Railway Recruitment 2020: सेंट्रल रेलवे में निकली 60 फार्मासिस्ट और अन्य पदों की वेकेंसी के लिए cr.indianrailways.gov.in पर करें आवेदन

Jul 15, 2020, 14:10 IST

सेंट्रल रेलवे ने नागपुर डिवीजन में स्पेशलिस्ट, सीएमपी (जीडीएमओ), हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर / सेनिटेशन सुपरवाइजर और फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

Central Railway Recruitment 2020
Central Railway Recruitment 2020

सेंट्रल रेलवे भर्ती 2020: सेंट्रल रेलवे ने नागपुर डिवीजन में स्पेशलिस्ट, सीएमपी (जीडीएमओ), हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर / सेनिटेशन सुपरवाइजर और फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन 20 जुलाई 2020 तक और उसके बाद 30 जुलाई 2020 तक भेज सकते हैं. उम्मीदवारों को अपनी सुविधा के अनुसार दैनिक आधार पर व्हाट्सएप / स्काइप पर इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा.

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

आवेदन की अंतिम तिथि - 20 जुलाई 2020 और उसके बाद 30 जुलाई 2020

सेंट्रल रेलवे रिक्ति विवरण:

कुल पद - 60

एनेस्थेटिस्ट - 04

फिजिशियन - 04

इंटेसिविस्ट्स - 04

सीएमपी (जीडीएमओ) - 36

हेल्थ और मलेरिया इंस्पेक्टर / सेनिटेशन सुपरवाइजर - 06

फार्मासिस्ट - 06

वेतन:

फार्मासिस्ट - 29200 / - रूपये.

जीडीएमओ - 75,000 / - रूपये.

स्पेशलिस्ट - 95,000 / - रूपये.

हेल्थ और मलेरिया इंस्पेक्टर / सेनिटेशन सुपरवाइजर - 35400 प्रति माह.

सेंट्रल रेलवे भर्ती 2020 के लिए पात्रता मानदंड:

शैक्षणिक योग्यता:

एनेस्थेटिस्ट - एमबीबीएस और पोस्ट ग्रेजुएशन.

फिजिशियन - एमबीबीएस और पोस्ट ग्रेजुएशन.

इंटेसिविस्ट्स - एमबीबीएस और पोस्ट ग्रेजुएशन.

सीएमपी (जीडीएमओ) - एमबीबीएस.

शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट क्लिक करें

इसे भी पढ़ें-

AIIMS भुवनेश्वरभर्ती 2020: 53 सीनियररेजिडेंटपदोंकीवेकेंसीकेलिएकरेंआवेदन

सूरतनगरनिगमभर्ती 2020 केलिए 553 नर्स, वार्ड, आयाऔरअन्यपदोंकीवेकेंसीकेलिएकरेंअप्लाई

गौतमबुद्धविश्वविद्यालयभर्ती 2020: 300 गेस्टफैकल्टीपदोंकीवेकेंसीकेलिएकरेंआवेदन

CRPF Recruitment 2020: सीआरपीएफद्वारा 800 कॉन्स्टेबल, हेडकांस्टेबल, इंस्पेक्टरऔर SI पदोंकीवेकेंसीकेलिएनोटिफिकेशनजारी, 20 जुलाईसेआवेदनशुरू

यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार 

सेंट्रल रेलवे भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवार / सेवानिवृत्त कर्मचारी निर्धारित प्रारूप में मध्य रेलवे भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं और 20 जुलाई 2020 तक या उससे पहले आवश्यक  दस्तावेजों / प्रमाणपत्रों की स्कैन की गई प्रतियों के साथ ईमेल आईडी apoewngp@gmail.com पर अपने आवेदन भेज सकते हैं. हर महीने 10, 20 और 30 को उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.

 

Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News