भारतीय फुटबॉल क्लब ईस्ट बंगाल ने 24 सितम्बर 2017 को आठवीं बार लगातार कलकत्ता फुटबॉल लीग-2017 का खिताब जीता लिया. ईस्ट बंगाल ने चिर प्रतिद्वंद्वी मोहन बागान से 2-2 के ड्रा के बावजूद लगातार आठवीं और रिकार्ड 39वीं बार कलकत्ता फुटबाल लीग खिताब अपने नाम कर लिया.
लालदानमाविया राल्टे ने 43वें मिनट में फ्री किक पर गोल दागकर वापसी करायी जबकि 66वें मिनट में अल अमना ने यह भूमिका अदा की. अब तक 29 बार इस खिताब को जीत चुकी मोहन बगान की टीम वर्ष 2009 के बाद से ट्राफी जीतने में नाकाम रही है. हालांकि उसने मैच में शुरू में दबदबा बना लिया था.
केंद्र सरकार ने ‘नेबरहुड एक्शन प्लान’ का शुभारम्भ किया
अजहरुद्दीन मल्लिक ने दूसरे ही मिनट में टीम के लिये पहला गोल दागा दिया और 49वें मिनट में अंशुमाना क्रोमाह ने गोल कर टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी. दोनों टीमें टूर्नामेंट में 23 अंक से बराबरी पर थीं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण ईस्ट बंगाल विजेता बनी. मोहन बगान का गोल अंतर +15 और ईस्ट बंगाल का +21 रहा.
ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब:
• ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब कोलकाता में स्थित एक भारतीय फुटबॉल क्लब है.
• ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब की स्थापना 1 अगस्त 2016 को हुआ था.
• भारतीय फुटबॉल क्लब वर्तमान में आई लीग में खेलता है.
• ईस्ट बंगाल ने वर्ष 2003 में आसियान क्लब चैम्पियनशिप भी जीता.
• ईस्ट बंगाल ने वर्ष 1970 से वर्ष 1975 के बीच लगातार छह बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड कायम रखा.
कलकत्ता फुटबॉल लीग:
• कलकत्ता फुटबॉल लीग एक फुटबॉल लीग प्रणाली जो कलकत्ता के कई फुटबॉल क्लबों में भाग लेते हैं.
• यह वर्तमान में सात-स्तरीय पिरामिड प्रणाली का है.
• कलकत्ता फुटबॉल लीग वर्ष 1898 में शुरू हुआ था.
• कलकत्ता फुटबॉल लीग विश्व के सबसे पुराने फुटबॉल प्रतियोगिताओं में से एक है.
प्रधानमंत्री ने ‘दीनदयाल हस्तकला संकुल’ राष्ट्र को समर्पित किया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation