मोदी बने भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले प्रधानमंत्री, तोड़ा इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार लंबे तक प्रधानमंत्री रहने का इंदिरा गांधी का रिकॉड तोड़ दिया है। आज 25 जुलाई 2025 को वह इंदिरा गांधी से एक दिन आगे निकल गए चुके हैं, हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल अभी भी जारी है। पिछले साल जून में ही उन्होंने प्रधानमंत्री का चुनाव लगातार तीसरी बार जीता है। आइए बीजेपी नेता पीएम मोदी के बारे में थोड़ा और जानते हैं-

Mahima Sharan
Jul 25, 2025, 19:00 IST
Modi Millestone Acheivements
Modi Millestone Acheivements

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और रिकॉर्ड तोड़ा दिया है। बता दें कि शुक्रवार को वह भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले यह खिताब इंदिरा गांधी को दिया गया था, लेकिन मोदी ने अब उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने लगातार 4,078 दिन पूरे कर लिए हैं और इस तरह इंदिरा गांधी के 1964 से 1977 तक के निर्बाध कार्यकाल को पीछे छोड़ दिया है।

सबसे लंबे समय तक रहने वाले प्रधानमंत्री

अभी तक सबसे लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड जवाहरलाल नेहरू के नाम है। बता दें कि नेहरू 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक यानी कुल 6126 दिनों तक लगातार इस पद पर रहे। बात अगर पीएम मोदी और नेहरू की करें तो PM मोदी नेहरू के रिकॉर्ड से करीब 2048 दिन पीछे हैं।

 

इंदिरा गांधी भी 14 जनवरी, 1980 से 31 अक्टूबर, 1984 को अपनी हत्या तक प्रधानमंत्री रहीं। उनके पिता जवाहरलाल नेहरू भारत के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे, जो 15 अगस्त, 1947 से 27 मई, 1964 तक 16 साल और 286 दिनों तक इस पद पर रहे।

वहीं, बात अगर राजनीतिक पार्टियों की करें तो प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस से बाहर के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले प्रधानमंत्री भी हैं। PM मोदी ने 26 मई, 2014 को पदभार ग्रहण किया था। पिछले साल जून में, उन्होंने लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली थी।

लगातार सबसे लंबे समय तक कार्यकाल संभालने वाले 6 प्रधानमंत्री

 

नाम

कार्यकाल

दिन

जवाहरलाल नेहरू

15 अगस्त 1947

27 मई 1964

6123

नरेंद्र मोदी

26 मई 2014- अब तक

4078

इंदिरा गांधी

24 जनवरी 1966

24  मार्च    1977

4077

मनमोहन सिंह

22 मई 2004 

26 मई 2014

3656

अटल बिहारी वाजपेयी

19 मार्च 1998

22 मई 2004

2256

राजीव गांधी

31 अक्टूबर 1984

1 दिसंबर 1989

1857


लगातार चुनाव जीतने वाले एकमात्र नेता

बात अगर पीएम मोदी के बारे में करें तो वह एक मात्र ऐसे नेता है, जिन्होंने किसी पार्टी चुनाव में लगातार छह बार जीत हासिल की है। गुजरात विधानसभा चुनाव में वह लगातार तीन बार साल 2002, 2007 और 2012 में मुख्यमंत्री के रूप में चुने गए। वहीं, मोदी 2014, 2019 और 2024 से लगातार पीएम पदों के लिए चुने जा रहे हैं।

गुजरात के सबसे लंबे समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री

मोदी गुजरात के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री भी रहे, जो 2001 से 2014 तक इस पद पर रहे। उन्होंने 2002, 2007 और 2012 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा को लगातार छह चुनावी जीत दिलाई।

चाय बेचने वाला बना देश का प्रधानमंत्री

गुजरात के वडनगर में एक साधारण परिवार में जन्मे नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और बाद में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने से पहले, रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने में अपने पिता की मदद की।

राजनीति में कैसे रखा पीएम मोदी ने कदम?

पीएम मोदी ने 20 साल की उम्र में वडनगर में ABVP की एक शाखा की शुरुआत की फिर 22 साल के उम्र में वह RSS के प्रचारक भी रहे। बाद में मोदी ने BJP ज्वाइंन किया और 1987 में वहां के संगठन सचिव के रूप में नियुक्त हुए, जिसके बाद उन्होंने न्याय यात्रा भी निकाली। साल 1989 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की ओर से लोक शक्ति यात्रा भी निकाली गई। जिसके बाद 1990 में आडवाणी की रथयात्रा का जिम्मा नरेंद्र मोदी को दिया गया। मोदी 1995 में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और कई राज्यों के प्रभारी बनाए गए और 1998 में उन्हें बीजेपी के राष्ट्रीय संगठग सचिव के लिए चुना गया।

मोदी को कब मिली राजनीतिक सफलता?

राजनीति में पीएम मोदी को पहली सफलता 2001 में मिली, जब उन्होंने पहली बार MLA का चुनाव जीता और गुजरात के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में चुनें गए। पीएम मोदी लगातार चार बार 2001,2002, 2007, 2012 गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर चुने गए। पीएम मोदी 63 उम्र में 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रधानमंत्री बनकर उभरे और तक से अभी तक वह प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाल रहे हैं। पीएम मोदी लगातार 3 बार प्रधानमंत्री का चुनाव जीत चुके हैं।



Mahima Sharan
Mahima Sharan

Sub Editor

Mahima Sharan, working as a sub-editor at Jagran Josh, has graduated with a Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC). She has more than 3 years of experience working in electronic and digital media. She writes on education, current affairs, and general knowledge. She has previously worked with 'Haribhoomi' and 'Network 10' as a content writer. She can be reached at mahima.sharan@jagrannewmedia.com.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News