Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन, सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, त्रिपुरा उच्च न्यायालय के अगले चीफ जस्टिस आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. भारत में पहली बार अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन का ट्रायल किस शहर में किया गया?
(a) चेन्नई
(b) कोलकाता
(c) मुंबई
(d) कटक
2. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, देश में सबसे अधिक संपत्ति वाले मुख्यमंत्री कौन है?
(a) ममता बनर्जी
(b) योगी आदित्यनाथ
(c) जगन मोहन रेड्डी
(d) पेमा खांडू
3. भारत ने महिला एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कुल कितने पदक जीते है?
(a) 04
(b) 05
(c) 06
(d) 07
4. किस कंपनी को हाल ही में मिनीरत्न कैटेगरी-I का दर्जा दिया गया है?
(a) रेलटेल कॉरपोरेशन
(b) सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
(c) आईआरसीटीसी
(d) रेल विकास निगम लिमिटेड
5. किसे हाल ही में त्रिपुरा उच्च न्यायालय के अगले चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) जस्टिस अपरेश कुमार सिंह
(b) जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला
(c) जस्टिस उमेश चंद्र शर्मा
(d) जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव
6. किसने मार्च महीने के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड जीता है?
(a) राशिद खान
(b) शुभमन गिल
(c) शाकिब अल हसन
(d) हैरी ब्रूक
7. भारत के किस शहर में पहली बार 3-D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस का निर्माण किया जा रहा है?
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) बेंगलुरु
(d) अहमदाबाद
उत्तर:-
1. (b) कोलकाता
भारत में पहली बार अंडरवाटर मेट्रो रेल का सफल संचालन किया. इस ट्रायल के दौरान मेट्रो रेल को हुगली नदी के नीचे 520 मीटर की सुरंग से संचालित किया गया. भारत के मेट्रो इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी मेट्रो ट्रेन को अंडर वाटर संचालित किया गया. कोलकाता मेट्रो की शुरुआत के लगभग 40 साल बाद यह अवसर आया है. मेट्रो के इस ऐतिहासिक संचालन से भारत का कोलकाता शहर लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क, शंघाई और काहिरा जैसे शहरों में शामिल हो गया है जहां इस प्रकार की मेट्रो का संचालन किया जाता है.
2. (c) जगन मोहन रेड्डी
हाल ही में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार देश के 28 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 30 मुख्यमंत्रियों में से 29 मुख्यमंत्री करोड़पति है. इस रिपोर्ट के अनुसार, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ₹510 करोड़ के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ₹163 करोड़ के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास सबसे कम करीब 15 लाख रुपये की संपत्ति है.
3. (d) 07
भारतीय महिला रेसलरों ने कजाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित महिला एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कुल 07 पदक जीते है. जिसमें दो रजत और पांच कांस्य पदक शामिल है. भारत ने इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया. पिछले सीजन में भारत ने इस प्रतियोगिता में 5 पदक जीते थे और अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहा था. अंतिम पंघल ने 53 किग्रा वर्ग और निशा दहिया ने 68 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता है.
4. (b) सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
भारत सरकार के स्वामित्व वाली सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को मिनीरत्न कैटेगरी-I (Miniratna Category-I) का दर्जा दिया गया है. मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी ने एक बयान में इस बात की पुष्टि की है. सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की एक महत्वपूर्ण एजेंसी है. इसकी स्थापना वर्ष 2011 में की गयी थी. यह एकमात्र केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है जो सौर ऊर्जा क्षेत्र में सक्रिय है.
5. (a) जस्टिस अपरेश कुमार सिंह
झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह को त्रिपुरा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह ने न्यायमूर्ति टी अमरनाथ गौड़ का स्थान लिया, जो पिछले नवंबर से त्रिपुरा उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश थे. त्रिपुरा उच्च न्यायालय त्रिपुरा राज्य का उच्च न्यायालय है. इसकी स्थापना 23 मार्च 2013 को हुई थी. त्रिपुरा राज्य के वर्तमान राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य और मुख्यमंत्री माणिक साहा है.
6. (c) शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने मार्च महीने के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड जीता है. शाकिब ने जुलाई 2021 के बाद दूसरी बार यह अवार्ड जीता है. शाकिब ने इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज में शानदार प्रदर्शन के दम पर यह अवार्ड जीता है. वही आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड रवांडा की हेनरीट इशिम्वे (Henriette Ishimwe) ने जीता. आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड हर महीने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है.
7. (c) बेंगलुरु
बेंगलुरु में भारत के पहले 3-D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस का निर्माण किया जा रहा है जो अपनी तरह का यह पहला पोस्ट ऑफिस है. इस पोस्ट ऑफिस के निर्माण की लागत एक पारंपरिक इमारत की तुलना में 30 से 40 प्रतिशत कम होने का अनुमान है. साथ ही इसके 30 दिनों के भीतर तैयार होने की उम्मीद है. इसका निर्माण 1100 वर्ग फुट में किया जा रहा है, जिसकी अनुमानित लागत 23 लाख रुपये बताई जा रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation