Diwali School Holidays 2025: दिवाली के त्योहार पर राजस्थान समेत दिल्ली, यूपी, बिहार में बंद रहेंगे स्कूल, चेक करें लंबी छुट्टियों की लिस्ट

By
Oct 16, 2025, 18:46 IST

Diwali School Holiday 2025 Updates: पूरे देश में रोशनी का त्योहार दिवाली का मौसम और हफ्ता शुरू हो चुका है। बच्चों के साथ टिचर्स को स्कूल की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार होता हैं। इस साल, कई राज्यों ने दिवाली के साथ आने वाले सभी त्योहारों को देखते हुए स्कूलों की लंबी छुट्टियों की घोषणा की है। सभी राज्यवार छुट्टियों की लिस्ट जानने के लिए यहां देखें।

Diwali School Holidays 2025
Diwali School Holidays 2025

Key Points

  • Diwali School Holidays
  • Diwali Holidays In Rajasthan School
  • Diwali October School Holidays 2025

Diwali (October) School Holidays 2025: दिवाली का त्योहार खुशियों, रोशनी और मिठाइयों के साथ-साथ स्कूल के बच्चों के लिए छुट्टियों की लंबी लिस्ट लेकर आता है, जिसका वह बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस साल, धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज और छठ पूजा के चलते बच्चों को अच्छा खासा लंबा ब्रेक मिला है। राजस्थान समेत दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और देश के कई राज्यों ने स्कूलों में त्योहार की छुट्टियां घोषित की हैं। 

Diwali Holidays In Rajasthan School 2025: राजस्थान में दिवाली छुट्टियां स्टार्ट 

राजस्थान के डायरेक्टर ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के कार्यकर्ता सीताराम जाट ने दिवाली की छुट्टियां 16 अक्टूबर से 27 अक्टूबर की बजाय 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक रहेंगी। इस दौरान राज्य के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के सभी सरकारी दफ्तर और निजी स्कूल बंद रहेंगे। इस बार, राजस्थान में 12 दिन तक दिवाली की छुट्टियां मिलेंगी। 

Diwali Holiday Dates In Major States 2025: राज्यों में दिवाली छुट्टियों की डेट्स 

दिवाली का मुख्य त्योहार 20 अक्टूबर 2025 यानी सोमवार को मनाया जाएगा। इस दौरान राज्यों में मिलने वाली दिवाली छुट्टियों की लिस्ट नीचे देखें।  

राज्य

अवकाश की अवधि

अनुमानित अवधि

छुट्टियों का कारण

राजस्थान

13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2025

12 दिन

दिवाली अवकाश

बिहार

20 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025

10 दिन

दिवाली और छठ पूजा

उत्तर प्रदेश (UP)

19, 20, 22 से 23 अक्टूबर 2025

4 दिन

दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज

दिल्ली (Delhi)

20, 22, 23 और 28 अक्टूबर 2025 

4 दिन*

दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज और छठ पूजा 

हरियाणा

19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2025

5 दिन

दिवाली अवकाश


Get the latest Education News and updates on Indian School Boards, Colleges , University, Government Jobs , Results and Career Counseling, Also Download Jagran Josh GK & Current Affairs App.

Trending

Latest Education News