IPL 2023 Final: क्रिकेट की सबसे बड़े T20 लीग की गूंज अब अपने चरम पर पहुंच गई है. आज आईपीएल 2023 के विजेता का पता चल जायेगा. इस फाइनल मुकाबले के लिए धोनी और पांड्या की टीमें आमने सामने होंगी.
आईपीएल 2023 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच देश के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी में खेला जायेगा, जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का अभी तक का यह सफ़र काफी रोमांचित करने वाला रहा है. इस सीजन कई बड़े रिकॉर्ड बने जो आईपीएल इतिहास में पहले नहीं दर्ज किये गए थे. साथ ही यह धोनी का 250 पांचवां आईपीएल मैच भी होगा.
One step away 🎢
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2023
Chennai Super Kings and Gujarat Titans have had an eventful journey to #TATAIPL 2023 #Final 💯
As they get ready for the summit clash 🏆, take a look at the Road to the Final of the two teams 👌🏻👌🏻#CSKvGT | @ChennaiIPL | @gujarat_titans pic.twitter.com/Eq6YtwOpZY
IPL 2023 Final: धोनी बनाम पांड्या-
CSK VS GT: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला गत विजेता गुजरात टाइटन्स से होने वाला है. गुजरात टाइटन्स का नेतृत्व ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या कर रहे है.
जहां एक ओर चार बार आईपीएल विजेता पांचवी बार इस टाइटल पर कब्जा करना चाहेगी तो वही दूसरी ओर गुजरात की टीम लगातार दूसरी बार ख़िताब पर कब्जा करना चाहेगी. अभी तक दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने हुई है जिसमें से 3 बार गुजरात तो एक बार चेन्नई को जीत मिली है.
फाइनल में ये 05 खिलाड़ी कर सकते है धमाल:
5. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami): इस सीजन सर्वाधिक विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी फाइनल मैच में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी टीम को लगातार दूसरी बार चैंपियन बना सकते है. इस मैच में उनका प्रदर्शन उनकी टीम के लिए काफी मायने रखता है. मोहम्मद शमी इस सीजन अभी तक 28 विकेट ले चुके है.
4. शिवम दुबे (Shivam Dube): चेन्नई के हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे अपनी टीम को फाइनल तक पहुचानें में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. फाइनल मैच में उनका प्रदर्शन टीम को जीत की ओर ले जा सकता है. शिवम इस सीजन अभी तक 15 मैचों में 386 रन बना चुके है. जिसमें उन्होंने 33 छक्के लगाये है.
3. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad): चेन्नई का यह सलामी बल्लेबाज चेन्नई को अकेले दम पर मैच जिताने का दम रखता है. इस सीजन ऋतुराज का बल्ला खूब चला है, ऐसे में चेन्नई के लिए गायकवाड़ तुरुप का इक्का साबित हो सकते है और अपनी टीम को ख़िताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है.
2. राशिद खान (Rashid Khan): अफगानिस्तान का यह खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकता है. राशिद इस सीजन 27 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में बने हुए है. साथ ही राशिद इस सीजन डेथ ओवर में शानदार बल्लेबाजी भी की है. ऐसे में राशिद से पार पाना चेन्नई के धुरंधरों के लिए आसान नहीं होगा.
1. शुभमन गिल (Shubman Gill): गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है. आईपीएल 2023 में अभी तक वह 800 रन बना चुके है. 800 रनों का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे भारतीय और कुल मिलाकर चौथे खिलाड़ी बन गए. इस सीजन वो तीन शानदार सेंचुरी भी लगा चुके है. ऐसे में गुजरात की जीत काफी हद तक इस खिलाड़ी पर निर्भर करेगी. वह इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए है.
ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेयिंग 11:
फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें अपने बेस्ट प्लेयिंग 11 के साथ मैदान में उतरेंगी. साथ ही दोनों टीमें किसी बड़े बदलाव से बचना चाहेंगी. साथ ही यह उम्मीद की जा रही है कि दोनों टीमें अपने पिछले मैच के स्क्वाड के साथ ही मैदान पर खेलती नजर आ सकती है.
क्र. सं | चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) | गुजरात टाइटन्स (GT) |
1 | ऋतुराज गायकवाड़ | शुभमन गिल |
2 | डेवोन कॉनवे | ऋद्धिमान साहा (WK) |
3 | शिवम दुबे | विजय शंकर |
4 | मोईन अली | हार्दिक पांड्या (C) |
5 | अजिंक्य रहाणे | अभिनव मनोहर |
6 | रवींद्र जडेजा | डेविड मिलर |
7 | अंबाती रायडू | राहुल तेवतिया |
8 | एमएस धोनी (C & WK) | राशिद खान |
9 | दीपक चाहर | मोहित शर्मा |
10 | तुषार देशपांडे | नूर अहमद |
11 | महेश ठीकशाना | मोहम्मद शमी |
-- | मतीशा पथिराना (इम्पैक्ट प्लेयर) | जोश लिटिल (इम्पैक्ट प्लेयर) |
विजेता और उप-विजेता को मिलेगी इतनी पुरस्कार राशि:
CSK VS GT: आईपीएल 2023 के फाइनल की विजेता टीम को ₹20 करोड़ की पुरस्कार राशि मिलेगी जबकि उप-विजेता को ₹13 करोड़ मिलेंगे. वहीं, क्वॉलिफायर 2 में हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने वाली मुंबई इंडियंस को ₹7 करोड़ मिलेंगे. इसके अतिरिक्त एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस से हारने वाली लखनऊ की टीम को ₹6.5 करोड़ मिलेंगे.
CSK VS GT: फाइनल में बारिश हो जाने पर क्या होगा?
आईपीएल 2023 का फाइनल रविवार को बारिश के कारण नहीं होता है तो इसके लिये एक रिज़र्व डे (सोमवार) रखा गया है. अगर सोमवार को बारिश से मैच बाधित हुआ तो 5-5 ओवर का मैच खेला जायेगा. हालांकि ऐसा होने की कम उम्मीद है.
यदि यह भी नहीं हो पाया तो फाइनल के विजेता का फैसला सुपर ओवर से होगा. इससे भी फैसला नहीं आया तो लीग फेज में पॉइंट टेबल 2023 में टॉप पर रही गुजरात टाइटन्स (GT) को विजेता घोषित किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation