Current Affairs Hindi One Liners Hindi 25 July 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश पेश कर रहा है आज का वन लाइनर्स Current Affairs. इस सेक्शन में IRDAI के नए चेयरमैन, FIDE महिला विश्व कप 2025 से जुड़े सवाल शामिल हैं.
- बीमा विनियामक IRDAI के नए चेयरमैन कौन बने है- अजय सेठ
- हाल ही में FIDE महिला विश्व कप के फाइनल में किन दो भारतीय महिला खिलाडियों ने जगह बनाई है- दिव्या देशमुख और कोनेरु हम्पी
- भारत के सबसे लंबे समय तक पीएम रहने वाले दूसरे प्रधानमंत्री कौन बन गए है- पीएम नरेंद्र मोदी
- नासा का कौन सा मिशन पृथ्वी के मैग्नेटिक शील्ड का अध्ययन करने के लिए लांच किया गया है- ट्रेसर्स मिशन
- हाल ही में किसने ड्रोन से प्रक्षेपित मिसाइल का परीक्षण किया- डीआरडीओ
- महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) फ्रेंचाइजी यूपी वारियर्स का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है- अभिषेक नायर
- विश्व विश्वविद्यालय खेलों में मिश्रित कम्पाउंड तीरंदाजी का स्वर्ण पदक किसने जीता- परनीत कौर और कुशल दलाल (भारत)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation