IPL 2023: आईपीएल 2023 की शानदार शुरुआत के बाद, अब इस सीजन रिकॉर्ड भी बनने शुरू हो गये है. दिल्ली कैपिटल्स के पेसर खलील अहमद आईपीएल इतिहस में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए मैच में खलील ने 2 विकेट हासिल करते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम दर्ज था.
35 आईपीएल मैचों में हासिल की उपलब्धि:
तेज गेंदबाज खलील अहमद ने यह उपलब्धि अपने 35वें आईपीएल मैच में हासिल की. अमित मिश्रा ने इससे पहले 37 आईपीएल मैचों में 50 विकेट लिए थे.
हालांकि लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा. के एल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ की टीम ने, दिल्ली की टीम को 50 रनों से हरा दिया था. इस सीजन, लखनऊ की टीम की यह पहली जीत थी.
आईपीएल में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय:
खिलाड़ी | मैच |
खलील अहमद | 35 |
अमित मिश्रा | 37 |
मोहित शर्मा | 39 |
यजुवेंद्र चहल | 40 |
संदीप शर्मा | 40 |
आर पी सिंह | 40 |
आईपीएल में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ी:
आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज, कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के नाम दर्ज है जिन्होंने केवल 27 आईपीएल मैचों में यह रिकॉर्ड हासिल किया था.
खिलाड़ी | मैच |
कागिसो रबाडा | 27 |
सुनील नरेन | 32 |
लसिथ मलिंगा | 32 |
इमरान ताहिर | 35 |
खलील अहमद | 35 |
मिशेल मैकक्लेनाघन | 36 |
T20 में 300 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने चहल:
राजस्थान रॉयल्स के ऑफ-स्पिनर युजवेंद्र चहल ने T20 में 300-विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गये है. हैदराबाद के साथ खेले गए सीजन के पहले मैच में चहल ने यह शानदार उपलब्धि हासिल की. उन्होंने इस मैच में हैरी ब्रूक का विकेट लेने के साथ ही अपने 300 T20 विकेट पूरे किये.
इस लिस्ट में उनके बाद भारत के अनुभवी ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम है, उन्होंने अभी तक 288 T20 विकेट लिए है. चहल ने 265 T20 मैचों में अपने 300 T20 विकेट पूरे किये है.
300 विकेट लेने वाले 8वें स्पिनर बने चहल:
चहल T20 फॉर्मेट में 300 विकेट लेने वाले दुनिया के 16वें गेंदबाज बन गए है, साथ ही वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 8वें स्पिनर भी बन गए है. भारत के अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला के नाम 276 विकेट दर्ज है.
हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में चहल ने 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किये थे, यह आईपीएल में पांचवां मौका था जब चहल ने 4 विकेट हासिल किये.
इसे भी पढ़ें:
IPL Points Table 2023: आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल, लेटेस्ट ऑरेंज और पर्पल कैप लिस्ट
Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 27 मार्च से 02 अप्रैल 2023- IPL 2023
Comments
All Comments (0)
Join the conversation