया रेड, इंडिया ब्लू एवं इंडिया ग्रीन) के बीच नॉकआउट तरीके से एवं डे-नाइट मैचों के रूप में किया गया थाl इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को दी जाने वाली ट्रॉफी का नाम रणजीत सिंह के भतीजे “दिलीपसिंह जी” के नाम पर रखा गया थाl इस टूर्नामेंट को सर्वाधिक बार उत्तर क्षेत्र और पश्चिम क्षेत्र (18 बार) की टीम ने जीता हैl
देवधर ट्रॉफी
Image source: The Board Of Control For Cricket In India
देवधर ट्रॉफी भारत में आयोजित होने वाली एक घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट चैम्पियनशिप है, जोकि जोन आधारित टीमों के बीच में खेली जाती है। देवधर ट्रॉफी टूर्नामेंट का सर्वप्रथम आयोजन 1973-74 के सत्र में किया गया थाl 1973-74 से 2014-15 तक इस प्रतियोगिता में कुल 5 टीमें (उत्तर क्षेत्र, दक्षिण क्षेत्र, पूर्व क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र और मध्य क्षेत्र) भाग लेती थीl
2015-16 में इस प्रतियोगिता में बदलाव किया गया और इसे तीन टीमों (इंडिया ए, इंडिया बी और विजय हजारे ट्रॉफी की विजेता टीम गुजरात) के नॉकआउट तरीके से आयोजित किया गया थाl इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को दी जाने वाली ट्रॉफी का नाम भारतीय क्रिकेट के भीष्म पितामह कहे जाने वाले “प्रो. डी. बी. देवधर” के नाम पर रखा गया थाl इस टूर्नामेंट को सर्वाधिक बार उत्तर क्षेत्र (13 बार) की टीम ने जीता हैl
विजय हजारे ट्रॉफी
Image source: Cricinfo
विजय हजारे ट्रॉफी भारत में आयोजित होने वाली एक घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट चैम्पियनशिप है, जोकि क्षेत्रीय क्रिकेट संघों का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों के बीच में खेली जाती है। वर्तमान में इस प्रतियोगिता में कुल 28 टीमें खेलती हैंl इस प्रतियोगिता का आयोजन सर्वप्रथम 2002-03 में किया गया थाl इस टूर्नामेंट का आयोजन राउंड रॉबिन और नॉकआउट तरीके से किया जाता है और सभी टीमों को पांच जोनों में बांटा जाता हैl
इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को दी जाने वाली ट्रॉफी का नाम भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी “विजय हजारे” के नाम पर रखा गया थाl इस टूर्नामेंट को सर्वाधिक बार “तमिलनाडु” (5 बार) की टीम ने जीता हैl वर्तमान में इस टूर्नामेंट की विजेता टीम “तमिलनाडु” हैl
एन. के. पी. साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी
Image source: Cricinfo
एन. के. पी. साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी जोकि “चैलेंजर ट्रॉफी” के नाम से लोकप्रिय है भारत में आयोजित होने वाली एक घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट चैम्पियनशिप है, जोकि तीन टीमों के बीच में खेली जाती है। इस प्रतियोगिता का आयोजन सर्वप्रथम 1994-95 में किया गया थाl इस टूर्नामेन्ट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा 36 खिलाड़ियों को तीन टीमों में बांटा जाता हैl
इस टू टूर्नामेंट की विजेता टीम को दी जाने वाली ट्रॉफी का नाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष “एन. के. पी. साल्वे” के नाम पर रखा गया थाl वर्ष 2013-14 के बाद से इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया गया हैl
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले शीर्ष 10 खिलाड़ी
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी
Image source: The Indian Express
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी भारत में आयोजित होने वाली एक घरेलू टी20 चैम्पियनशिप हैl इस प्रतियोगिता का आयोजन सर्वप्रथम 2008-09 में किया गया थाl 2008-09 से 2015-16 तक यह टूर्नामेंट क्षेत्रीय क्रिकेट संघों का प्रतिनिधित्व करने वाली 28 टीमों के बीच में खेली जाती थीl 2016-17 में इस टूर्नामेंट का आयोजन जोन आधारित पांच टीमों (उत्तर क्षेत्र, दक्षिण क्षेत्र, पूर्व क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र और मध्य क्षेत्र) के बीच किया गया था जिसमें पूर्व क्षेत्र की टीम विजेता हुई थीl
इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को दी जाने वाली ट्रॉफी का नाम भारतीय क्रिकेटर “सैय्यद मुश्ताक अली” के नाम पर रखा गया थाl
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)
Image source: The Indian Express
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भारत में आयोजित होने वाला एक पेशेवर ट्वेंटी 20 क्रिकेट लीग है जिसे भारतीय शहरों का प्रतिनिधित्व करने वाली फ्रैंचाइज़ टीमों के बीच हर साल अप्रैल और मई के महीने में आयोजित किया जाता हैl इस लीग की स्थापना 2007 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा की गई थी और पहली बार इस लीग का आयोजन 2008 में किया गया थाl
2016 में इस लीग का शीर्षक प्रायोजक “विवो इलेक्ट्रॉनिक्स” था जिसके कारण इस लीग को आधिकारिक तौर पर “विवो इंडियन प्रीमियर लीग” के रूप में जाना जाता है। वर्तमान में IPL की विजेता टीम “सनराइजर्स हैदराबाद” हैl इस टूर्नामेंट को सर्वाधिक बार “चेन्नई सुपरकिंग्स”, “मुंबई इंडियंस” और “कोलकाता नाइट राइडर्स” (2 बार) ने जीता हैl
Comments
All Comments (0)
Join the conversation