सूरत महानगर पालिका भर्ती 2020: सूरत नगर निगम (एसएमसी) ने कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर स्पेशलिस्ट पल्मोनोलॉजिस्ट / फिजिशियन, सीनियर रेजिडेंट (क्लीनिकल), मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर (आयुष), नर्स, वार्ड बॉय और आया के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
सूरत महानगरपालिका द्वारा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के तहत कुल 553 रिक्तियां उपलब्ध हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 20 जुलाई 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इंटरव्यू का विवरण:
आवेदन की अंतिम तिथि - 20 जुलाई 2020
सूरत नगर निगम रिक्ति विवरण:
कुल पद - 553
स्पेशलिस्ट पल्मोनोलॉजिस्ट / फिजिशियन - 03 पद
सीनियर रेजिडेंट - 26
मेडिकल ऑफिसर: 66 पद
मेडिकल ऑफिसर (आयुष): 50 पद
नर्स: 291 पद
वार्ड बॉय: 40 पद
आया: 77 पद
सूरत नगर निगम भर्ती वेतन:
स्पेशलिस्ट पल्मोनोलॉजिस्ट / फिजिशियन - 1,20,000 / रूपये माह.
सीनियर रेजिडेंट (क्लिनिकल) - 66,000 / महीना रूपये.
मेडिकल ऑफिसर - 60,000 / रूपये प्रति माह.
मेडिकल ऑफिसर (आयुष) - 24,000 / - रूपये प्रति माह
नर्स - 20,000 / रूपये प्रति माह.
वार्ड बॉय - 10,000 / -रूपये प्रति माह.
आया - 10,000 / -रूपये प्रति माह.
सूरत नगर निगम नर्स, वार्ड, आया और अन्य के लिए पात्रता मानदंड:
उम्मीदवार नीचे दिए गए पीडीएफ लिंक के माध्यम से शैक्षिक योग्यता, आयु और अन्य विवरण की जांच कर सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
DMHO कुर्नूल भर्ती 2020: 107 स्टाफ नर्स, लैब-टेक्निशियन और अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
औषधि (Oushadhi) भर्ती 2020: 500 + बॉयलर ऑपरेटर, अप्रेंटिस एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
PMC भर्ती 2020: 635 स्टाफ नर्स, एमओ और अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
सूरत महानगरपालिका नर्स, वार्ड, आया और अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें?
योग्य उम्मीदवार 20 जुलाई 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में सूरत नगर निगम भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation