Assembly Elections 2022 Date: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव का 08 जनवरी 2022 को औपचारिक घोषणा हो गया है. इस ऐलान के साथ ही पांच राज्यों चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. देश में जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में बड़े राज्यों में चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है. ऐसे में 14 मई से पहले हर हाल में विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है. उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं. पिछला चुनाव फरवरी-मार्च 2017 में हुआ था और बीजेपी की अगुवाई में एनडीए 325 सीटें जीतकर सत्ता में लौटी थी और योगी आदित्यनाथ 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव
आपको बता दें कि जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उनमें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के साथ-साथ उत्तराखंड (Uttarkhand), पंजाब (Punjab), गोवा (Goa), मणिपुर (Manipur) भी शामिल हैं. इन राज्यों में विधानसभा चुनाव ऐसे समय में होने जा रहा है, जबकि देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़े हैं.
किस राज्य में कितने सीटों पर होंगे चुनाव
राज्य | सीट |
उत्तर प्रदेश | 403 सीट |
पंजाब | 117 सीट |
उत्तराखंड | 70 सीट |
मणिपुर | 60 सीट |
गोवा | 40 सीट |
इन कोरोना प्रोटोकॉल्स का होगा पालन
चुनाव आयोग ने बताया कि चुनावी ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर्स माना जाएगा. उन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज के साथ ही बूस्टर डोज भी दी जाएगी. वहीं सभी पोलिंग बूथ पर सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था की जाएगी.
मणिपुर में 10 मार्च को मतगणना
मणिपुर में 27 फरवरी 2022 को पहले चरण का मतदान और 3 मार्च को दूसरे चरण का मतदान होगा.
पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में 10 मार्च को काउंटिंग
पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक फेज में होंगे चुनाव. 14 फरवरी को पंजाब गोवा और उत्तराखंड में मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.
यूपी में 10 फरवरी से वोटिंग
यूपी में पहले फेज का मतदान 10 फरवरी को होगा. दूसरा फेज-14 फरवरी, तीसरा फेज- 20 फरवरी, चौथा फेज- 23 फरवरी, पांचवां फेज- 27 फरवरी, छठा पेज- 3 मार्च, सातवां फेज- 7 मार्च को तथा मतगणना- 10 मार्च को होगा.
इस बार 1250 मतदाताओं पर एक बूथ
इस बार 1250 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है. पिछले चुनाव की तुलना में 16 फीसदी बूथ बढ़ गए हैं. 1620 बूथ को महिला पोलिंगकर्मी मैनेज करेंगी. 900 आब्जर्बर चुनाव पर नजर रखेंगे.
18.34 करोड़ वोटर मतदाता
इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में करीब 18.34 करोड़ वोटर अपने मतदाता अधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं 24.9 लाख वोटर ऐसे होंगे, जो किसी चुनाव में पहली बार वोट देने जा रहे होंगे. आयोग ने बताया कि 1620 पोलिंग स्टेशन पर सिर्फ महिलाएं होंगी. इन चुनावों में 2 लाख 15 हजार से अधिक पोलिंग स्टेशन होंगे.
रैलियों और जनसभाओं पर लगी रोक
चुनाव आयोग ने कोरोना के मामलों को देखते हुए सभी तरह की पदयात्रा, बाइक रैली, साइकिल रैली, रैली, और जनसभावों पर 15 जनवरी तक रोक लगा दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation