भारत में 01 अप्रैल से रियल ड्राइविंग इमिशन या आरडीई मानदंडों की शुरुआत के साथ ही, भारत में उत्सर्जन मानक सख्त हो गए है. इसके अनुसार कार निर्माताओं को अपने वाहनों के लिए रियल टाइम इमिशन डेटा उपलब्ध कराना आवशयक हो गया है.
इसके तहत निर्माताओं को सभी ब्रांडों को या तो अपडेट करने या उन्हें बंद करने के लिए कहा गया है. नए इमिशन मानकों के तहत कई कारें 01 अप्रैल से बंद हो गयी है.
The new Real Driving Emissions (RDE) norms have come into effect in India. How are these tests conducted and just what does it mean for you?
— Autocar India (@autocarindiamag) April 3, 2023
We answer all your key questions: https://t.co/go7aJLkRQu
बीएस-6 फेज 2 नॉर्म हुआ लागू:
देश में 1 अप्रैल से मौजूदा बीएस-6 (BS-6 Phase2) इमिशन नॉर्म का दूसरा फेज लागू हो गया है. इस नियम का पालन न करने वाली गाड़ियां 1 अप्रैल से चलन से बाहर हो गयी है. नए नियम का अनुपालन करने वाली गाड़ियां ही अब चलन में रहेंगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, होंडा, मारुति सुजुकी, हुंडई और महिंद्रा समेत कई कार कंपनियां अपने पुराने कार मॉडलों की बिक्री बंद कर सकती हैं. साथ ही इनके उत्पादन को भी बंद करने की खबर है.
यहां देखें बंद हुई करों की फुल लिस्ट:
निसान किक्स (Nissan Kicks): नए इमिशन मानकों के तहत, निसान किक्स को भी बंद माना जा रहा है. रेनॉल्ट डस्टर पहले से ही भारत में चलन के बाहर हो गयी है. निसान किक्स 9.49 लाख रुपये से शुरू होने वाली दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध थी.
होंडा सिटी 4th जनरेशन: होंडा ने हाल ही में भारतीय बाजार में पांचवीं पीढ़ी की कार को लांच किया है, जिस कारण चौथी पीढ़ी की कारों को बंद कर दिया जायेगा. नई सिटी कार को 11.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लांच किया गया है.
टाटा अल्ट्रोज़ डीजल: बंद होने वाली कारों में टाटा अल्ट्रोज़ का डीजल मॉडल भी शामिल है. अल्ट्रोज़ का 1.5-लीटर डीजल इंजन 88 hp और 200 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
होंडा डब्ल्यूआर-वी: इसे होंडा ने वर्ष 2017 में लांच किया था लेकिन इस मॉडल को भी नए इमिशन नॉर्म्स की वजह से मार्केट से हटाया जा रहा है. यह दो इंजन विकल्पों के साथ मार्किट में लांच हुई थी. साथ ही इसके अपग्रेडेड वर्जन के भी आने की उम्मीद कम है.
होंडा जैज: होंडा जैज को भी कम बिक्री की वजह से बाजार से मार्केट से हटा दिया गया है. Jazz 1.2-लीटर पेट्रोल द्वारा संचालित कार है जो 89 hp और 110 Nm के टार्क के साथ आती थी. इसकी शुरूआती कीमत 8.11 लाख रुपये से शुरू होकर 10.41 लाख रुपये तक थी.
महिंद्रा मराज़ो (Mahindra Marazzo): महिंद्रा मराज़ो भी नए नियमों के लागू होने के साथ ही बंद हो रही है. मराज़ो भी अच्छे रिव्यू के बावजूद काफी खराब प्रदर्शन कर रही थी. यह कार सात और आठ सीटों वाले बैठने की कॉन्फ़िगरेशन और तीन ट्रिम स्तरों के साथ उपलब्ध थी.
रेनॉल्ट क्विड: Renault की Kwid जो 800cc इंजन में उपलब्ध थी, यह भारत की सबसे सस्ती कारों में से एक थी जो अब चलन से बाहर हो गयी है. क्विड की एक्स-शोरूम कीमत 4.70 लाख रुपये थी, अब नए नियमों के अनुसार इसको भी चलन से बाहर समझा जा रहा है.
मारुति ऑल्टो 800: मारुति की फेमस, 800 को अप्रैल में बंद कर दिया गया है. ऑल्टो 800 की संख्या में लगातार वृद्धि हुई थी और हर महीने बिकने वाली शीर्ष 10 कारों में हर महीने शीर्ष स्थान हासिल किया था. ऑल्टो 800 के इंजन को अपग्रेड करने के अधिक लागत की वजह से इसको बंद करने का फैसला लिया गया है.
इसे भी पढ़ें:
IPL Points Table 2023: अपडेटेड आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल यहां देखें, ऑरेंज और पर्पल कैप लिस्ट
IPL 2023: कौन से क्रिकेटर IPL में सर्वाधिक बार 0-5 रन पर हुए हैं आउट? MI के साथ जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation