Current Affairs Quiz In Hindi 24 July 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश लेकर आया है इस सप्ताह का महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज. इस क्विज में FIDE महिला विश्व कप, India-UK फ्री ट्रेड डील, आयकर दिवस से जुड़े सवाल शामिल हैं.
1. हाल ही में FIDE महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली शतरंज खिलाड़ी कौन बनी हैं?
A) कोनेरु हम्पी
B) हरिका द्रोणावल्ली
C) दिव्या देशमुख
D) वैषाली रामेशबाबू
1. C) दिव्या देशमुख
19 वर्षीय इंटरनेशनल मास्टर दिव्या देशमुख ने इतिहास रचते हुए FIDE महिला विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। ऐसा करने वाली वह भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने 2026 में होने वाले महिला कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट के लिए भी अपना स्थान पक्का कर लिया है।
2. हाल ही में ISRO और NIOT ने किस परियोजना के तहत MATSYA-6000 नामक डीप-ओशन मानव पनडुब्बी विकसित करने के लिए समझौता किया है?
A) गगनयान मिशन
B) समुंद्रयान मिशन
C) चंद्रयान मिशन
D) अंतरिक्ष अन्वेषण मिशन
2. B) समुंद्रयान मिशन
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी (NIOT) ने हाल ही में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत वे MATSYA-6000 नामक गहरे समुद्र में जाने वाली मानव पनडुब्बी का संयुक्त विकास करेंगे। यह ‘समुंद्रयान’ परियोजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो डीप ओशन मिशन के तहत पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES) द्वारा संचालित की जा रही है। इस परियोजना का उद्देश्य भारत की गहरे समुद्र में अनुसंधान क्षमता को बढ़ाना है।
3. Warburg Pincus को RBI ने IDFC फर्स्ट बैंक में अधिकतम कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी है?
A) 5%
B) 7.5%
C) 9.99%
D) 12%
3. C) 9.99%
भारत की केन्द्रीय बैंक RBI ने Warburg Pincus को अपनी सहयोगी कंपनी Currant Sea Investments B.V. के जरिये IDFC फर्स्ट बैंक में 9.99% तक की हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी है। इसके तहत Warburg Pincus लगभग ₹4,876 करोड़ (लगभग $587 मिलियन) का निवेश करेगा और ₹60 प्रति शेयर की दर से 81.27 करोड़ कंपल्सरी कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयर खरीदेगा। इससे पहले जून 2025 में प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने भी इस सौदे को मंजूरी दी थी।
4. भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) कब साइन हुआ?
A) 21 जुलाई 2025
B) 22 जुलाई 2025
C) 23 जुलाई 2025
D) 24 जुलाई 2025
4. D) 24 जुलाई 2025
24 जुलाई 2025 को भारत और यूनाइटेड किंगडम ने एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता ब्रेक्जिट के बाद दोनों देशों के लिए सबसे बड़ा द्विपक्षीय व्यापार सौदा माना जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की UK यात्रा के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री और वाणिज्य मंत्री भी मौजूद रहे। इस समझौते से द्विपक्षीय व्यापार को नई गति मिलने की उम्मीद है।
5. भारत में प्रतिवर्ष आयकर दिवस कब मनाया जाता है?
A) 1 जुलाई
B) 15 अगस्त
C) 24 जुलाई
D) 2 अक्टूबर
5. C) 24 जुलाई
भारत में हर साल 24 जुलाई को आयकर दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1860 में सर जेम्स विल्सन ने की थी, जिन्होंने देश में पहली बार आयकर लागू किया था ताकि 1857 के विद्रोह के बाद उपजे वित्तीय संकट को संभाला जा सके। 2025 में यह 166वां आयकर दिवस है, जो आयकर विभाग की ऐतिहासिक यात्रा और देश की कर प्रणाली के विकास को याद दिलाता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation