Current Affairs One-Liners: 24 Dec 2025 यहां एक नए फॉर्मेट में आज के वन-लाइनर करेंट अफेयर्स प्रस्तुत किए गए हैं। ये अपडेट परीक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण हैं और आपकी तैयारी में मददगार साबित होंगे। आज के मुख्य हाई लाइट्स में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 2025, ‘अंजदीप’ और वैभव सूर्यवंशी आदि से संबंधित विषय शामिल हैं।
पुरुषों की लिस्ट A क्रिकेट में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी कौन बन गए है- वैभव सूर्यवंशी
भारतीय सेना ने एआई-आधारित और सॉफ्टवेयर-चालित रक्षा समाधानों पर सहयोग के लिए किस संस्था के साथ MoU साइन किया हैं- एनएसयूटी
स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित पनडुब्बी रोधी युद्ध शैलो वाटर क्राफ्ट ‘अंजदीप’ का निर्माण किसके द्वारा किया गया है- गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, कोलकाता
हाल ही में भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने चीन के हांगझोऊ में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फ़ाइनल्स 2025 में कौन सा पदक जीता- कांस्य पदक
हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश में 120 फुट की दोहरी कैरिजवे बेली ब्रिज का उद्घाटन किया- श्रीलंका
आईएनएसवी कौंडिन्य अपनी पहली समुद्री यात्रा के दौरान गुजरात के पोरबंदर से किस स्थान तक सफर करेगा- मस्कट, ओमान
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस हर साल कब मनाया जाता है- 24 दिसंबर
राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप प्रतियोगिताओं में 10 मीटर एयर राइफल पुरुषों के फाइनल में स्वर्ण पदक किसने जीता- किरण अंकुश जाधव
राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers’ Day) किस तारीख को मनाया जाता है- 23 दिसंबर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation