Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 9 मई 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से श्रीलंका, प्रियंका मोहिते, टोमैटो फीवर, मंकीपॉक्स बीमारी और Jet Airways आदि शामिल हैं.
श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने क्यों दिया इस्तीफा?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका में आर्थिक संकट एवं विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने पद से इस्तीफा दे दिया है. महिंदा राजपक्षे ने राजधानी कोलंबो में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच यह निर्णय किया है. मालूम हो कि राष्ट्रपति द्वारा दूसरी बार इमरजेंसी लागू किए जाने के बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
श्रीलंकाई अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन को देखते हुए 09 मई को पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया. बता दें श्रीलंका अपने इतिहास के सबसे भीषण आर्थिक संकट से गुजर रहा है. देश में इमरजेंसी लागू है. श्रीलंका में इमरजेंसी के बीच अब राजनीतिक संकट उत्पन्न हो गया है. प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने अपना इस्तीफा श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को सौंप दिया है.
प्रियंका मोहिते 8000 मीटर से ऊंची पांच चोटियां फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं
पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा की प्रियंका मोहिते 05 मई 2022 को कंचनजंगा पर्वत की चढ़ाई करने के बाद 8,000 मीटर से अधिक ऊंची पांच चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. उनके भाई आकाश मोहिते के अनुसार प्रियंका ने 05 मई को शाम 4.52 बजे दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा (8,586 मीटर) का अपना अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया.
दरअसल, प्रियंका मोहिते 8,586 मीटर ऊंची कंचनजंगा पर्वत चोटी (Mount Kanchenjunga) पर तिरंगा फहराने में कामयाब रही है और ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. बता दें कि कंचनजंगा भारत के सिक्किम राज्य में स्थित है और ये माउंट एवरेस्ट और के-2 के बाद सबसे ऊंची चोटी है. इसकी ऊंचाई 8,586 मीटर (28 हजार 169 फीट) है.
जानें टोमैटो फीवर के लक्षण और बचाव
केरल में टोमैटो फीवर के 82 मामले दर्ज किए हैं. यह बीमारी पांच साल से कम उम्र के बच्चों को होती है. कोरोना के नए-नए वेरिएंट के खतरे के बीच केरल ने टोमैटो फीवर के 82 मामले दर्ज किए हैं. हालांकि, बिहार या देश के दूसरे राज्यों में अभी टोमैटो फीवर के मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है.
बता दें केरल में स्वास्थ्य विभाग स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है. यह बीमारी पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अधिक प्रभावित करती है. केरल सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक उपरोक्त पुष्टि किए गए मामले सरकारी अस्पतालों से रिपोर्ट किए गए हैं और निजी अस्पतालों में पंजीकृत संक्रमणों को ध्यान में नहीं रखा गया है.
ब्रिटेन में मंकीपॉक्स बीमारी से मचा हड़कंप
ब्रिटेन में मंकीपॉक्स (Monkeypox) से दूसरे मामले की पुष्टि होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है.बताया जा रहा है कि यह बीमारी चूहों या बंदरों जैसे संक्रमित जीवों से मनुष्य में फैलती है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार संक्रमित व्यक्ति हाल में नाइजीरिया से आया है. ऐसे में आशंका है कि मरीज को मंकीपॉक्स का संक्रमण उसी देश में हुआ है.
ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि मंकीपॉक्स एक दुर्लभ संक्रमण है. उन्होंने कहा कि यह लोगों के बीच आसानी से नहीं फैलता. इसके लक्षण भी मामूली होते हैं. इसमें अधिकतर मामलों में रोगी कुछ सप्ताह में ठीक हो जाता है. हालांकि, कुछ मामलों में बीमारी गंभीर हो सकती है.
Jet Airways की फ्लाइट फिर भरेगी उड़ान
गृह मंत्रालय ने आने वाले महीनों में देश में अपनी वाणिज्यिक सेवाएं फिर से शुरू करने हेतु जेट एयरवेज (Jet Airways) को सुरक्षा मंजूरी (Security Clearance) दे दी है. बता दें कि सुरक्षा मंजूरी जेट एयरवेज के प्रबंधन नियंत्रण एवं शेयरधारिता पैटर्न में प्रस्तावित बदलाव के मद्देनजर दी गई है.
कंपनी ने एयर आपरेटर सर्टिफिकेट प्राप्त करने हेतु जरूरी परीक्षण उड़ान भी सफलतापूर्वक पूरी कर ली है. जेट एयरवेज ने 05 मई 2022 को परीक्षण उड़ान का संचालन हैदराबाद एयरपोर्ट से किया था. बाकी बची औपचारिकताएं पूरी करने के बाद विमानन कंपनी अगले कुछ महीनों में वाणिज्यिक उड़ानों का परिचालन शुरू कर सकेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation