मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने एक अजीबोगरीब आईपीएल रिकॉर्ड की हाफ सेंचुरी लगा दी है. रोहित के पास आईपीएल में सर्वाधिक बार 0-5 रन पर आउट होने का रिकॉर्ड बना दिया है.
उनके बाद दिनेश कार्तिक 44 बार, 0-5 रन के बीच आउट हुए है. RCB के साथ खेले गए पहले मैच में मुंबई का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. RCB ने मुंबई को इस मैच में 08 विकेट से हरा दिया था.
For his well-executed innings of 73(43) and leading from the front, @faf1307 is the the Player of the Match 👌 @RCBTweets begin their season in style and with a win against #MI 👏🏻#TATAIPL | #RCBvMI pic.twitter.com/XTifvXArBk
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2023
सर्वाधिक बार 0-5 रन पर आउट होने वाले खिलाड़ी:
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा सर्वाधिक बार 0-5 रन पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए है. हिटमैन रोहित आईपीएल में अब तक 50 बार 0-5 रन पर आउट हुए हैं. इसके बाद दिनेश कार्तिक (44 बार) का नम्बर आता है.
इन दोनों के अलावा भारत के ही रॉबिन उथप्पा 41 बार 0-5 रन पर आउट हुए है. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर क्रिकेट से संन्यास ले चुके सुरेश रैना का नंबर आता है जो आईपीएल इतिहास में 40 बार 0-5 रन स्कोर के बीच आउट हुए है.
MI लगातार 11वें साल ओपनिंग मैच में हारा:
मुंबई इंडियंस के लिए इस आईपीएल की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, मुंबई इंडियंस को सीजन के पहले मैच में हार का मुहं देखना पड़ा.
मुंबई इंडियंस को लगातार 11वें सीज़न में अपने ओपनिंग मैच में हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी की टीम ने 2013 व 2021 में भी मुंबई की टीम को ओपनिंग मैच में हराया था.
वही केकेआर की टीम ने वर्ष 2014 व 2015 के आईपीएल सीजन में मुंबई की टीम को उसके ओपनिंग मैच में हराया था, इसके अलावा धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 2018 व 2020 में मुंबई को हराया था. अभी तक ऐसा रिकॉर्ड किसी भी आईपीएल टीम के पास नहीं है.
पहले मैच में मुंबई की करारी हार:
आईपीएल के इस सीजन का पांचवां मैच मुंबई और बेंगलुरु के बीच खेला गया, जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाये थे.
मुंबई की पारी के दौरान मुंबई के बल्लेबाज तिलक वर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया. तिलक ने शानदार 84 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 09 चौके और 4 शानदार छक्के लगाये.
इसके जवाब में बेंगलुरु ने शानदार शुरुआत करते हुए दो विकेट खोकर, लक्ष्य हासिल कर लिया. बेंगलुरु की ओर से किंग कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए नाबाद 82 रन बनाये.
कोहली का साथ बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने दिया और दोनों शानदार साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई, कप्तान फाफ ने भी अपनी हाफ सेंचुरी पूरी करते हुए शानदार 73 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 05 चौके और 6 छक्के लगाये.
इसे भी पढ़ें:
IPL Points Table 2023: अपडेटेड आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल यहां देखें, ऑरेंज और पर्पल कैप लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation